कंपनियां

Infosys Q3FY26 Results: मुनाफा 2% घटकर ₹6,654 करोड़ पर आया, कंपनी ने रेवेन्यू गाइडेंस 3 से 3.5% तक बढ़ाया

बुधवार को बीएसई पर इंफोसिस के शेयर 1,599.05 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए, जो पिछले बंद भाव से 0.07 फीसदी ज्यादा है

Published by
अंशु   
Last Updated- January 14, 2026 | 5:25 PM IST

Infosys Q3FY26 Results: भारत में आईटी सेक्टर की प्रमुख कंपनियों में से एक इंफोसिस ने बुधवार को वित्त वर्ष 2025-26 की तिसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। Q3FY26 में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 2.2 फीसदी घटकर 6,654 करोड़ रुपये पर आ गया। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 6,806 करोड़ का था। इंफोसिस ने FY26 के लिए स्थिर मुद्रा में रेवेन्यू गाइडेंस का अनुमान 3 से 3.5 फीसदी करने की घोषणा की है।

इंफोसिस का रेवेन्यू 8.9% बढ़ा

एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसका ऑपरेशन से रेवेन्यू 8.9 फीसदी बढ़कर 45,479 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 41,764 करोड़ रुपये था।

Also Read: निवेशक कैसे बनाएं दमदार पोर्टफोलियो? एसेट एलोकेशन और री-बैलेंसिंग की समझ लें बारीकियां

इंफोसिस बन रहा ग्राहकों के लिए एआई पार्टनर

इंफोसिस के सीईओ और एमडी सलील पारेख ने कहा, “ग्राहक अब इंफोसिस को अपने एआई पार्टनर के रूप में देखते हैं, जिसकी विशेषज्ञता, इनोवेशन क्षमताएं और मजबूत डिलीवरी रिकॉर्ड साबित हो चुके हैं। इसने उन्हें बिजनेस की संभावनाओं को उजागर करने और वैल्यू बढ़ाने में मदद की है। इस यात्रा का केंद्र हमारी प्रतिबद्धता है कि हम अपने समर्पित मानव संसाधन को फिर से कौशलयुक्त, रूपांतरित और सशक्त बनाएं, ताकि एआई-संवर्धित दुनिया में सफलता प्राप्त की जा सके।”

बुधवार को बीएसई पर इंफोसिस के शेयर 1,599.05 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए, जो पिछले बंद भाव से 0.07 फीसदी ज्यादा है।

First Published : January 14, 2026 | 4:53 PM IST