फिल्म कारोबार के विश्लेषक 83 के वर्ष 2021 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर रहने का अनुमान जता रहे हैं। यह फिल्म 5,512 स्क्रीन पर रिलीज होने जा रही है और वितरक अब भी और स्क्रीनों पर रिलीज करने के लिए बातचीत कर रहे हैं। 83 गुरुवार को 80 देशों में 1,512 स्क्रीन पर रिलीज की गई। शुक्रवार को यह भारत में हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ समेत पांच भाषाओं में 4,000 स्क्रीन पर 2डी और 3डी दोनों में दिखाई जाएगी।
तीसरी लहर का खतरा मंडराने और बहुत से राज्यों के क्षमता के प्रतिबंध दोबारा लगाने की योजना बनाने के बावजूद इतनी स्क्रीन की संख्या बड़ी रिलीज को दिखाती है। वितरक आखिरी मौके तक और स्क्रीनों से करार के लिए बातचीत कर रहे हैं, खास तौर पर इसलिए क्योंकि स्पाइडरमैन और पुष्पा ने अपने पहले हफ्ते में अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन 83 पहले ही सूर्यवंशी से ज्यादा बड़ी रिलीज है, जो इस साल 3,519 स्क्रीनों पर दिखाई गई थी।
विदेशी बाजार केे लिहाज से 83 अब तक किसी बॉलीवुड फिल्म की सबसे बड़ी वैश्विक रिलीज है। यह अक्षय कुमार अभिनीत सूर्यवंशी का रिकॉर्ड तोडऩे जा रही है। सूर्यवंशी 2021 की ऐसी पहली फिल्म थी, जिसे महाराष्ट्र और मुंबई में सिनेमाघरों के महीनों बंद रहने और 50 फीसदी क्षमता पर खुलने के बाद रिलीज किया गया था। इस फिल्म को 66 देशों में 1,300 स्क्रीन पर दिखाया गया था।
83 की योजना चार साल पहले बनी थी और यह अप्रैल 2020 में रिलीज होनी थी। इसमें रणवीर सिंह क्रिकेटर और कप्तान कपिल देव की भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म भारतीय क्रिकेट टीम की यात्रा बताती है, जिसे टूर्नामेंट में कमजोर माना जा रहा था मगर उसने वेस्टइंडीज जैसी प्रबल दावेदार को पछाड़कर भारत को पहला विश्व कप जिता दिया। इसने क्रिकेट के इतिहास में भारत का स्थान बदल दिया।
रिलायंस एंटरटेनमेंट, दीपिका पडुकोणे और साजिद नडियादवाला की अगुआई में निर्माताओं ने पहले इसे ओटीटी प्लेटफॉर्मों को बेचने के बजाय रिलीज टालने का मुश्किल फैसला लिया था। हालांकि इस देरी के कारण ब्याज लागत और प्रचार एवं विपणन खर्च से फिल्म का बजट बढ़कर करीब 270 से 280 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
रिलायंस एंटरटेनमेंट के पूर्व सीईओ शिवाशिष सरकार को फिल्म से बहुत उम्मीद हैं। उन्होंने कहा, ‘हमारा अनुमान है कि फिल्म की पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाई 20 से 25 करोड़ रुपये रहेगी। हम विदेश में भी अच्छी कमाई होने की उम्मीद कर रहे हैं। यह वैश्विक बाजारों में किसी हिंदी फिल्म की सबसे बड़ी रिलीज है। प्री-बुकिंग को अच्छी प्रतिक्रि या मिली है।’
इस प्रॉडक्शन हाउस के सूत्रों के मुताबिक उम्मीद है कि फिल्म की घरेलू बॉक्स ऑफिस कमाई करीब 250 करोड़ रुपये रहेगी, जो सूर्यवंशी की कमाई 196 करोड़ रुपये से अधिक है। उन्होंने विदेशी बॉक्स ऑफिस कमाई भी करीब 80 से 100 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद जताई।
कारोबार विश्लेषक कोमल नाहटा कहा कि घरेलू बॉक्स ऑफिस कमाई के लक्ष्य को हासिल करना आसान रहने की उम्मीद है। नाहटा ने कहा, ‘उन्होंने महामारी से काफी पहले स्ट्रीमिंग अधिकारों के लिए नेटफ्लिक्स और टीवी के लिए डिज्नी से बातचीत कर ली थी और मुझे भरोसा है कि अब उन्हें 25 फीसदी ज्यादा पैसा मिल सकता है। कुछ चीजों को लेकर फिर से सौदेबाजी की जा रही है।’
यह फिल्म के कुल मुनाफे के लिए अहम होगा। कारोबार विश्लेषकों का कहना है कि महामारी की वजह से इन अधिकारों के नियम बदल गए हैं। वह कहते हैं कि पहले फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के 8 हफ्ते बाद ओटीटी प्लेटफॉर्मों पर आने का अनुबंध होता था। लेकिन महामारी के कारण 31 मार्च 2022 तक यह अवधि चार सप्ताह हो गई है। कुल मिलाकर कीमतों को लेकर सौदेबाजी करने की जरूरत होती है।
फिल्म प्रदर्शनी उद्योग को बड़ी उम्मीद हैं। अगले पांच महीनों में 25 बड़ी फिल्में आने को तैयार हैं, जिनकी कुल लागत 2,000 करोड़ रुपये है। ऐसे में इस उद्योग को उम्मीद है कि वह कैलेंडर वर्ष 2022 में 2019 जितनी कमाई (11,500 करोड़ रुपये) कर पाएगा। लेकिन कोविड-19 को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है, इसलिए विश्लेषकों का कहना है कि तीसरी लहर के आसार की वजह से इस बारे में दोबारा आकलन करना पड़ सकता है।
