उद्योग

नवंबर में दोपहिया से लेकर कारों तक हर सेगमेंट में जोरदार उछाल, बिक्री के नए रिकॉर्ड बन सकते हैं

वाहन बाजार में जोरदार तेजी, सभी सेगमेंट में सालाना आधार पर बड़ी बढ़त का अनुमान

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 27, 2025 | 11:33 AM IST

देश के ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए नवंबर 2025 बहुत अच्छा रहने वाला है। नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की एक नई रिपोर्ट बताती है कि इस महीने दोपहिया वाहन, पैसेंजर वाहन और कमर्शियल वाहन सभी की थोक बिक्री में साल के मुकाबले तेज बढ़ोतरी हो सकती है। ट्रैक्टरों की बिक्री भी अच्छे स्तर पर बढ़ सकती है।

रिपोर्ट के अनुसार बिक्री बढ़ने की सबसे बड़ी वजह है कि ग्राहकों की जेब पर बोझ कम हुआ है। सरकार ने जीएसटी कम किया है, बैंक ब्याज दरें घटी हैं, ग्रामीण इलाकों में मांग बढ़ी है और फाइनेंस आसानी से मिल रहा है। इन सब कारणों से लोग ज्यादा वाहन खरीदने के मूड में हैं।

इसके अलावा एशिया, अफ्रीका और लैटिन अमेरिका जैसे देशों में मांग बढ़ने से भारत से वाहनों का निर्यात भी काफी बढ़ सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक आने वाला समय ऑटो सेक्टर के लिए बेहतर दिख रहा है।

दोपहिया वाहनों में तेज रफ्तार बरकरार

दोपहिया वाहन सेगमेंट में नवंबर में लगभग 15 प्रतिशत की अच्छी बढ़त होने का अनुमान है। रिपोर्ट के अनुसार त्योहारों के बाद भी लोग दोपहिया वाहन खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। इसका कारण है कि अब वाहनों की कीमतें लोगों को पहले की तुलना में ज्यादा सस्ती लग रही हैं और ग्रामीण इलाकों में भी मांग मजबूत बनी हुई है।

इस सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प, आयशर मोटर्स यानी रॉयल एनफील्ड और टीवीएस मोटर बाकी कंपनियों से बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। नुवामा का कहना है कि हीरो की थोक बिक्री 32 प्रतिशत बढ़कर 6 लाख 5 हजार यूनिट तक जा सकती है। रॉयल एनफील्ड की बिक्री 28 प्रतिशत बढ़कर 1 लाख 5 हजार यूनिट और टीवीएस की बिक्री 18 प्रतिशत बढ़कर 4 लाख 75 हजार यूनिट तक पहुंचने की उम्मीद है।

कमर्शियल वाहनों में मांग की वापसी

कमर्शियल वाहन सेगमेंट में भी नवंबर 2025 में लगभग 15 प्रतिशत की बढ़त होने की उम्मीद है। रिपोर्ट के अनुसार जीएसटी कम होने का सबसे ज्यादा फायदा हल्के कमर्शियल वाहनों को मिलेगा, क्योंकि इनकी कीमतें लोगों को ज्यादा किफायती महसूस होंगी। इसके साथ ही बाजार में खपत बढ़ने से माल ढुलाई के लिए ज्यादा वाहनों की जरूरत पड़ रही है, जिससे इस सेगमेंट की बिक्री को बढ़ावा मिलेगा। पिछला साल कमजोर रहा था, इसलिए इस बार आंकड़े और बेहतर दिख सकते हैं।

रिपोर्ट का अनुमान है कि अशोक लीलैंड, टाटा मोटर्स कमर्शियल वाहन और ई आई एम वी ई सी वी जैसी कंपनियों की बिक्री में लगभग 17 से 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है।

पैसेंजर वाहनों में स्थिर मजबूती

पैसेंजर वाहन सेगमेंट में नवंबर के दौरान करीब 13 प्रतिशत की सालाना बढ़त होने का अनुमान लगाया गया है। रिपोर्ट बताती है कि जीएसटी कम होने, फाइनेंस आसानी से मिल जाने, ग्रामीण इलाकों में बढ़ती मांग और बाजार में नए मॉडल आने से इस सेगमेंट की बिक्री को अच्छी बढ़त मिल सकती है। हालांकि कुछ कंपनियों ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए थोड़े ज्यादा डिस्काउंट भी देना शुरू किए हैं।

अनुमान के अनुसार महिंद्रा एंड महिंद्रा की कुल बिक्री 18 प्रतिशत बढ़कर 93 हजार यूनिट तक जा सकती है। टाटा मोटर्स पैसेंजर वाहन की बिक्री भी 18 प्रतिशत बढ़कर 55 हजार 500 यूनिट तक पहुंच सकती है। मारुति सुजुकी की बिक्री 16 प्रतिशत बढ़कर 2 लाख 10 हजार यूनिट के आसपास रह सकती है। वहीं ह्युंडई की बिक्री में लगभग 9 प्रतिशत वृद्धि होने का अनुमान है।

क्या ट्रैक्टर बाजार भी मजबूती दिखा रहा है

ट्रैक्टर उद्योग में नवंबर 2025 के दौरान लगभग 7 प्रतिशत की बढ़त होने की उम्मीद है। रिपोर्ट बताती है कि जीएसटी कम होने के बाद किसानों की खरीदने की क्षमता बढ़ी है। इसके साथ ही फसल से अच्छी आमदनी मिलने के कारण किसानों के पास ट्रैक्टर खरीदने के लिए पर्याप्त पैसा भी उपलब्ध है, जिससे मांग में बढ़ोतरी देखी जा रही है।

हालांकि इनपुट यानी खेती से जुड़ी लागत बढ़ने से किसानों के लिए हालात थोड़ा चुनौतीपूर्ण भी बने हैं, लेकिन कुल मिलाकर बाजार का माहौल मजबूत ही है। अनुमान है कि महिंद्रा फार्म डिवीजन की ट्रैक्टर बिक्री लगभग 6 प्रतिशत बढ़कर 35 हजार 400 यूनिट तक पहुंच सकती है। इसी तरह एस्कॉर्ट्स और कुबोटा की संयुक्त बिक्री भी 6 प्रतिशत बढ़कर करीब 9 हजार 500 यूनिट होने की उम्मीद है।

क्या पूरा सेक्टर आने वाले समय में भी मजबूत रह सकता है

रिपोर्ट में कहा गया है कि पूरा ऑटो सेक्टर नवंबर 2025 में काफी अच्छा प्रदर्शन कर सकता है। लगभग हर तरह के वाहन की मांग मजबूत नजर आ रही है और विदेशों में भी भारतीय वाहनों की मांग बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं। नुवामा ने अपनी रिपोर्ट में मारुति सुजुकी, टीवीएस मोटर और महिंद्रा एंड महिंद्रा को इस सेक्टर की सबसे मजबूत कंपनियों में शामिल किया है।

First Published : November 27, 2025 | 11:33 AM IST