facebookmetapixel
PNB, केनरा और इंडियन बैंक भी करेंगे बॉन्ड मार्केट में प्रवेश, धन जुटाने की तैयारीजीएसटी सुधार से FY26 में भारत की GDP ग्रोथ 7.4% तक पहुंचेगी: NIPFPबैंकिंग घोटाले के बाद IndusInd Bank का सख्त फैसला, वेतन व बोनस रिकवर की प्रक्रिया शुरूStocks To Watch Today: Tata Motors, JSW Energy से लेकर Tata Power तक, आज किस कंपनी के स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन; चेक करें लिस्टसरकार की कर वसूली में तेजी, लेकिन रिफंड जारी करने में सुस्तीदूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करना

कोविड महामारी के बाद भारत में MSME ऋण का प्रदर्शन सुधरा

निजी और सरकारी बैंकों व गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीसी) सहित सभी कर्जदाताओं से एमएसएमई ऋण की मांग बढ़ी है।

Last Updated- February 28, 2024 | 10:05 PM IST
MSME

कोविड महामारी के बाद भारत में एमएसएमई ऋण पोर्टफोलियो के प्रदर्शन में सुधार हुआ है। ट्रांसयूनियन सिबिल-सिडबी रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर 2023 में चूक की दर घटकर 2 साल के निचले स्तर 2.3 फीसदी पर पहुंच गई है।

साथ ही आर्थिक गतिविधियों में तेजी के भी संकेत मिल रहे हैं। निजी और सरकारी बैंकों व गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीसी) सहित सभी कर्जदाताओं से एमएसएमई ऋण की मांग बढ़ी है। इसमें पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 29 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई है।

अगर हम उप क्षेत्र के मुताबिक देखें तो बहुत कम रा​शि के कर्ज सेग्मेंट (10 लाख रुपये से कम) में चूक की दर सबसे ज्यादा 5.8 फीसदी है। सभी कर्जदाताओं में से निजी बैंकों में चूक की दर सबसे कम 1.5 फीसदी है, जबकि सरकारी बैंकों में यह 3.2 फीसदी है।

एनबीएफसी में चूक की दर 2.9 फीसदी थी। सभी 3 ऋण श्रेणियों में सितंबर 2022 में चूक की दर कम हुई है।

First Published - February 28, 2024 | 10:05 PM IST

संबंधित पोस्ट