facebookmetapixel
अगले हफ्ते कुल 9 कंपनियां बांटेगी अपना मुनाफा; पावर, ब्रोकिंग से लेकर मैन्युफैक्चरिंग स्टॉक तक लिस्ट मेंDelhi Weather Today: दिल्ली में ‘बहुत खराब’ AQI, घने कोहरे के बीच GRAP-3 फिर लागूफ्लिपकार्ट में हिस्सेदारी बेचने के बाद टाइगर ग्लोबल के लिए मुश्किल, सरकार करेगी टैक्स वसूलीIPO Next Week: Bharat Coking Coal से Shadowfax तक, अगले सप्ताह इन कंपनियों के IPO की बहारSenior Citizens FD Rates 2026: 8% तक ब्याज, कहां मिल रहा है सबसे बेहतर रिटर्न?1 अप्रैल से UPI के जरिए सीधे EPF निकाल सकेंगे कर्मचारी, विड्रॉल प्रक्रिया से मिलेगी राहत2025 में भारत के शीर्ष 20 स्टार्टअप ने फंडिंग में बनाई बढ़त, पर छोटे स्टार्टअप को करना पड़ा संघर्षReliance Q3FY26 results: आय अनुमान से बेहतर, मुनाफा उम्मीद से कम; जियो ने दिखाई मजबूतीभारत-जापान ने शुरू किया AI संवाद, दोनों देशों के तकनीक और सुरक्षा सहयोग को मिलेगी नई रफ्तारभारत अमेरिका से कर रहा बातचीत, चाबहार बंदरगाह को प्रतिबंध से मिलेगी छूट: विदेश मंत्रालय

इंडिगो को सरकार का बड़ा झटका! कुल उड़ानों में 10% कटौती की, ये स्लॉट अब दूसरी कंपनियों को मिलेंगे

बता दें कि नई पायलट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) के दूसरे फेज में जाने के बाद से इंडिगो के क्रू रोस्टर और शेड्यूल में भारी गड़बड़ी हो गई थी, जिसका असर पूरे नेटवर्क पर पड़ा

Last Updated- December 09, 2025 | 8:45 PM IST
IndiGo
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने मंगलवार को देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो को बड़ा झटका दिया है। मंत्रालय ने इंडिगो को तुरंत अपनी कुल उड़ानों में 10 फीसदी की कटौती करने का आदेश दिया है। बता दें कि पिछले एक हफ्ते से इंडिगो की हजारों फ्लाइट्स कैंसिल हो रही हैं, जिसके चलते लाखों यात्री एयरपोर्ट पर फंसे रहे और हंगामा मचा रहा।

मंत्रालय का कहना है कि ये कटौती अस्थायी है, ताकि एयरलाइन अपने ऑपरेशन को स्थिर कर सके। नई पायलट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) के दूसरे फेज में जाने के बाद से इंडिगो के क्रू रोस्टर और शेड्यूल में भारी गड़बड़ी हो गई थी, जिसका असर पूरे नेटवर्क पर पड़ा।

CEO को फिर बुलाया, फटकार लगाई

मंगलवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स को दूसरी बार मंत्रालय बुलाया। मंत्री ने खुद एक्स पर एल्बर्स की तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वो हाथ जोड़कर बैठे नजर आ रहे थे। मंत्री ने लिखा कि एयरलाइन की ऊपरी मैनेजमेंट से अपडेट लिया गया और साफ निर्देश दिए गए हैं।

Also Read: मंगलवार को भी इंडिगो की 400 से ज्यादा उड़ानें रद्द, पर CEO का दावा: अब स्थिति पटरी पर

मंत्री ने साफ कहा कि यात्रियों को जो परेशानी हुई, उसके लिए इंडिगो की आंतरिक मैनेजमेंट पूरी तरह जिम्मेदार है। क्रू रोस्टर की गलत प्लानिंग, फ्लाइट शेड्यूल में लापरवाही और यात्रियों से कम्युनिकेशन की कमी के चलते ये सारी समस्या हुई, जिसकी वजह से देशभर में अफरा-तफरी मची।

DGCA से दोगुनी सजा

दरअसल सोमवार को ही DGCA ने इंडिगो को 5 फीसदी उड़ानें कम करने को कहा था, लेकिन एक दिन में ही मंत्रालय ने इसे दोगुना कर 10 फीसदी कर दिया। अभी इंडिगो रोजाना 2200 से ज्यादा उड़ानें चला रही है। इतनी कटौती के बाद भी एयरलाइन को अपने सारे रूट्स पर सर्विस देनी होगी, यानी कोई शहर बंद नहीं होगा, बस फ्रीक्वेंसी कम होगी।

एल्बर्स ने मंत्री को बताया कि 6 दिसंबर तक जिन भी फ्लाइट्स का नुकसान हुआ, उनके सारे रिफंड हो चुके हैं। बाकी बचे रिफंड और देरी से आए सामान को जल्दी से जल्दी पहुंचाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।

नागरिक उड्डयन मंत्री ने ये भी साफ कर दिया कि किराए की मनमानी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी सरकारी निर्देशों का पालन करना होगा, चाहे फेयर कैप हो या यात्रियों की सुविधा के नियम।

बता दें कि दिसंबर की शुरुआत से अब तक इंडिगो ने हजारों उड़ानें रद्द की हैं। एयरपोर्ट पर लंबी-लंबी लाइनें, गुस्साए यात्री और सोशल मीडिया पर बवाल का मंजर किसी से छिपा नहीं है। मंत्रालय ने कहा है कि जांच अभी भी जारी है और इंडिगो पर नजर रखी जा रही है।

First Published - December 9, 2025 | 8:34 PM IST

संबंधित पोस्ट