facebookmetapixel
Upcoming IPOs This Week: इस हफ्ते दो IPO खुलने से बाजार में बढ़ेगी हलचल, वहीं सात कंपनियों की होगी लिस्टिंगMarket Outlook: इस हफ्ते बाजार की चाल तय करेंगे PMI डेटा और US-India की ट्रेड बातचीतक्या घरेलू मैदान पर अब फायदा नहीं मिल रहा है? भारत को पिछले छह टेस्ट मैचों में से चार में मिली हारNTPC का बड़ा दांव, देशभर में लगेंगी 700 से 1,600 MW की न्यूक्लियर इकाइयांDelhi Blast: रेड फोर्ट धमाके के बाद लाल किला मेट्रो स्टेशन हुआ फिर से चालूCoal Import: त्योहारी सीजन से पहले कोयले का आयात बढ़ा, 13.5% की छलांगMCap: टॉप 8 कंपनियों का मार्केट कैप ₹2.05 ट्रिलियन बढ़ा; Airtel-RIL चमकेDelhi Weather Update: दिल्लीवासियों के लिए खतरनाक हवा, AQI अभी भी गंभीर स्तर परLadki Bahin Yojana: इस राज्य की महिलाओं के लिए अलर्ट! 18 नवंबर तक कराएं e-KYC, तभी मिलेंगे हर महीने ₹1500ट्रेडिंग नियम तोड़ने पर पूर्व फेड गवर्नर Adriana Kugler ने दिया इस्तीफा

IL&FS फाइनेंशियल सर्विसेज के कर्जदाताओं को 3,200 करोड़ रुपये का अंतरिम भुगतान

Last Updated- February 06, 2023 | 4:28 PM IST
Interim payment of Rs 3,200 crore to lenders of IL&FS Financial Services
BS

वित्तीय सेवा प्रदाता IL&FS फाइनेंशियल सर्विसेज के कर्जदाताओं को 3,200 करोड़ रुपये का अंतरिम भुगतान किया जाएगा। अक्टूबर 2018 में इसके निदेशक मंडल को भंग किए जाने के बाद से यह सबसे बड़ा नकद भुगतान होगा। इसके अलावा IL&FS समूह अपनी तीन अन्य कंपनियों के लिए 1,900 करोड़ रुपये का अलग से भी भुगतान करेगा। इस तरह समूह बकाया कर्ज के एवज में कुल 5,100 करोड़ रुपये का भुगतान कर्जदाताओं को करेगा। IL&FS समूह ने सोमवार को इस अंतरिम कर्ज भुगतान की जानकारी दी।

वित्तीय गड़बड़ियों के सामने आने के बाद कंपनी मामलों के मंत्रालय ने अक्टूबर 2018 में IL&FS के निदेशक मंडल को भंग कर दिया था। समूह की करीब 350 छोटी-बड़ी इकाइयों पर कर्जदाताओं के करीब 95,000 करोड़ रुपये बकाया थे। समूह की कंपनियों के खिलाफ कर्ज समाधान प्रक्रिया शुरू होने के बाद से अब तक करीब 27,000 करोड़ रुपये का भुगतान कर्जदाताओं को किया जा चुका है।

सूत्रों ने कहा कि बैंकों ने IL&FS फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड को 7,500 करोड़ रुपये से अधिक का सुरक्षित कर्ज दिया हुआ है। इसका निपटारा अंतरिम वितरण योजना और इनविट्स के जरिये सम्मिलित रूप से किया जाएगा। अभी 3,200 करोड़ रुपये का अंतरिम भुगतान किया जा रहा है और बाकी राशि इंफ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट ट्रस्ट (इनविट्स) के आवंटन से दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: Adani Group गिरवी शेयर छुड़ाने के लिए 111.4 करोड़ डॉलर का समय से पहले भुगतान करेगा

सूत्रों के मुताबिक, बकाया भुगतान की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है और अगले कुछ हफ्तों में पूरी हो जाएगी। इसमें से 2,250 करोड़ रुपये 28 बैंकों को लौटाए जाएंगे जबकि करीब 950 करोड़ रुपये सार्वजनिक डिबेंचर धारकों, सार्वजनिक कोषों एवं अन्य को वापस किए जाएंगे। IL&FS समूह पहले ही रेपिड मेट्रो गुड़गांव के लिए 623.3 करोड़ रुपये और रैपिड मेट्रोरेल गुड़गांव साउथ के लिए 1,273 करोड़ रुपये का अंतरिम भुगतान कर्जदाताओं को कर चुका है।

First Published - February 6, 2023 | 4:04 PM IST

संबंधित पोस्ट