आईआरसीटीसी ने ग्राहकों के डेटा बेचने की योजना को लिया वापस

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 4:16 PM IST

रेलवे में खानपान और टिकट सेवा उपलब्ध कराने वाली कंपनी आईआरसीटीसी ने अपने यात्री और माल ढुलाई ग्राहकों के डेटा को बेचने की योजना पर रोक लगा दी है। अपने ग्राहकों की गोपनीयता को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। 
आईआरसीटीसी ने शुक्रवार को सूचना प्रौद्योगिकी पर संसद की स्थायी समिति को बताया कि इस योजना को वापस ले लिया गया है।
इस समिति के अध्यक्ष कांग्रेस नेता शशि थरूर हैं। 

आईआरसीटीसी की प्रबंध निदेशक और चेयरपर्सन रजनी हसीजा अन्य अधिकारियों के साथ समिति के सामने पेश हुईं। आईआरसीटीसी के एक अधिकारी ने समिति को बताया, ‘आईआरसीटीसी ने डेटा संरक्षण विधेयक को मंजूरी न मिलने के चलते निविदा वापस ले ली है।’
समिति की सुनवाई से पहले शुक्रवार को आईआरसीटीसी की वार्षिक आम बैठक में निविदा वापस लेने के बारे में फैसला किया गया। 

आईआरसीटीसी के 10 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ता हैं, जिसमें से 7.5 करोड़ सक्रिय उपयोगकर्ता हैं। आईआरसीटीसी ने यात्रियों एवं माल उपभोक्ता आंकड़ों के मौद्रिकरण के लिये एक सलाहकार नियुक्त करने को लेकर निविदा जारी की थी। ताकि 1,000 करोड़ रुपये तक राजस्व जुटाया जा सके।
आईआरसीटीसी के निविदा दस्तावेज के अनुसार, जिन आंकड़ों का अध्ययन किया जाएगा। उनमें विभिन्न सार्वजनिक एप्लीकेशन द्वारा दर्ज सूचनाएं शामिल हैं। इस सूचनाओं में नाम, आयु, मोबाइल नंबर, पता, ईमेल आईडी, यात्रा की श्रेणी, भुगतान का प्रारूप, लॉगइन, पासवर्ड आदि का ब्योरा शामिल था। 

First Published : August 26, 2022 | 9:02 PM IST