facebookmetapixel
Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत, गुरुवार को कैसी रहेगी बाजार की चाल ?27% मार्केट वैल्यू गायब! आखिर TCS को क्या हो गया?कृषि को लाभदायक बिजनेस बनाने के लिए ज्यादा ऑटोमेशन की आवश्यकताQ2 Results: टाटा स्टील के मुनाफे में 272% की उछाल, जानें स्पाइसजेट और अशोक लीलैंड समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्टसेबी में बड़े बदलाव की तैयारी: हितों के टकराव और खुलासे के नियम होंगे कड़े, अधिकारियों को बतानी होगी संप​त्ति!Editorial: आरबीआई बॉन्ड यील्ड को लेकर सतर्कनिर्यातकों को मिली बड़ी राहत, कैबिनेट ने ₹45,060 करोड़ की दो योजनाओं को दी मंजूरीसीतारमण का आठवां बजट राजकोषीय अनुशासन से समझौता नहीं कर सकताटाटा मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल कंपनी की बीएसई पर हुई लिस्टिंग, न्यू एनर्जी और इलेक्ट्रिफिकेशन पर फोकसग्लोबल एआई और सेमीकंडक्टर शेयरों में बुलबुले का खतरा, निवेशकों की नजर अब भारत पर

‘भूल भुलैया 2’ ने बॉलीवुड को भंवर से निकाला

Last Updated- December 11, 2022 | 6:32 PM IST

दक्षिण भारत की फिल्मों के उभार और खराब प्रदर्शन वाले महीने के बाद हिंदी फिल्म उद्योग यानी बॉलीवुड एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा कायम करने की कोशिश में है। ‘भूल भुलैया 2’ 20 मई को रिलीज़ हुई थी और इसकी वजह से इस सप्ताह बॉक्स ऑफिस की कमाई 150 करोड़ रुपये के स्तर तक पहुंच सकती है। फिल्म वितरकों और सिनेमाघर के मालिकों ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया कि कार्तिक आर्यन की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म के हाल ही में फिल्मों के फ्लॉप होने का सिलसिला तोड़ने की उम्मीद है।
जॉन अब्राहम अभिनीत फिल्म, ‘अटैक’, कृति सैनन और अक्षय कुमार की फिल्म, ‘बच्चन पांडेय’, टाइगर श्रॉफ की ‘हीरोपंती 2’, अजय देवगन और अमिताभ बच्चन की ‘रनवे 34’, रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’, आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘अनेक’ और कंगना रनौत की फिल्म ‘धाकड़’ अप्रैल-मई के महीने में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह आ गिरीं।
बॉलीवुड की आखिरी ब्लॉकबस्टर फिल्म नवंबर में आई थी जब अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 200 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके बाद फरवरी-मार्च में गंगूबाई काठियावाड़ी और कश्मीर फाइल्स का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन जबरदस्त रहा।
दक्षिण भारत की फिल्मों, ‘पुष्पाः दि राइज’, ‘आरआरआर’ और ‘केजीएफः चैप्टर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धूम मचाई और ये सभी फिल्में हिंदी में डब की गईं। विशेषज्ञों का कहना है कि ये फिल्में दिसंबर और मई के मध्य में रिलीज हुईं और इन्होंने इस अवधि के दौरान हिंदी सिनेमा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में करीब 800 करोड़ रुपये का योगदान दिया।
हालांकि ‘भूल-भुलैया 2’ के कारण बॉलीवुड के रुझान में बदलाव आ सकता है क्योंकि इस साल जून और दिसंबर के बीच कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं। आइनॉक्स लीजर के मुख्य प्रोग्रामिंग अधिकारी राजेंद्र सिंह जयाला कहते, ‘अगले छह महीने तक अच्छी फिल्में पाइपलाइन में हैं। अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’, आमिर खान अभिनीत ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर काफी चर्चा चल रही है और इनके बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदें हैं। इससे बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन में मदद मिलनी चाहिए।’
‘सम्राट पृथ्वीराज’ 3 जून को रिलीज की जाएगी जबकि हॉलीवुड की हिट फिल्म, फॉरेस्ट गम्प (1994) की हिंदी रिमेक, ‘लाल सिंह चड्ढा’ 11 अगस्त को थियेटर में रिलीज की जाएगी।
इसके अलावा बॉलीवुड कई मनोरंजक फिल्मों की पेशकश करने वाला है। इसमें 24 जून को रिलीज होने वाली वरुण धवन अभिनीत कॉमेडी फिल्म, ‘जुग जुग जियो’शामिल है। वहीं ऐक्शन ड्रामा ‘शमशेरा’ 22 जुलाई को रिलीज हो सकती है जिसमें रणवीर कपूर और संजय दत्त अदाकारी करते हुए नजर आएंगे। वहीं रणवीर और आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ 9 सितंबर को रिलीज होगी। वहीं तमिल की ऐक्शन फिल्म ‘विक्रम वेधा’ की रिमेक फिल्म 30 सितंबर को रिलीज होगी जिसमें ह्रतिक रोशन अपनी अदाकारी का जौहर दिखाएंगे।
मल्टीप्लेक्स चेन कॉर्निवल सिनेमाज के उपाध्यक्ष (प्रोग्रामिंग) राहुल कदबेत का कहना है, ‘2022 की पहली छमाही में कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर सहित कई कारक काम कर रहे थे। हिंदी की रिलीज होने वाली फिल्में, दक्षिण की एक्शन और मनोरंजक फिल्मों का मुकाबला करने के लिए तैयार नहीं थीं। हालांकि दूसरी छमाही में अच्छी फिल्में रिलीज होंगी जिसकी वजह से दर्शक सिनेमाघरों में वापस आएंगे।’
मुंबई की फिल्म वितरक कंपनी श्रृंगार फिल्म्स के अध्यक्ष श्याम श्रॉफ को हाल के महीने में एक के बाद एक फिल्में फ्लॉप होने के बाद उम्मीद दिखी है। श्रॉफ का कहना है, ‘देश के बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड अहम तरीके से योगदान देता है लेकिन हाल के महीने में इसका प्रदर्शन खराब रहा है और यह चिंता की बात है। फिल्म वितरकों और निर्माताओं को अब निश्चित तौर पर राहत महसूस हो रही होगी और यह रुझान बॉलीवुड को बदल रहा है।’
मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने हाल में कहा था कि उसे उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2022-23 (वित्त वर्ष 2023) उद्योग के लिए सकारात्मक रुझान के साथ खत्म होगा क्योंकि मांग में तेजी आएगी। वहीं इस साल कमाई के रुझान में तेजी के लिए दक्षिण भारत की फिल्में और हॉलीवुड दोनों जिम्मेदार हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि बॉलीवुड के बेहतर प्रदर्शन की वजह से उद्योग का प्रदर्शन वित्त वर्ष 2023 में अच्छा होगा।

First Published - June 2, 2022 | 1:12 AM IST

संबंधित पोस्ट