facebookmetapixel
Groww IPO की धमाकेदार लिस्टिंग! अब करें Profit Booking या Hold?Gold में फिर आने वाली है जोरदार तेजी! जानिए ब्रोकरेज ने क्यों कहा?सेबी चीफ और टॉप अफसरों को अपनी संपत्ति और कर्ज का सार्वजनिक खुलासा करना चाहिए, समिति ने दिया सुझावKotak Neo का बड़ा धमाका! सभी डिजिटल प्लान पर ₹0 ब्रोकरेज, रिटेल ट्रेडर्स की बल्ले-बल्लेभारी बारिश और चक्रवात मोंथा से कपास उत्पादन 2% घटने का अनुमान, आयात रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने की उम्मीदSpicejet Q2FY26 results: घाटा बढ़कर ₹635 करोड़ हुआ, एयरलाइन को FY26 की दूसरी छमाही में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदRetail Inflation: खुदरा महंगाई अक्टूबर में घटकर कई साल के निचले स्तर 0.25% पर आई, GST कटौती का मिला फायदाGold ETFs में इनफ्लो 7% घटकर ₹7,743 करोड़ पर आया, क्या कम हो रही हैं निवेशकों की दिलचस्पी?चार्ट्स दे रहे ब्रेकआउट सिग्नल! ये 5 Midcap Stocks बना सकते हैं 22% तक का प्रॉफिट₹60 के स्मॉलकैप Metal Stock पर मिल सकता है 80% रिटर्न, ब्रोकरेज बोले – खरीदों; एंट्री का सही वक्त

Real estate: भारत में बढ़ रही लोगों की आमदनी, अगले 10 सालों में 10 करोड़ और घरों की होगी जरूरत

Real estate: यह मांग तेजी से बढ़ती हुई भारतीय अर्थव्यवस्था में घर खरीदने की इच्छा रखने वाले लोगों की संख्या बढ़ने के कारण है।

Last Updated- June 13, 2024 | 4:02 PM IST
Real Estate

भारत में आने वाले दशक में घरों की मांग बढ़ने वाली है। एक अनुमान के अनुसार इस दौरान देश के बड़े बिल्डरों को 10 करोड़ नए घर बनाने पड़ सकते हैं। यह मांग तेजी से बढ़ती हुई भारतीय अर्थव्यवस्था में घर खरीदने की इच्छा रखने वाले लोगों की संख्या बढ़ने के कारण है।

मुंबई के एक बड़ी बिल्डर कंपनी के CEO का कहना है कि अगले 10 सालों में लगभग 7 करोड़ भारतीय परिवार घर खरीदने के लायक हो जाएंगे। साथ ही पुराने घरों को बदलने की इच्छा रखने वाले लोगों को मिलाकर कुल 10 करोड़ नए घरों की जरूरत पड़ सकती है।

पीएम मोदी ने कही आवास और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में फोकस की बात

नरेंद्र मोदी ने रविवार को लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। उन्होंने विकास पर फोकस करने का वादा किया है, खासकर आवास और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में। रियल एस्टेट कंसल्टिंग फर्म नाइट फ्रैंक का अनुमान है कि बढ़ती आय के चलते घरों की बढ़ती मांग अगले 10 सालों में 906 बिलियन डॉलर का आर्थिक उत्पादन जनरेट करेगी।

दक्षिण एशियाई देशों में, खासकर भारत में, महामारी के बाद से संपत्ति का बाजार गर्म हो गया है। साल 2023 कम से कम 15 सालों में घरों की बिक्री के लिए सबसे अच्छा साल रहा है। इस तेजी के चलते लोधा ब्रांड नाम से काम करने वाली कंपनी मक्रोटेक ने मार्च तिमाही में अपनी अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री की है।

हालांकि, 2023 में लगभग 6 लाख नए घर बनाए गए थे, फिर भी मांग इतनी ज्यादा है कि आने वाले 10 सालों में इतनी तेजी से घर बनाने के बाद भी 10 करोड़ घरों की मांग को पूरा करना मुश्किल होगा।

Macrotech Developers कर रहा विस्तार

Macrotech Developers, जिसे पॉश इलाकों में अपनी गेटेड सोसाइटी के लिए भी जाना जाता है, ने पिछले साल टेक हब बेंगलुरु में प्रवेश किया और मुंबई, भारत की वित्तीय राजधानी से लगभग 150 किलोमीटर दूर पुणे शहर में विस्तार किया।

कंपनी DLF Ltd. के बाद बाजार मूल्य के हिसाब से दूसरी सबसे बड़ी लिस्टेड रियल एस्टेट डेवलपर है और इसके शेयर इस साल अब तक 43 प्रतिशत से अधिक बढ़ चुके हैं, जबकि NSE निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 40 प्रतिशत की बढ़त हुई है।

लोढ़ा का कहना है कि घरों की बढ़ती मांग “15 साल से भी ज्यादा लंबी साइकल” है। उनका मानना है कि अभी हम इस साइकल के केवल चौथे साल में हैं और भारत के अर्थव्यवस्था में रियल एस्टेट को उसका असली स्थान मिलने में अभी काफी लंबा रास्ता बाकी है। (ब्लूमबर्ग के इनपुट के साथ)

First Published - June 13, 2024 | 4:02 PM IST

संबंधित पोस्ट