कंपनियां

Infosys Q4 results: शुद्ध लाभ 7.8 फीसदी बढ़ा, FY24 के लिए रेवेन्यू में 4 से 7 फीसदी वृद्धि का अनुमान

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- April 13, 2023 | 5:36 PM IST

देश की टॉप IT कंपनी में शुमार इंफोसिस (Infosys) ने अपना चौथी तिमाही के परिणाम की घोषणा कर दी है। इंफोसिस का एकीकृत शुद्ध लाभ 2022-23 की चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 7.8 फीसदी बढ़कर 6,128 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में 5,686 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी के तिमाही वित्तीय परिणाम अनुमान से नीचे रहा।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि कंपनी का एकीकृत आय मार्च तिमाही में 16 फीसदी बढ़कर 37,441 करोड़ रुपये रहा। इंफोसिस ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए रेवेन्यू में 4 से 7 फीसदी वृद्धि का अनुमान जताया है।

अमेरिका में बैंकिंग सेक्टर में उथल-पुथल और वैश्विक स्तर पर आर्थिक चुनौतियों को देखते हुए कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए रेवेन्यू में बहुत ही सीमित वृद्धि का अनुमान जताया है। इसी अवधि में कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन 20 से 22 फीसदी हो सकता है।

इंफोसिस ने चौथी तिमाही में 2.1 अरब डॉलर के बड़े सौदे हासिल किए, जो पिछले साल की समान अवधि के 2.3 अरब डॉलर से कम है।

वित्त वर्ष 2022-23 के लिए कंपनी का शुद्ध लाभ नौ फीसदी बढ़कर 24,095 करोड़ रुपये रहा। वहीं राजस्व 20.7 फीसदी बढ़कर 1,46,767 करोड़ रुपये रहा। इंफोसिस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) और प्रबंध निदेशक सलिल पारेख ने बयान में कहा कि हमें अपने ग्राहकों की तरफ से दक्षता और लागत में सुधार तथा एकीकरण को लेकर मजबूत रुझान देखने को मिल रहा है। लिहाजा कई सौदे पाइपलाइन में हैं।

First Published : April 13, 2023 | 4:43 PM IST