सरकार जल्द ही तकनीकी कपड़ा क्षेत्र में शोध एवं नवोन्मेषण के लिए इच्छुक स्टार्टअप इकाइयों को समर्थन देने के लिए दिशानिर्देश जारी करेगी। एक शीर्ष अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि स्वीकृत प्रस्तावों को 50 लाख रुपये तक का अनुदान दिया जाएगा।
कपड़ा मंत्रालय में सचिव रचना शाह ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि एक महीने में नियम जारी कर दिए जाएंगे। शाह ने कहा, ‘हमारे पास एक मूल्यांकन समिति होगी, जो अनुदान को मंजूरी देने के बारे में फैसला करेगी। अनुदान 50 लाख रुपये तक होगा।’
उन्होंने बताया कि सरकार तकनीकी कपड़ा क्षेत्र के लिए मशीनरी और विशेष फाइबर के आयात पर निर्भरता कम करने के उपायों पर विचार कर रही है।