facebookmetapixel
Gold, Silver Price Today: मुनाफावसूली से सोने-चांदी के भाव औंधे मुंह गिरे, आगे क्या करें निवेशक?Stocks to Watch today: Tata Motors CV से लेकर Swiggy, ITC और Paytm तक; शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजरStock Market Update: बजट से पहले शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 400 अंक टूटा; मेटल इंडेक्स 4% गिरा₹6,450 लागत में ₹8,550 कमाने का मौका? Bank Nifty पर एक्सपर्ट ने सुझाई बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजीपर्सनल केयर सेक्टर की कंपनी देगी 4:1 के अनुपात में बोनस शेयर, Q3 में मुनाफा और रेवेन्यू में जोरदार बढ़तक्या MRF फिर देगी डिविडेंड? बोर्ड मीटिंग की तारीख नोट कर लेंचांदी की ऐतिहासिक छलांग: 10 दिन में 1 लाख की बढ़त के साथ 4 लाख रुपये के पार पहुंचा भावडॉलर के मुकाबले रुपया 92 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, वैश्विक अस्थिरता ने बढ़ाया मुद्रा पर दबावमुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन का विश्वास: हर दिन असंभव को संभव कर दिखाएंगे भारतीयइंडियन ऑयल की अफ्रीका और यूरोप के बाजारों में पेट्रोकेमिकल निर्यात बढ़ाने की तैयारी: CMD एएस साहनी

SAIL से बड़े ऑर्डर और नई डील के दम पर इस Railway Stock ने लगाई छलांग, शेयर पर रखें नजर

ये उछाल SAIL (स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड) के भिलाई स्टील प्लांट से ₹69.78 करोड़ का वर्क ऑर्डर मिलने के बाद आया।

Last Updated- January 03, 2025 | 4:58 PM IST
Stock Market Today

शुक्रवार को नवरत्न PSU कंपनी RITES के शेयरों में ज़बरदस्त हलचल देखने को मिली। बीएसई पर शेयर 4% की तेजी के साथ ₹304.75 तक पहुंच गए। ये उछाल SAIL (स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड) के भिलाई स्टील प्लांट से ₹69.78 करोड़ का वर्क ऑर्डर मिलने के बाद आया।

क्या है ये वर्क ऑर्डर?

SAIL ने RITES को WDS6 लोकोमोटिव्स के R3Y और R6Y की मरम्मत का काम दिया है। ये प्रोजेक्ट अगले तीन साल तक चलेगा। कंपनी ने इस खबर को गुरुवार को एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए शेयर किया। इतना ही नहीं, RITES की सहायक कंपनी REMC Ltd. ने रेलवे एक अन्य कंपनी IRFC (इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन) के साथ एक समझौता (MoU) भी साइन किया है। इस समझौते का मकसद रेलवे के लिए पावर प्रोजेक्ट्स की फंडिंग के नए रास्ते खोजना है।

इस पार्टनरशिप में दोनों कंपनियां:

  • प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, DPR रिव्यू और ट्रांजैक्शन एडवाइजरी में साथ काम करेंगी।
  • रेलवे से जुड़े थर्मल, न्यूक्लियर और रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स की फंडिंग पर फोकस करेंगी।
  • कैप्टिव मॉडल पर पावर प्रोजेक्ट्स के लिए जॉइंट वेंचर बनाएंगी।

RITES का मुनाफा घटा, पर कंपनी बुलंद

हालांकि, पिछली तिमाही (Q2FY25) में RITES को थोड़ा झटका लगा। शुद्ध मुनाफा 27.8% गिरकर ₹73 करोड़ रह गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹101.2 करोड़ था। ऑपरेशनल रेवेन्यू भी 7% गिरकर ₹540.9 करोड़ रह गया। लेकिन, कंपनी का अनुभव और ताकत इसे मजबूत बनाए रखते हैं। RITES ने अब तक 55+ देशों में प्रोजेक्ट पूरे किए हैं और ट्रांसपोर्ट कंसल्टेंसी व इंजीनियरिंग में भारत की लीडिंग कंपनी है।

Also Read: Banking Stocks में बनेगा पैसा? जेफरीज ने HDFC, ICICI Bank समेत इन 8 शेयरों पर दिये नए टारगेट, चेक कर लें पोर्टफोलियो

शेयर बाजार में हलचल

शुक्रवार को बाजार बंद होने तक कंपनी के शेयर 0.63% की तेजी के साथ 294.75 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। इसके विपरीत, BSE सेंसेक्स 0.90% की गिरावट के साथ 79,223.11 पर था। RITES के शेयरों में अभी और हलचल देखने को मिल सकती है। SAIL के प्रोजेक्ट और IRFC के साथ नई साझेदारी निवेशकों को और आकर्षित कर सकती है। ऐसे में इस स्टॉक पर नज़र रखना दिलचस्प होगा।

First Published - January 3, 2025 | 4:57 PM IST

संबंधित पोस्ट