गुरुवार को शेयर बाजार में ऑटो कंपनियों के शेयर तेजी से बढ़े। इसकी वजह से Nifty Auto इंडेक्स भी बढ़कर 27,832.60 तक पहुंच गया, जो सितंबर 2025 के पिछले रिकॉर्ड से भी ज्यादा है। यह बढ़त इसलिए दिखी क्योंकि नवंबर में गाड़ियों की अच्छी बिक्री होने की उम्मीद है।
शेयर बाजार में टाटा मोटर्स और अशोक लीलैंड के शेयर लगभग 5% बढ़े। वहीं हीरो मोटोकॉर्प, टीवीएस मोटर और बजाज ऑटो के शेयर करीब 1% ऊपर गए। नवंबर में Nifty Auto इंडेक्स ने 3.3% की बढ़त दर्ज की, जो Nifty 50 की 1.5% बढ़त से ज्यादा है। पिछले चार महीनों में भी ऑटो इंडेक्स 17% चढ़ा, जबकि Nifty 50 सिर्फ 6% ही बढ़ पाया।
Nuvama Institutional Equities का कहना है कि नवंबर में गाड़ियों की थोक बिक्री अच्छी रहेगी। 2-व्हीलर, कमर्शियल व्हीकल, पैसेंजर कारें और ट्रैक्टर, सभी में पिछले साल की तुलना में अच्छी बढ़त होने की उम्मीद है। इस बढ़त के पीछे कारण हैं: बेहतर ग्राहक माहौल, GST में कटौती, ग्रामीण इलाकों में मांग बढ़ना, ब्याज दरों में कमी और गाड़ियों के लिए आसानी से लोन मिलना। ये सब बातें बिक्री को मजबूत बनाएंगी।
नवंबर 2025 में कमर्शियल व्हीकल (CV) उद्योग में करीब 15% की सालाना बढ़त होने की उम्मीद है। GST में कटौती, खासकर LCV वाहनों पर, माल ढुलाई की अच्छी उपलब्धता और आसान फाइनेंस जैसी वजहों से CV की मांग बढ़ सकती है। निर्यात में भी एशियाई देशों से मांग बढ़ने के कारण तेज (double-digit) बढ़त की संभावना है। अनुमान के मुताबिक:
अशोक लीलैंड की बिक्री लगभग 16,700 यूनिट
टाटा मोटर्स की 32,500 यूनिट
आईशर मोटर्स–VECV की 6,500 यूनिट तक पहुंच सकती है।
S&P Global Ratings के अनुसार, टाटा मोटर्स आने वाले समय में भारत के कमर्शियल व्हीकल (CV) बाजार में अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखेगा। देश की अर्थव्यवस्था में सुधार, लगातार बढ़ रहे इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट और निर्माण कार्यों में बढ़ते निवेश से कंपनी को अच्छा फायदा मिलता रहेगा। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि टाटा मोटर्स की नकदी स्थिति मजबूत रहेगी और कंपनी का कर्ज भी कम स्तर पर बना रहेगा। हालांकि, Iveco Group N.V. को खरीदने से कंपनी का कर्ज कुछ बढ़ सकता है, लेकिन यह सौदा कंपनी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और ज्यादा मजबूत बनाएगा। इसी वजह से इस अधिग्रहण को क्रेडिट न्यूट्रल माना जा रहा है, यानी इससे कंपनी की वित्तीय रेटिंग पर कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ेगा।
Also Read | सेंसेक्स–निफ्टी नई ऊंचाई पर: जानें अब कहां लगाएं पैसा और कौन से सेक्टर देंगे तेज रिटर्न
ICICI सिक्योरिटीज का कहना है कि अशोक लीलैंड की मध्यम और भारी कमर्शियल वाहन (MHCV) सेगमेंट में अच्छी पकड़, निर्यात में बढ़ोतरी और इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में उनकी प्रगति कंपनी की लंबे समय की वृद्धि में मदद करेगी। हालांकि, फिलहाल बिक्री में तेज सुधार दिखाई नहीं दे रहा, जिसकी वजह से शेयर पर बड़ी तेजी फिलहाल सीमित रह सकती है। ब्रोकरेज फर्म ने कंपनी के शेयर पर HOLD की रेटिंग जारी रखते हुए ₹165 का टारगेट प्राइस तय किया है।