facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

Tech layoffs: अक्टूबर में टेक छंटनी घटी, IT उद्योग में स्थिरता के संकेत

अक्टूबर में नौकरी कटौती में कमी आई, जो पिछले महीनों की तुलना में बेहतर स्थिति को दर्शाता है।

Last Updated- November 01, 2024 | 5:28 PM IST
IT

इस साल की शुरुआत में बड़े पैमाने पर हुई छंटनियों के बाद, टेक उद्योग में नौकरी कटौती की रफ्तार अब धीमी होती दिख रही है। layoffs.fyi के आंकड़ों के अनुसार, सितंबर में 35 टेक कंपनियों ने 3,941 कर्मचारियों की छंटनी की थी, जबकि अक्टूबर में यह संख्या घटकर 3,080 रह गई, जिसमें 30 कंपनियों ने कर्मचारियों की संख्या में कटौती की।

अक्टूबर के आंकड़े यह दर्शाते हैं कि पिछले महीनों की तुलना में नौकरी कटौती का सिलसिला धीमा हो रहा है, और यह 2023 में छंटनी के सबसे निचले स्तरों में से एक है। रिपोर्ट के अनुसार, अक्टूबर में चार प्रमुख टेक कंपनियों ने 400 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी की, जबकि चार अन्य ने करीब 300 कर्मचारियों को हटाया। इसके बावजूद, यह इस साल अब तक का सबसे कम छंटनी का आंकड़ा है।

यह कमी साल के शुरुआती महीनों, खासकर जनवरी, फरवरी और अप्रैल में देखी गई ज्यादाटनी के बाद उद्योग में स्थिरता का संकेत है। अक्टूबर में छंटनी से प्रभावित क्षेत्रों में क्रिप्टोकरेंसी, उपभोक्ता सेवाएं, वित्त और हेल्थकेयर जैसे विभिन्न टेक सेक्टर शामिल रहे।

प्रमुख कंपनियों में रणनीतिक पुनर्गठन और छंटनी का दौर जारी

अक्टूबर में, अमेरिकी क्लाउड स्टोरेज और फाइल होस्टिंग कंपनी ड्रॉपबॉक्स ने 527 कर्मचारियों की छंटनी की, जो उसकी कुल वर्कफोर्स का 20 प्रतिशत है। कंपनी के CEO ड्रू ह्यूस्टन ने इस छंटनी को “संक्रमण काल” का हिस्सा बताया। उनका कहना है कि इसका उद्देश्य ज्यादा निवेश वाले क्षेत्रों में खर्च कम करना और टीम को बेहतर तरीके से संगठित करना है।

कुल मिलाकर, टेक उद्योग में छंटनी की घटती संख्या उद्योग में धीरे-धीरे हो रही रिकवरी की ओर इशारा करती है, जबकि कुछ कंपनियों में पुनर्गठन के साथ छंटनी की प्रक्रिया अब भी जारी है।

टेक उद्योग में छंटनी का दौर जारी, क्रिप्टो और वित्तीय क्षेत्रों में चुनौतियां बरकरार

टेक उद्योग में नौकरी कटौती का सिलसिला अक्टूबर में भी जारी रहा, जहां प्रमुख कंपनियों ने विभिन्न कारणों से स्टाफ में कटौती की। क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज क्रैकन ने अपने कर्मचारियों में 15 प्रतिशत की कमी की, जिससे लगभग 400 लोग प्रभावित हुए। इस छंटनी के साथ ही कंपनी ने एक को-CEO की नियुक्ति की घोषणा की, ताकि संगठन में हो रहे बदलावों को बेहतर तरीके से मैनेज किया जा सके।

सोशल मीडिया ऐप टिकटॉक ने भी अपनी वैश्विक टीम में सैकड़ों कर्मचारियों की छंटनी की, जिसमें अधिकांश नौकरियां मलेशिया में प्रभावित हुईं। कंपनी ने इस बदलाव का कारण कंटेंट मॉडरेशन में AI पर बढ़ती निर्भरता को बताया, जिससे कुछ पदों की आवश्यकता कम हो गई। शुरूआती रिपोर्टों में 700 से अधिक छंटनी का अनुमान था, लेकिन टिकटॉक की पेरेंट कंपनी बाइटडांस ने बाद में यह संख्या 500 बताई।

क्रिप्टो और वित्तीय क्षेत्रों में चुनौतियों का दौर जारी

छंटनी के आंकड़े क्रिप्टो और वित्तीय क्षेत्रों में जारी अनिश्चितताओं को दर्शाते हैं। डिजिटल मार्केटप्लेस बैंक लेंडिंग क्लब और फिनटेक कंपनी करत फाइनेंशियल ने भी आर्थिक दबाव के चलते स्टाफ में कटौती की। हेल्थकेयर सेक्टर में भी नोमड हेल्थ और कार्बन हेल्थ जैसी हेल्थकेयर टेक कंपनियों ने छंटनी की।

इस साल टेक उद्योग में छंटनी ज्यादातर पारंपरिक टेक क्षेत्रों जैसे सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर, और सोशल मीडिया में हुई है, जहां कुछ फिनटेक और AI से संबंधित पद भी प्रभावित हुए। AI और ऑटोमेशन टूल्स के बढ़ते उपयोग के कारण संचालन में सुधार हुआ है, लेकिन इससे कुछ पदों में अतिरेक की स्थिति पैदा हो गई।

अगस्त तक, टेक उद्योग में 422 कंपनियों में 1,36,000 से अधिक नौकरियां चली गई थीं। इनमें इंटेल, IBM, और सिस्को जैसी प्रमुख कंपनियों ने बड़ी छंटनी की है, साथ ही छोटे स्टार्टअप्स भी इस ट्रेंड में शामिल हैं।

First Published - November 1, 2024 | 5:28 PM IST

संबंधित पोस्ट