TCS-SAP Deal: आईटी सर्विस कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने जर्मनी की सॉफ्टवेयर कंपनी SAP के साथ पांच साल का समझौता किया है। इस समझौते के तहत TCS और SAP के एंटरप्राइज-वाईड क्लाउड और जनरेटिव एआई ऑपरेशंस को मॉडर्नाइज करेगा। इस डील वैल्यू के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी।
इस समझौते के तहत, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज SAP की जटिल आईटी स्ट्रक्चर को आसान बनाएगा, आईटी ऑपरेशंस को सहज और प्रभावी बनाएगा, और एआई ऑपरेशंस को मजबूत करेगा। इस साझेदारी से डेवलपमेंट तेज होगा, लागत कम होगी और आईटी व बिजनेस लक्ष्यों में बेहतर तालमेल मिलेगा।
Also Read: Small Cap Fund: क्या वाकई में स्मॉलकैप बहुत छोटे है? फंड्स ने ₹30,000 करोड़ के शेयर खरीदे
अगले पांच वर्षों में, TCS SAP के आईटी बिजनेस फंक्शन को नया रूप देने पर ध्यान देगा ताकि इनोवेशन तेज हो और बिजनेस जरूरतों के अनुसार तेजी से प्रतिक्रिया दी जा सके।
टीसीएस के टेक्नोलॉजी और सॉफ्टवेयर सर्विसेज के प्रेसिडेंट वी. राजन्ना ने कहा, “यह साझेदारी एआई और क्लाउड की बदलाव लाने वाली क्षमता का इस्तेमाल करेगी। इससे नए बिजनेस के अवसर बनेंगे, कारोबार की वृद्धि तेज होगी और दुनिया भर की कंपनियों व उनके ग्राहकों को बेहतर और अलग तरह का अनुभव मिलेगा।”
इस साल आईटी कंपनियों की ज्यादातर डील्स लागत कम करने और कामकाजी कुशलता बढ़ाने पर केंद्रित रही हैं। कंपनियां अनिश्चित आर्थिक माहौल में अपने खर्चों को नियंत्रित करना चाहती हैं। पारंपरिक IT सेवाओं से होने वाली बचत का एक हिस्सा अब जनरेटिव एआई और ऑटोमेशन जैसी नई तकनीकों पर खर्च किया जा रहा है।
Also Read: Small Cap Fund: क्या वाकई में स्मॉलकैप बहुत छोटे है? फंड्स ने ₹30,000 करोड़ के शेयर खरीदे
टीसीएस SAP की आईटी एप्लिकेशन से जुड़ी पूरी लाइफसाइकिल को मैनेज करने में मदद करेगी। यह काम एक इंटीग्रेटेड, तेज और एआई से चलने वाले मॉडल के जरिए किया जाएगा। इस साझेदारी को चार स्पेशल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) द्वारा आगे बढ़ाया जाएगा, जो जेनरेटिव AI, बिजनेस टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म, बिजनेस डेटा क्लाउड और कस्टमर एक्सपीरियेंस पर फोकस करेंगे।
SAP के चीफ प्रोसेस और इंफॉर्मेशन ऑफिसर बेंजामिन ब्लाउ ने कहा, “TCS और SAP की साझेदारी भरोसे और उत्कृष्टता पर आधारित है। प्रोडक्ट्स में इनोवेशन लाने के लिए TCS की मजबूत प्रतिबद्धता और सहयोग ने SAP के साथ एक लंबा और मजबूत संबंध बनाया है।”