facebookmetapixel
घने कोहरे की मार: दिल्ली समेत पूरे उतरी क्षेत्र में 180 से अधिक उड़ानें रद्द, सैकड़ों विमान देरी से संचालितनए साल पर होटलों में अंतिम समय की बुकिंग बढ़ी, पर फूड डिलिवरी करने वाले गिग वर्कर्स के हड़ताल से दबावबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका जाएंगे अंतिम संस्कार मेंकमजोर गर्मी-लंबे मॉनसून के चलते 2025 में सुस्त रहा उपभोक्ता टिकाऊ सामान बाजार, पर GST कटौती से राहत‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बदला देश का सुरक्षा सिद्धांत, अब सीधे वार के लिए भारत तैयारउम्मीदों पर सवार ग्रामीण अर्थव्यवस्था! GST राहत और बढ़ी खपत ने संवारा, आय को लेकर उम्मीदें मजबूतMapmyIndia के मैपल्स ऐप में मेट्रो, रेल व बस रूट जुड़े, पब्लिक ट्रांसपोर्ट हुआ और आसान31 दिसंबर की गिग कर्मियों की हड़ताल से क्विक कॉमर्स पर संकट, जोमैटो-स्विगी अलर्ट मोड मेंAI से बदलेगा बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग उद्योग, कैपजेमिनाई-WNS डील ने खोली नई राहTata Power ने रचा इतिहास, राजस्थान में 1 गीगावॉट सौर परियोजना की सफल शुरुआत

Games 24×7 ने टेकएक्सपेडाइट प्रोग्राम के तहत 17 स्टार्टअप्स को किया शॉर्टलिस्ट

एआई, गेमिंग और समावेशी प्रौद्योगिकी से जुड़ी कंपनियां आठ हफ्तों तक विशेषज्ञों संग मेंटरशिप कार्यक्रम में लेंगी भाग

Last Updated- January 10, 2025 | 11:07 PM IST
Games 24

गेमिंग यूनिकॉर्न गेम्स 24×7 ने अपने स्टार्टअप ऐक्सीलेरेटर प्रोग्राम टेकएक्सपेडाइट प्रोग्राम के तहत 17 फर्मों की सूची जारी की है। ये कंपनियां आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई), गेमिंग और समावेशी प्रौद्योगिकी जैसी श्रेणियों से जुड़ी हैं। पिछले साल अक्टूबर में पेश किए गए इस प्रोग्राम के लिए 330 से अधिक कंपनियों ने आवेदन दिया था।

चयनित कंपनियां अगले आठ हफ्तों में उद्योग के शीर्ष अधिकारियों, वेंटर कैपिटलिस्ट्स (वीसी) और डोमेन विशेषज्ञों संग कारोबार निरंतरता रणनीतियों, बाजार में पैठ बनाने के दृष्टिकोण, वित्तीय ढांचे, उन्नत प्रौद्योगिकी समेत अन्य मुद्दों से जुड़े मेंटरशिप कार्यक्रमों में भाग लेंगी।

कार्यक्रम के हिस्से के रूप में गेम्स 24×7 हर कंपनी को 30 से अधिक प्रौद्योगिकी भागीदारों से 5 लाख डॉलर का क्रेडिट देगी। कंपनी के सह-संस्थापक और सह-मुख्य कार्याधिकारी त्रिविक्रमन थंपी ने कहा, ‘टेकएक्सपेडाइट के साथ हमारा उद्देश्य सभी उद्यमियों को उन समस्याओं को हल करने में मदद करने के लिए शुरू से अंत तक सलाह देना है। इसके अलावा हम उन्हें एक ऐसा मंच भी प्रदान करेंगे जहां से वे बाद में पूंजी जुटा सकेंगे।’

गेम्स 24×7 एक ऑनलाइन गेमिंग कंपनी है जिसकी स्थापना 2006 में हुई थी। इसमें टाइगर ग्लोबल, द राइन ग्रुप और मलाबार इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स जैसे निवेशकों ने निवेश किया है। यह फर्म ऑनलाइन रमी प्लेटफॉर्म रमीसर्कल और फैंटसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म माई11सर्कल का संचालन करती है।

First Published - January 10, 2025 | 11:07 PM IST

संबंधित पोस्ट