एक ओर जहां मंदी के हालात में कइयों की कमर टूट रही है, वहीं वैल्यू-एडेड सर्विसेज (वैस) मुहैया कराने वाली कंपनियों और मोबाइल ऑपरेटरों की चांदी हो रही है।
मंदी की अनिश्चितता के बीच ज्योतिष सेवाओं ने ग्राहकों को खुब लुभाया है और यही वजह है कि ये खिलाड़ी इस मौके का भरपूर फायदा उठा रहे हैं।
एयरटेल, मोबाइल सर्विसेज के मुख्य कार्याधिकारी रघुनाथ माधव ने बताया, ‘हालांकि शादी, स्वास्थ्य, धन आदि के बारे में पूछताछ सामान्य रूप से जारी है लेकिन नौकरी की सुरक्षा, प्रमोशन आदि से जुड़े सवालों में के बारे में किए जाने वाले प्रश्नों में बढ़ोतरी देखने को मिली है।’
एक ओर जहां ज्योतिष सेवा लेने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, वहीं दूसरी ओर उन सेवाओं के इस्तेमाल करने के समय में भी इजाफा देखने को मिल रहा है। एयरटेल अपने उपभोक्ताओं को रोजाना राशिफल, ज्योतिषी से बातचीत करने और ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए एसएमएस अलर्ट भेजती है।
लूप मोबाइल इंडिया के वैस और डिवाइस हेड संजय पसारी ने बताया, ‘पिछले एक महीने के दौरान हम लोगों ने देखा है कि हमारी मंत्राञ्चकैफे और एस्ट्रोलॉजी लाइव सर्विसेज का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। यही नहीं इसके साथ ही उपभोक्ताओं द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले समय में भी इजाफा देखने को मिला है।
यहां आने वाले ज्यादातर उपभोक्ता नौकरी जाने, प्रमोशन, कैरियर की संभावनाओं आदि से संबंधित प्रश्नों के बारे में ज्यादा जानकारी हासिल कर रहे हैं।’ मंत्राञ्चकैफे की सदस्यता शुल्क 30 रुपये प्रतिमाह है और कीमत 1 रुपये प्रति मिनट है और जबकि एस्ट्रोलॉजी लाइव की कीमत 6 रुपये प्रति मिनट है।
आईएमआईमोबाइल, ग्लोबल, कंटेट ऑपरेशन के उपाध्यक्ष माधवन अय्यर ने बताया, ‘पिछले दो महीने में हम लोगों को ज्योतिष सेवाओं की सदस्यता में 300 फीसदी बढ़ोतरी देखने को मिली है।’ आईएमआईमोबाइल अपने उपभोक्ताओं को पंचाग की सुविधाएं भी मुहैया करती है और साथ ही कुछ अन्य ज्योतिष संबंधी सेवाएं भी उपलब्ध कराती है।
एस्ट्रोयोगी डॉट कॉम भी इस बात को स्वीकार करती है कि इसी दौरान उनके ट्रैफिक में भी उल्लेखनीय वृध्दि देखने को मिली थी। ज्योतिष से जुड़े प्रश्नों को जानने के लिए ज्यादातर भीड़ युवाओं की होती है। ये युवा मुख्य रूप से आईटी पेशेवर या फिर बी-स्कूल स्नातक हैं। इनका प्रश्न विशेष कर नौकरी और भविष्य की संभावनाओं से जुड़ा होता है।
एस्ट्रोयोगी डॉट कॉम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मीना कुमारी ने बताया, ‘पिछले दो महीनों के दौरान रोजाना प्राप्त किए जाने वाले प्रश्नों में 20 फीसदी प्रश्न नौकरी की संभावनाओं और कैरियर से जुड़ी समस्याओं से होती हैं।’
