facebookmetapixel
सिगरेट पर एडिशनल एक्साइज ड्यूटी, 10% तक टूट ITC और गोडफ्रे फिलिप्स के शेयर; 1 फरवरी से लागू होंगे नियमहोटलों को एयरलाइंस की तरह अपनाना चाहिए डायनेमिक प्राइसिंग मॉडल: दीक्षा सूरीRBI की वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट, क्रिप्टो पर सतर्कता; CBDC को बढ़ावाउभरते आर्थिक दबाव के बीच भारतीय परिवारों का ऋण बढ़ा, पांच साल के औसत से ऊपरनया साल 2026 लाया बड़े नीतिगत बदलाव, कर सुधार और नई आर्थिक व्यवस्थाएंसरकार ने 4,531 करोड़ रुपये की बाजार पहुंच समर्थन योजना शुरू कीअनिश्चित माहौल में सतर्कता नहीं, साहस से ही आगे बढ़ा जा सकता है: टाटा चेयरमैनपुरानी EV की कीमत को लेकर चिंता होगी कम, कंपनियां ला रही बायबैक गारंटीऑटो PLI योजना का बढ़ेगा दायरा, FY27 से 8 और कंपनियों को मिलेगा प्रोत्साहनLPG Price Hike: नए साल की शुरुआत में महंगाई का झटका, LPG सिलेंडर ₹111 हुआ महंगा

5जी के आधार मूल्य को मंजूरी

Last Updated- December 11, 2022 | 6:16 PM IST

मंत्रिमंडल ने आगे होने वाली नीलामी के लिए 5जी स्पेक्ट्रम की आधार कीमत को आज मंजूरी दे दी। 3.5 गीगाहर्ट्ज बैंड (3300-3,670) में 20 साल के लिए 317 करोड़ रुपये प्रति मेगाहर्ट्ज कीमत रखी गई है। यह वर्ष 2018 में ट्राई की तरफ से जिस आधार कीमत की सिफारिश की गई थी, उससे 36 फीसदी कम है। इसके साथ ही जुलाई के अंत में स्पेक्ट्रम की नीलामी का रास्ता साफ हो गया है।
लेकिन मं​त्रिमंडल ने दूरसंचार कंपनियों के लिए चुनौती पैदा करते हुए उद्यमों को ‘कैप्टिव प्राइवेट नेटवर्क’ चलाने की मंजूरी दे दी है, जिन्हें दूरसंचार विभाग से सीधे स्पेक्ट्रम का आवंटन होगा। उन्हें दूरसंचार सेवा प्रदाताओं से स्पेक्ट्रम लेने मगर खुद नेटवर्क चलाने की मंजूरी दे दी गई है। इन दोनों मुद्दों पर पहले दूरसंचार विभाग को आपत्ति थी।
दूरसंचार कंपनियों ने अपने संगठन सीओएआई के जरिये इस कदम का कड़ा विरोध किया है। उन्होंने संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव को एक पत्र लिखकर कहा है कि ऐसे कदम से उनके लिए 5जी अव्यावहारिक हो जाएगा और दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को 5जी नेटवर्क शुरू करने की कोई जरूरत नहीं होगी। बहरहाल संगठन ने कोई बयान जारी नहीं किया है। इसके साथ ही दूरसंचार विभाग ने आज आवेदन आमंत्रित करने का नोटिस जारी  कर दिया। इसमें नीलामी की विस्तृत समय सारणी दी गई है। आवेदन जमा कराने की अंतिम तारीख 8 जुलाई होगी, बोलीदाताओं की सूची की घोषणा 20 जुलाई को होगी और नीलामी 26 जुलाई से शुरू होगी। दूरसंचार उपकरण बनाने वाली कंपनियों का कहना है कि अगर वर्ष के अंत से मार्च 2023 के बीच कुछ शहरों में सीमित 5जी सेवाएं शुरू करने के लिए जुलाई में ऑर्डर दिए जाते हैं तो वे इसके लिए तैयार हैं।  
सरकार ने इस बारे में कैबिनेट का निर्णय मंगलवार को प्रेस ब्रीफिंग में नहीं बताया था। उसके बजाय आज एक प्रेस नोट के जरिये निर्णय की घोषणा की गई। अब स्पेक्ट्रम का भुगतान 20 समान किस्तों के जरिये हर साल किया जा सकता है। इन किस्तों का भुगतान वर्ष की शुरुआत में करना होगा। इससे दूरसंचार कंपनियों की नकदी आवक से संबंधित दिक्कतों का काफी हद तक समाधान हो गया है। बोलीदाताओं को 10 साल बाद स्पेक्ट्रम वापस करने का विकल्प भी दिया गया है, जिसके बाद उन्हें बाकी किस्तें नहीं चुकानी होंगी।  कैबिनेट ने 5जी स्पेक्ट्रम के 600, 700, 800, 900, 1800, 2100, 2300 जैसे विभिन्न फ्रीक्वेंसी बैंड में 72 गीगाहर्ट्ज बैंड की बिक्री को भी मंजूरी दे दी। कैबिनेट ने 5जी की शुरुआत को साकार करने के लिए दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को बैकहॉल के लिए ई बैंड में 250-250 मेगाहर्ट्ज के दो कैरियर आवंटित किए हैं।  यह कदम बहुत महत्त्वपूर्ण है क्यों​कि देश में केवल 40 फीसदी टावरों के ​लिए फाइबर बैकहॉल उपलब्ध है।
कैबिनेट ने नीति आयोग और दूरसंचार कंपनियों के कहने के बावजूद स्पेक्ट्रम की आधार कीमत नहीं घटाने के डीसीसी के फैसले को औपचारिक रूप से दिया। दूरसंचार कंपनियां चाहती थीं ​कि ट्राई की 2018 की सिफारिशों की तुलना में आधार कीमत 50 से 90 फीसदी घटाई जाए। कैबिनेट ने विवादास्पद कैप्टिव रिमोट वायरलेस ​प्राइवेट ​नेटवर्क स्थापित करने की भी मंजूरी दे दी। यह कदम टाटा कम्युनिकेशंस, आईटीसी और ब्रॉडबैंड इंडिया फोरम के सदस्यों जैसी गैर-मोबाइल सेवा कंपनियों के लिए बड़ी जीत है।  ब्रॉडबैंड इंडिया फोरम के सदस्यों में फेसबुक, गूगल और एमेजॉन आदि शामिल हैं। इन गैर-मोबाइल कंपनियों ने कैप्टिव रिमोट वायरलेस ​प्राइवेट ​नेटवर्क स्थापित करने को मंजूरी मांगी थी। तमाम देशों में ऐसा पहले ही हो रहा है।

First Published - June 16, 2022 | 12:33 AM IST

संबंधित पोस्ट