गेमिंग यूनिकॉर्न गेम्स 24×7 ने अपने स्टार्टअप ऐक्सीलेरेटर प्रोग्राम टेकएक्सपेडाइट प्रोग्राम के तहत 17 फर्मों की सूची जारी की है। ये कंपनियां आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई), गेमिंग और समावेशी प्रौद्योगिकी जैसी श्रेणियों से जुड़ी हैं। पिछले साल अक्टूबर में पेश किए गए इस प्रोग्राम के लिए 330 से अधिक कंपनियों ने आवेदन दिया था।
चयनित कंपनियां अगले आठ हफ्तों में उद्योग के शीर्ष अधिकारियों, वेंटर कैपिटलिस्ट्स (वीसी) और डोमेन विशेषज्ञों संग कारोबार निरंतरता रणनीतियों, बाजार में पैठ बनाने के दृष्टिकोण, वित्तीय ढांचे, उन्नत प्रौद्योगिकी समेत अन्य मुद्दों से जुड़े मेंटरशिप कार्यक्रमों में भाग लेंगी।
कार्यक्रम के हिस्से के रूप में गेम्स 24×7 हर कंपनी को 30 से अधिक प्रौद्योगिकी भागीदारों से 5 लाख डॉलर का क्रेडिट देगी। कंपनी के सह-संस्थापक और सह-मुख्य कार्याधिकारी त्रिविक्रमन थंपी ने कहा, ‘टेकएक्सपेडाइट के साथ हमारा उद्देश्य सभी उद्यमियों को उन समस्याओं को हल करने में मदद करने के लिए शुरू से अंत तक सलाह देना है। इसके अलावा हम उन्हें एक ऐसा मंच भी प्रदान करेंगे जहां से वे बाद में पूंजी जुटा सकेंगे।’
गेम्स 24×7 एक ऑनलाइन गेमिंग कंपनी है जिसकी स्थापना 2006 में हुई थी। इसमें टाइगर ग्लोबल, द राइन ग्रुप और मलाबार इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स जैसे निवेशकों ने निवेश किया है। यह फर्म ऑनलाइन रमी प्लेटफॉर्म रमीसर्कल और फैंटसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म माई11सर्कल का संचालन करती है।