इस महीने की शुरुआत में जब एक बड़ा वित्तीय घराना मुंबई में 22 नवंबर को एक कार्यक्रम के आयोजन के लिए जगह की तलाश कर रहा था, तो उसे निराशा हाथ लगी। शादी के सीजन की वजह से कहीं जगह नहीं मिल रही थी। इस साल 22, 23 और 24 नवंबर को विवाह के तगड़े लग्न हैं। इस वजह से देश भर के सभी होटल बुक चुके हैं और शादी विवाह में सेवाएं देने वालों को भी फुर्सत नहीं है।
इन तारीखों के लिए मुंबई के ताज महल पैलेस के बैंक्वेट पूरी तरह बुक हैं और 33 हजार रुपये से कम कीमत वाले कमरे भी बुक हो गए हैं। मुंबई के ग्रैंड हयात और जेडब्ल्यू मैरियट सहार में भी यही स्थिति है। उदयपुर और जयपुर जैसे डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए पसंदीदा शहरों के लक्जरी होटलों की भी पूरी बुकिंग हो चुकी है।
रैफल्स उदयपुर के महाप्रबंधक राजेश नाम्बी कहते हैं, ‘नवंबर की उक्त तारीखों के लिए रैफल्स उदयपुर की बुकिंग पूरी हो चुकी है। उन तिथियों के कमरे के किराये भी आमतौर पर 20 से 30 फीसदी अधिक होते हैं।’ यह होटल पूरी तरह से शादियों के सीजन से चलता है। उन तीन दिनों में यहां एक शादी की बुकिंग की गई है, जिसमें प्री और पोस्ट वेडिंग फंक्शन होंगे।
फेयरमोंट और रैफल्स जयपुर के राजस्व प्रबंधन के क्लस्टर निदेशक गौरव श्रीवास्तव ने कहा, ‘इस साल नवंबर में शुभ लग्न के दौरान शादियों की मांग साल 2022 और 2023 के मुकाबले काफी ज्यादा है। 24 नवंबर सर्वाधिक मांग वाली तारीख है। इसी बढ़ी मांग के कारण हमारे कमरों के किराये में पिछले साल के मुकाबले 20 फीसदी की वृद्धि हुई है।’
इस साल फेयरमोंट जयपुर में नौ शादियां हो रही है। पिछले साल यहां सात शादियां हुई थीं। इस साल शादी की तिथियां भी कम हैं। एक पुजारी ने बिज़नेस स्टैंडर्ड से कहा, ‘इस साल 14 दिसंबर तक शादियों की 50 से कम मुहूर्त हैं, जो पिछले साल 60 थीं।’
मुंबई की तरह ही दिल्ली के मानसिंह रोड पर स्थित ताज महल होटल भी 22 से 24 नवंबर तक वेन्यू और रेसिडेंशियल, दोनों तरह के विवाह के लिए बुक हो चुका है। महाराष्ट्र के कर्जत, लोनावाला और अलीबाग, राजस्थान के उदयपुर और तमिलनाडु के मल्लापुरम जैसे डेस्टिनेशन वेडिंग के लोकप्रिय स्थान भी पूरी तरह बुक हैं।
रेडिसन होटल समूह के प्रबंध निदेशक और वरिष्ठ उपाध्यक्ष (दक्षिण एशिया) निखिल शर्मा ने कहा, ‘नवंबर में शुभ लग्न के दौरान इन स्थानों पर 100 से अधिक शादियों के लिए बुकिंग पहले ही हो चुकी हैं और दिसंबर तक यहां करीब 250 कार्यक्रम होने हैं।’ नतीजतन, कमरों का किराया भी 10 फीसदी तक बढ़ गया है।
परंपरा, लक्जरी और प्राकृतिक सौंदर्य वाले डेस्टिनेशन की काफी मांग है। ट्रैवल एग्रीगेटर बुकिंग डॉट कॉम के कंट्री मैनेजर (भारत, श्रीलंका, मालदीव और इंडोनेशिया) संतोष कुमार ने बताया, ‘करीब 25 फीसदी भारतीय साल 2024 में शादियों के लिए यात्रा करेंगे। लग्न के दौरान 22 से 24 नवंबर के बीच सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले स्थानों में मुंबई, उदयपुर, जयपुर, गोवा और दिल्ली का नाम है।’
प्रभुदास लीलाधर की बैंड, बाजा, बारात ऐंड मार्केट रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल शादियों पर करीब 4.25 लाख करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स का अनुमान है कि भारत में नवंबर से लेकर दिसंबर तक 3.5 लाख शादियां होंगी, जो पिछले साल की इसी अवधि के 3.20 लाख शादियों से अधिक हैं।
दिल्ली की मेकअप आर्टिस्ट वान्या मदन मल्होत्रा ने कहा कि कुल मिलाकर दिसंबर काफी व्यस्त महीना रहेगा मगर नवंबर के शुभ लग्न के दौरान भी उन्हें फुर्सत का एक पल नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘मेरे पास 22 नवंबर की तीन बुकिंग हैं, 23 की दो और 24 नवंबर की चार बुकिंग है। हर दुल्हन को सजाने में करीब 3 घंटे का वक्त लगता है।’
बीस्पोक कैटरर्स क्रीम ऑफ द क्रॉप ने भी कहा कि उन तीन दिनों के लिए बुकिंग फुल हो चुकी है और यह बीते साल की तुलना में 30 फीसदी अधिक है। दिल्ली मुख्यालय वाली कंपनी के निदेशक अभिषेक आहूजा ने कहा, ‘हम पूरे तीन दिनों तक एक ही परिवार की प्री वेडिंग और शादी के उत्सव के लिए बुक हैं।’
मल्टी डिजाइनर रिटेल चेन अजा फैशन की भी बिक्री में इजाफा हुआ है। अजा फैशन की संस्थापक एवं चेयरपर्सन अल्का निसार ने कहा, ‘शादी में पहनने वाले कपड़ों का उद्योग काफी बढ़ा है और हम बीते साल के मुकाबले इस साल अपनी इन्वेंट्री को कहीं अधिक भर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि इस बार बिक्री में 25 से 40 फीसदी की वृद्धि होगी।’
क्या हर स्थान बुक होने के बाद वित्तीय घराने को कोई जगह मिल पाई? जी हां, कंपनी ने तारीख बदलने या किसी दूसरे स्थान पर जाने के बारे में सोचा, मगर किस्मत ने साथ दिया और आखिरकार मुंबई में एक बैंक्वेट हॉल खाली मिल गया।