शाहरुख खान का नाम न केवल बॉलीवुड में बल्कि टेलीविजन में भी खूब बिकता है।
टैम के ताजा आंकड़ों से पता चलता है कि साल 2008 के दौरान टेलीविजन पर शाहरुख खान को सबसे ज्यादा विज्ञापन मिले हैं। दूसरे पायदान पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान एम एस धोनी हैं, जो शाहरुख खान से थोड़ा-बहुत ही पीछे हैं।
देश के एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के अनुसार वर्तमान में किंग खान करीब 39 विभिन्न ब्रांडों के साथ विज्ञापन कर रहे हैं। किंग खान जिन ब्रांडों के साथ काम कर रहे हैं उसमें मुख्य रूप से पेप्सी, हुंडई, एयरटेल, वीडियोकॉन, सन फिस्ट, टैग ह्यूअर, डिश टीवी और मयूर सूटिंग शामिल है।
इससे भी कहीं अधिक शाहरुख खान देश में किसी भी व्यक्ति के द्वारा आयोजित समारोह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 1-1.5 करोड़ रुपये लेते हैं। देश के एक सेलिब्रिटी मैनेजमेंट कंपनी पर्सेप्ट टैलेंट मैनेजमेंट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनीष पोरवाल ने बताया कि भारत में ब्रांड एंडोर्समेंट का कारोबार करीब 1,000 करोड़ रुपये का है, जिसमें इवेंट और स्टार की मौजूदगी पर होने वाले खर्चें भी शामिल है।
टैम द्वारा पेश की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2006 के मुकाबले वर्ष 2008 के दौरान टीवी पर दिखाई देने वाली उन हस्तियों की फेहरिस्त में शाहरुख खान और एम एस धोनी की रैंकिंग बढ़ गई है, जिनके पास सबसे अधिक विज्ञापनदाता हैं।
वर्ष 2006 में अमिताभ बच्चन, श्वेता तिवारी (प्रेरणा) और सचिन तेंडुलकर जहां पहले, तीसरे और पांचवे स्थान पर थे, अब वे सबसे अधिक विज्ञापनदाताओं के साथ शीर्ष पांच की सूची में शामिल नहीं हैं। आईपीएल के बाद शाहरुख खान ने हाल ही में लिंक पेन के लिए विज्ञापन में काम किया है। लिंक पेन ब्रांड पेन उद्योग की सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल है।
कंपनी ने शाहरुख खान को अपने लिए ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। साथ ही यह पहली बार है कि लिंक पेन ने किसी शख्सियत को अपने उत्पादों के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया है। लिंक पेन के प्रबंध निदेशक, दीपक जालान का कहना है, ‘शाहरुख खान ऐसे व्यक्ति हैं, जो स्टाइल, मनोरंजन और लोकप्रियता को दर्शाते हैं और ये मूल्य हमारे ब्रांड से बिलकुल मेल खाते हैं।
इसके अलावा शाहरुख सभी आयु वर्गों और देशों और वैश्विक दर्शकों में लोकप्रिय हैं, ठीक हमारे उत्पादों की तरह। और इसी वजह से वे हमारे ब्रांड के लिए उपयुक्त हैं।’ हैंड फोन जगत में शाहरुख खान नोकिया के ब्रांड एंबेसडर हैं।
नोकिया इंडिया के उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (बाजार) डी शिवकुमार का कहना है कि कंपनी की योजना भारत में बेचे जा चुके हैंडसेट के लिए हैंडसेट के ब्रांड एंबेसडर शाहरुख खान पर खास सामग्री उपलब्ध करने की है। नोकिया ने अपने एन96 फोन में पूरी ‘ओम शांति ओम’ फिल्म लोड की थी।
इसके अलावा कंपनी शाहरुख खान की फिल्मों की वीडियो क्लिप्स और संगीत को हैंडसेट में लोड करने की योजना पर भी काम कर रही है। शाहरुख खान ने कोलकाता में बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया था कि वे अपने बूते पर नोकिया के साथ गठजोड़ को आगे बढ़ा सकते हैं।
खान की ब्रांड एंडोर्समेंट की लंबी फेहरिस्त में कोलकाता की इमामी भी शामिल है। उद्योग जगत में बताया जाता है कि इमामी के साथ जुड़ने के लिए उन्हें हर साल 5 करोड़ रुपये दिया जाता है। कंपनी माधुरी दीक्षित, रवीना टंडन, सनी देओल और क्रिकेट खिलाड़ी कप्तान सौरव गांगुली के साथ अमिताभ बच्चन सरीखे सबसे अधिक सितारों को ब्रांड एंबेसडर बनाने के लिए जानी जाती है।
शाहरुख के इमामी विज्ञापन अभियान में च्यवनप्राश और सेहत से जुड़े कुछ दूसरे इमामी उत्पाद शामिल हैं। इमामी के कुल राजस्व में से आधे से भी अधिक हिस्सा कंपनी को उसके निजी हेल्थकेयर उत्पादों से हासिल होता है। इमामी की एंबेसडर फेहरिस्त में अमिताभ बच्चन भी हैं जो इसके प्रमुख ब्रांड एंबेसडर हैं, जबकि इमामी के फास्ट रिलीफ और इमामी नवरत्तन तेल के लिए उन्हें एंबेसडर बनाया गया था।
बच्चन को इसके लिए सालाना 10 से 12 करोड़ रुपये दिए जाते हैं। एक साल पहले तक बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान, अक्षय कुमार और आमिर खान के बीच का अंतर काफी बड़ा था। हालांकि आज अक्षय ऐसे अभिनेता हैं, जिन्हें सबसे ज्यादा रकम का भुगतान किया गया है।
हाल में उन्हें एक फिल्म के लिए 17 करोड़ रुपये दिए गए, जबकि आमिर खान ब्रांड एंडोर्समेंट के लिहाज से सबसे महंगे अभिनेता हैं। उन्हें तीन विज्ञापनों, जिनमें टाटा स्काई, सैमसंग मोबाइल्स और पार्ले मोनैको बिस्कुट शामिल है कि लिए सालाना 12 से 15 करोड़ रुपये मिले हैं।
कार्यक्रमों की बात करें तो शाहरुख को मुंबई के बिल्डर कांति गोवानी के भतीजे की शादी में 20 मिनट के प्रदर्शन के लिए लगभग 2 करोड़ रुपये दिए जा सकते हैं। इस्पात की दुनिया के बादशाह लक्ष्मी मित्तल की बेटी की शादी में अपने प्रदर्शन के लिए इन्हें 1.5 करोड़ रुपये दिए गए।
जीएस एंटरटेंनमेंट गोवानी परिवार का विवाह कार्यक्रम संभाल रही यह इवेंट मैनेजमेंट कंपनी, के एक सूत्र का कहना है कि शाहरुख 12 करोड़ रुपये में तीन दिन के लिए उपलब्ध हो सकते हैं। इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों के मुताबिक अक्षय कुमार किसी भी कार्यक्रम में जाने के लिए 1.25 करोड़ रुपये लेते हैं, जबकि सलमान खान इसके लिए 1 करोड़ रुपये और गोविंदा 70 लाख रुपये लेते हैं।
