facebookmetapixel
Zepto IPO: SEBI में गोपनीय ड्राफ्ट फाइल, ₹11,000 करोड़ जुटाने की तैयारीFake rabies vaccine row: IIL का बयान- रैबीज वैक्सीन से डरने की जरूरत नहीं, फर्जी बैच हटाया गयाDelhi Weather Update: स्मॉग की चादर में लिपटी दिल्ली, सांस लेना हुआ मुश्किल; कई इलाकों में AQI 400 के पारअरावली की रक्षा पर सुप्रीम कोर्ट का एक्शन, 29 दिसंबर को सुनवाईYearender 2025: टैरिफ और वैश्विक दबाव के बीच भारत ने दिखाई ताकतक्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए जरूरी अपडेट! नए साल से होंगे कई बड़े बदलाव लागू, जानें डीटेल्सAadhaar यूजर्स के लिए सुरक्षा अपडेट! मिनटों में लगाएं बायोमेट्रिक लॉक और बचाएं पहचानFDI में नई छलांग की तैयारी, 2026 में टूट सकता है रिकॉर्ड!न्यू ईयर ईव पर ऑनलाइन फूड ऑर्डर पर संकट, डिलिवरी कर्मी हड़ताल परमहत्त्वपूर्ण खनिजों पर चीन का प्रभुत्व बना हुआ: WEF रिपोर्ट

आईपीएल की पिच पर बॉलीवुड चित

Last Updated- December 10, 2022 | 10:15 PM IST

मंदी से परेशान बॉलीवुड के लिए नया खतरा सामने आ गया है।
18 अप्रैल से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट की वजह से फिल्मों का प्रदर्शन टाला जा रहा है। खतरा भांपकर बड़े बैनर की फिल्मों के प्रदर्शन की तारीख तो पहले ही बदल दी गई थी, अब मझोले और कम बजट की 25 फिल्में भी उन्हीं के रास्ते पर कदम बढ़ाने जा रही हैं।
तकरीबन 150 से 180 करोड़ रुपये की कुल लागत से बन रही ये फिल्में अब अप्रैल या मई में नहीं बल्कि जून में ही थियेटरों में नजर आएंगी। दरअसल इन फिल्मों के निर्माताओं को डर सता रहा है कि आईपीएल की वजह से इनकी फिल्मों को अपेक्षित दर्शक नहीं मिल पाएंगे। ऐसे में छोटे बजट की फिल्मों के प्रचार पर 4 से 6 करोड़ रुपये का दाव लगाने के लिए सही वक्त नहीं है।
मझोले बजट की फिल्म बनाने वाली कंपनी परसेप्ट के प्रबंध निदेशक शैलेंद्र सिंह कहते हैं, ‘बाजार की हालात पहले ही अनिश्चित बनी हुई है। इसके चलते हमें अपनी योजनाएं फिर से बनानी पड़ रही हैं। इस वक्त फिल्म बनाने के लिए पैसा जुटाना मुश्किल हो गया है।’
लेकिन प्रीतीश नंदी की दूसरी फिल्म कंपनी गुरिल्ला फ्लिक्स से जुड़े फिल्मकार अरिंदम मित्रा कहते हैं, ‘यह सही है कि इस वक्त फिल्मों के प्रचार से कदम पीछे खींचे जा रहे हैं लेकिन आगे ऐसा नहीं रहने वाला है।’
यह बजट आम तौर पर छोटे बजट की फिल्में बनाने के लिए ही जाना जाता है और इनकी फिल्मों की रिलीज भी अब मई-जून के बाद ही ही होगी। कुछ निर्माता सीधे डीवीडी के जरिये ही फिल्म रिलीज करने पर भी गंभीरता से सोच रहे हैं।
‘भेजा फ्राई’ जैसी फिल्म बनाने वाले निर्माता सुनील दोषी कहते हैं, ‘पिछले आठ महीनों में फिल्मों के सैटेलाइट अधिकार अच्छी कीमत पर नहीं बिक पा रहे हैं। डीटीएच से भी मनमाफिक मुनाफा नहीं मिल रहा है। ऐसे में डीवीडी पर रिलीज करना बेहतर विकल्प साबित हो सकता है क्योंकि देश भर में 5 करोड़ से भी ज्यादा डीवीडी प्लेयर हैं।’
दोषी मनमोहन शेट्टी के बैनर वॉक वाटर के साथ मिलकर पांच फिल्में बना रहे हैं। लेकिन परसेप्ट के शैलेंद्र सिंह कहते हैं, ’35 करोड़ रुपये के बजट से बनने वाली हमारी फिल्म ‘8 बाय 10 तस्वीर’ पर काफी कुछ दांव पर लगा है। यह जरूर है कि मंदी की मार अब बॉलीवुड को अपनी चपेट में ले रही है।’
पर्दे पर अंधेरा
मंदी के बाद आईपीएल डरा रहा है बॉलीवुड को
150 से 170 करोड़ रुपये के बजट की 25 फिल्में अटकीं
प्रचार पर पैसा खर्च करने से कतरा रहे हैं प्रोडक्शन हाउस
डीवीडी पर फिल्म रिलीज करने की सोच रहे हैं कुछ निर्माता

First Published - March 31, 2009 | 8:11 PM IST

संबंधित पोस्ट