कंपनियां

इन्वेस्को ने बेची Zee की 5.11 फीसदी हिस्सेदारी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- April 17, 2023 | 11:43 PM IST

इन्वेस्को की फर्म ओएफआई ग्लोबल चाइना फंड ने सोमवार को ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज की 5.11 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 1,004 करोड़ रुपये जुटाए।

अमेरिकी इन्वेस्टमेंट मैनेजर ने 204.5 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 4.91 करोड़ शेयर बेचे। शेयर के खरीदारों में सेगंती इंडिया और मॉर्गन स्टैनली शामिल हैं और यह जानकारी बीएसई के आंकड़ों से मिली।

ज़ी का शेयर 2.1 फीसदी टूटकर 204 रुपये पर बंद हुआ। हिस्सेदारी बिक्री से पहले इन्वेस्को के पास ज़ी की 5.65 फीसदी हिस्सेदारी थी।

विगत में निदेशक मंडल के सदस्यों और गवर्नेंस के मामले पर इन्वेस्को का ज़ी संग विवाद रहा है और हिस्सेदारी बिक्री के बाद अब इन्वेस्को देसी मीडिया दिग्गज से करीब-करीब बाहर निकल गई है।

First Published : April 17, 2023 | 8:42 PM IST