facebookmetapixel
इन 11 IPOs में Mutual Funds ने झोंके ₹8,752 करोड़; स्मॉल-कैप की ग्रोथ पोटेंशियल पर भरोसा बरकरारPM Kisan Yojana: e-KYC अपडेट न कराने पर रुक सकती है 21वीं किस्त, जानें कैसे करें चेक और सुधारDelhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण ने पकड़ा जोर, अस्पतालों में सांस की बीमारियों के मरीजों की बाढ़CBDT ने ITR रिफंड में सुधार के लिए नए नियम जारी किए हैं, टैक्सपेयर्स के लिए इसका क्या मतलब है?जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा बड़ा जाल फरीदाबाद में धराशायी, 360 किलो RDX के साथ 5 लोग गिरफ्तारHaldiram’s की नजर इस अमेरिकी सैंडविच ब्रांड पर, Subway और Tim Hortons को टक्कर देने की तैयारीसोने के 67% रिटर्न ने उड़ा दिए होश! राधिका गुप्ता बोलीं, लोग समझ नहीं रहे असली खेलIndusInd Bank ने अमिताभ कुमार सिंह को CHRO नियुक्त कियाहाई से 40% नीचे मिल रहा कंस्ट्रक्शन कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- वैल्यूएशन सस्ता; 35% तक रिटर्न का मौकात्योहारी सीजन में दिखा खरीदारी का स्मार्ट तरीका! इंस्टेंट डिजिटल लोन बना लोगों की पहली पसंद

ऐपल का भारत में उत्पादन पर जोर

Last Updated- December 12, 2022 | 7:18 AM IST

ऐपल इंक जल्द ही भारत में आईफोन 12 का उत्पादन शुरू करेगी जो उसका सबसे नया मॉडल है। कंपनी ने इसके वैश्विक लॉन्च के कुछ सप्ताह बाद पिछले साल 30 अक्टूबर को भारत में इसे लॉन्च किया था।
सूत्रों के अनुसार, आईफोन 12 का उत्पादन तमिलनाडु के फॉक्सकॉन संयंत्र में होगा। इस संयंत्र में घरेलू बाजार के साथ-साथ निर्यात बाजार के लिए आईफोन 12 का उत्पादन किया जाएगा। इसी संयंत्र में आईफोन एक्सआर और आईफोन 11 का भी उत्पादन किया जाता है जो भारत में सबसे अधिक बिकने वाला आईफोन मॉडल है।
ऐपल इंडिया के प्रवक्ता ने इस बाबत जानकारी के लिए पूछे गए सवालों का कोई जवाब नहीं दिया।
ऐपल ने भारत में अपने स्मार्टफोन के उत्पादन के लिए तीन वैश्विक वेंडरों के साथ करार किया है जिनमें फॉक्सकॉन, पेगाट्रॉन और विस्ट्रॉन शामिल हैं। कंपनी इन अनुबंध आधारित विनिर्माताओं के जरिये भारत में उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत अपने स्मार्टफोन का उत्पादन करेगी। कंपनी भारत में विनिर्मित आईफोन का कई देशों को निर्यात भी करेगी।
फिलहाल भारत में विस्ट्रॉन और फॉक्सकॉन परिचालन में हैं जबकि सूत्रों के अनुसार पेगाट्रॉन का संयंत्र अगले साल के मध्य तक चालू होने की उम्मीद है। विश्लेषकों के अनुसार, ऐपल इंक चीन से अपनी करीब 7 से 10 फीसदी क्षमता को भारत में स्थानांतरित होने की उम्मीद है।
कंपनी को दिसंबर और जनवरी में अपने विस्ट्रॉन संयंत्र में श्रमिक समस्याओं का सामना करना पड़ा जिससे संयंत्र में उत्पादन पर असर पड़ा है। विस्ट्रॉन संयंत्र में ऐपल एसई 2000 का का उत्पादन चल रहा था जिसे अप्रैल 2020 में वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया गया था। विश्लेषकों का कहना है कि इस संयंत्र में ऐपल आईफोन 12 मिनी का भी उत्पादन होना था लेकिन अभी इस संबंध में कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस उत्पाद की मांग काफी सीमित रही है।
ऐपल इंक के सीईओ टिम कुक भारतीय बाजार को लेकर काफी उत्साहित रहे हैं। उन्होंने 28 जनवरी को दिसंबर तिमाही के दौरान ऐपल इंडिया के प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए कहा था, ‘भारत उन बाजारों में शामिल है जहां हमारी हिस्सेदारी काफी कम है। एक साल पहले की तिमाही के दौरान इसमें सुधार हुआ था। उस दौरान हमारा कारोबार दोगुना हो गया था। इसलिए हम उसे देखकर काफी अच्छा लगता है। हम इस क्षेत्र में कई चीजें कर रहे हैं। उदाहरण के लिए, हमने ऑनलाइन स्टोर शुरू किया और पिछली तिमाही ऑनलाइन स्टोर की पूरी तिमाही थी।’
उद्योग के आकलन के अनुसार, ऐपल ने अक्टूबर 2019 से सितंबर 2020 के दौरान 18 लाख स्मार्टफोन की बिक्री की थी। हालांकि दिसंबर 2020 में समाप्त तिमाही के दौरान भारत में उसने 10 लाख से अधिक स्मार्टफोन की बिक्री की।
ऐपल आईफोन 12 को 64 जीबी मेमोरी के साथ 76,400 रुपये और 128 जीबी मेमोरी के साथ लगभग 83,400  रुपये में उतारा गया है। चूंकि इसका आयात किया जाता है और इसलिए इसमें जीएसटी के अलावा 32 फीसदी का मूल सीमा शुल्क भी शामिल है। विशेषज्ञों का कहना है कि देश में उत्पादन शुरू होने के कारण कीमत में अचानक गिरावट नहीं आएगी लेकिन देश में पर्याप्त क्षमता तैयार होने के बाद कीमत घट सकती है।

First Published - March 8, 2021 | 11:53 PM IST

संबंधित पोस्ट