facebookmetapixel
Economic Survey 2026: 10 साल में SIP निवेश 7 गुना उछला, घरेलू बचत का रुख बैंक जमा से म्युचुअल फंड की ओरट्रंप का बड़ा दांव: केविन वॉर्श बनेंगे नए फेड चेयरमैन, जेरोम पॉवेल की जगह संभालेंगे अमेरिकी अर्थव्यवस्थासुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: मासिक धर्म स्वच्छता अब अनुच्छेद 21 के तहत जीवन का मौलिक अधिकारGold–Silver Price Crash: क्या 1980 जैसा होगा चांदी का हाल? 1 दिन में भाव ₹88,000 लुढ़के; निवेशक आगे खरीदें या बेचेंBajaj Auto Q3 Results: मुनाफा 10% उछलकर ₹2,749 करोड़ के पार, कमाई में भी जबरदस्त इजाफाUPI से गलत अकाउंट में भेज दिए पैसे? घबराएं नहीं, इन तरीकों से वापस मिल सकती है रकम!Budget 2026: राजकोषीय घाटे से आगे बढ़कर कर्ज पर नजर, डेट-टू-जीडीपी रेश्यो बनेगा नया पैमानासावधान! पुरानी इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर हो रही बड़ी ठगी, ‘रिफंड’ के कॉल आए तो हो जाएं सचेत₹190 तक जाएगा अदाणी का यह शेयर, 40% उछल सकता है दाम; 150 रुपये से कम है शेयर भाव‘सिल्वर बेचना होगी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल’, रिच डैड पुअर डैड के लेखक कियोसाकी ने ऐसा क्यों कहा?

SAIL से बड़े ऑर्डर और नई डील के दम पर इस Railway Stock ने लगाई छलांग, शेयर पर रखें नजर

ये उछाल SAIL (स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड) के भिलाई स्टील प्लांट से ₹69.78 करोड़ का वर्क ऑर्डर मिलने के बाद आया।

Last Updated- January 03, 2025 | 4:58 PM IST
Stock Market Today

शुक्रवार को नवरत्न PSU कंपनी RITES के शेयरों में ज़बरदस्त हलचल देखने को मिली। बीएसई पर शेयर 4% की तेजी के साथ ₹304.75 तक पहुंच गए। ये उछाल SAIL (स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड) के भिलाई स्टील प्लांट से ₹69.78 करोड़ का वर्क ऑर्डर मिलने के बाद आया।

क्या है ये वर्क ऑर्डर?

SAIL ने RITES को WDS6 लोकोमोटिव्स के R3Y और R6Y की मरम्मत का काम दिया है। ये प्रोजेक्ट अगले तीन साल तक चलेगा। कंपनी ने इस खबर को गुरुवार को एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए शेयर किया। इतना ही नहीं, RITES की सहायक कंपनी REMC Ltd. ने रेलवे एक अन्य कंपनी IRFC (इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन) के साथ एक समझौता (MoU) भी साइन किया है। इस समझौते का मकसद रेलवे के लिए पावर प्रोजेक्ट्स की फंडिंग के नए रास्ते खोजना है।

इस पार्टनरशिप में दोनों कंपनियां:

  • प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, DPR रिव्यू और ट्रांजैक्शन एडवाइजरी में साथ काम करेंगी।
  • रेलवे से जुड़े थर्मल, न्यूक्लियर और रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स की फंडिंग पर फोकस करेंगी।
  • कैप्टिव मॉडल पर पावर प्रोजेक्ट्स के लिए जॉइंट वेंचर बनाएंगी।

RITES का मुनाफा घटा, पर कंपनी बुलंद

हालांकि, पिछली तिमाही (Q2FY25) में RITES को थोड़ा झटका लगा। शुद्ध मुनाफा 27.8% गिरकर ₹73 करोड़ रह गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹101.2 करोड़ था। ऑपरेशनल रेवेन्यू भी 7% गिरकर ₹540.9 करोड़ रह गया। लेकिन, कंपनी का अनुभव और ताकत इसे मजबूत बनाए रखते हैं। RITES ने अब तक 55+ देशों में प्रोजेक्ट पूरे किए हैं और ट्रांसपोर्ट कंसल्टेंसी व इंजीनियरिंग में भारत की लीडिंग कंपनी है।

Also Read: Banking Stocks में बनेगा पैसा? जेफरीज ने HDFC, ICICI Bank समेत इन 8 शेयरों पर दिये नए टारगेट, चेक कर लें पोर्टफोलियो

शेयर बाजार में हलचल

शुक्रवार को बाजार बंद होने तक कंपनी के शेयर 0.63% की तेजी के साथ 294.75 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। इसके विपरीत, BSE सेंसेक्स 0.90% की गिरावट के साथ 79,223.11 पर था। RITES के शेयरों में अभी और हलचल देखने को मिल सकती है। SAIL के प्रोजेक्ट और IRFC के साथ नई साझेदारी निवेशकों को और आकर्षित कर सकती है। ऐसे में इस स्टॉक पर नज़र रखना दिलचस्प होगा।

First Published - January 3, 2025 | 4:57 PM IST

संबंधित पोस्ट