facebookmetapixel
चीन चुपचाप बना रहा दुनिया की सबसे ताकतवर चिप मशीन, जानिए अंदर की कहानीअब पर्स रखने की जरूरत नहीं! गूगल पे ने पहला UPI-पावर्ड डिजिटल क्रेडिट कार्ड किया लॉन्च, ऐसे करेगा कामKotak Nifty Next 50 ETF: नए ब्लूचिप शेयर लॉन्ग टर्म में बनाएंगे वेल्थ! NFO में ₹5000 के निवेश शुरूYear Ender 2025: IPO के बॉक्स ऑफिस पर ‘फ्लॉप’ हुए ये 5 इश्यू, निवेशकों को दे गए 55% तक का बड़ा नुकसानSBI, PNB, Canara, IOB ने घटाई ब्याज दरें, ₹20 लाख के होम लोन पर कितनी बनेगी EMI, जानें4 साल की वीजा सख्ती से ₹1 लाख करोड़ का नुकसान, चीनी इंजीनियरों के लिए भारत ने आसान किए नियमTCS के लिए AI बनेगा गेमचेंजर? 5 ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, 35% तक मिल सकता है रिटर्नL Catterton ने हल्दीराम में किया निवेश, ब्रांड और विस्तार पर मिलेगा फोकससबसे बुरा दौर बीता, 19 साल की मेहनत को 3 दिन से न आंके: इंडिगो CEO ने वीडियो संदेश में कहाStock To Buy: लिस्टिंग से पहले ही इस स्टॉक ब्रोकरेज हुआ बुलिश, BUY रेटिंग के साथ 39% अपसाइड का दिया टारगेट

मार्च तिमाही में कमजोर रहा इन्फोसिस का प्रदर्शन, कंपनी ने घटाया राजस्व अनुमान

Last Updated- April 13, 2023 | 10:09 PM IST
Infosys, CEO Parekh settles matter with Sebi on UPSI; Pay Rs 25 lakh Infosys और CEO सलिल पारेख ने SEBI के साथ सुलझाया UPSI मामला; इनसाइडर ट्रेडिंग का था आरोप

कारोबार में कमजोरी और ग्राहकों द्वारा ठेकों पर फैसला लेने में देर किए जाने के कारण वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में सूचना-प्रौद्योगिकी (IT) क्षेत्र की कंपनी इन्फोसिस का प्रदर्शन कमजोर रहा। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए राजस्व अनुमान भी घटाकर 4 से 7 प्रतिशत के दायरे में रखा, जो बाजार के अनुमान से कम रहा। वित्त वर्ष 2023 में कंपनी ने जितनी कारोबारी वृद्ध हासिल की थी, उसकी तुलना में ये अनुमान काफी कम रहे।

पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी का समेकित शुद्ध मुनाफा साल भर पहले के मुकाबले 7.8 प्रतिशत बढ़कर 6,128 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले समान अवधि में कंपनी ने 5,686 करोड़ रुपये शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था। कंपनी ने आज बताया कि तीसरी तिमाही के मुकाबले चौथी तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 6.9 प्रतिशत कम रहा।

कंपनी का राजस्व जनवरी-मार्च तिमाही में 16 प्रतिशत बढ़कर 37,441 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में कंपनी का परिचालन से प्राप्त राजस्व 32,276 करोड़ रुपये रहा था। वित्तीय सेवाओं और संचार कारोबार से प्राप्त राजस्व में पिछले साल की तुलना में 1.7 प्रतिशत और 2.1 प्रतिशत की कमी आई। कुल राजस्व वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही से 2.3 प्रतिशत कम होकर 33,318 करोड़ रुपये रह गया।

इन्फोसिस राजस्व वृद्धि और शुद्ध मुनाफे के ब्लूमबर्ग के अनुमान को नहीं छू पाया। ब्लूमबर्ग ने कंपनी का राजस्व 38,796 करोड़ रुपये और शुद्ध आय 6,612 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया था।

पूरे वित्त वर्ष में इन्फोसिस का राजस्व 20.7 प्रतिशत बढ़कर 1,46,767 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का शुद्ध मुनाफा 9 प्रतिशत बढ़कर 24,095 करोड़ रुपये रहा।

वित्त वर्ष के लिए कंपनी के निदेशक मंडल ने 17.50 रुपये प्रति शेयर लाभांश देने की सिफारिश की है। कंपनी ने प्रति शेयर 16.50 रुपये अंतरिम लाभांश पहले ही दे दिया है। इस तरह वित्त वर्ष 2023 के लिए कुल लाभांश बढ़कर 34 रुपये प्रति शेयर हो गया है।
मार्च तिमाही में कंपनी का परिचालन मार्जिन तिमाही एवं सालाना आधार पर 50 आधार अंक कम होकर 21 प्रतिशत रह गया। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए मार्जिन 20 से 22 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है। बाजार ने यह आंकड़ा 21 से 23 प्रतिशत के दायरे में रहने का अनुमान जताया है।

मार्च तिमाही में प्रदर्शन पर इन्फोसिस के मुख्य कार्याधिकारी (CEO) एवं प्रबंध निदेशक (MD) सलिल पारेख ने कहा, ‘चौथी तिमाही में बाजार में कारोबारी हालात काफी बदले दिखे। इस अवधि में कुछ ग्राहकों ने पहले से तय ऑर्डर में कमी की और फैसला लेने में देर की, जिसकी वजह से कारोबार कमजोर रहा। इसके अलावा हमारे राजस्व को भी झटका लगा था। मार्च तिमाही में कारोबार कुछ हद तक स्थिर होता जरूर दिखा मगर कारोबारी हालात आने वाले समय में कैसे रहेंगे यह पक्के तौर पर नहीं बताया जा सकता।’

First Published - April 13, 2023 | 10:09 PM IST

संबंधित पोस्ट