facebookmetapixel
अनुकूल नीतियों से भारत में जहाज पंजीकरण को मिल रही रफ्तारप्रधानमंत्री मोदी ने निर्यातकों से कहा – एफटीए का पूरा लाभ उठाएं, नए बाजारों में अवसर तलाशेंसात राज्यों ने बॉन्ड नीलामी से जुटाए ₹11,600 करोड़, महाराष्ट्र ने निविदाएं ठुकराईंजीएसटी सुधारों के बाद अब सीमा शुल्क सुधारों पर काम तेज: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण₹9 का शेयर करेगा आपका पैसा डबल! वोडाफोन आइडिया में दिख रहे हैं 3 बड़े ब्रेकआउट सिग्नलपोर्टफोलियो को चट्टान जैसी मजबूती देगा ये Cement Stock! Q2 में 268% उछला मुनाफा, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट प्राइससरकार फिस्कल डेफिसिट के लक्ष्य को हासिल करेगी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जताया भरोसाBilaspur Train Accident: बिलासपुर में पैसेंजर ट्रेन-मालगाड़ी से भिड़ी, 4 की मौत; ₹10 लाख के मुआवजे का ऐलानAlgo और HFT ट्रेडिंग का चलन बढ़ा, सेबी चीफ ने मजबूत रिस्क कंट्रोल की जरूरत पर दिया जोरमहाराष्ट्र में 2 दिसंबर को होगा नगर परिषद और नगर पंचायत का मतदान

Games 24×7 ने टेकएक्सपेडाइट प्रोग्राम के तहत 17 स्टार्टअप्स को किया शॉर्टलिस्ट

एआई, गेमिंग और समावेशी प्रौद्योगिकी से जुड़ी कंपनियां आठ हफ्तों तक विशेषज्ञों संग मेंटरशिप कार्यक्रम में लेंगी भाग

Last Updated- January 10, 2025 | 11:07 PM IST
Games 24

गेमिंग यूनिकॉर्न गेम्स 24×7 ने अपने स्टार्टअप ऐक्सीलेरेटर प्रोग्राम टेकएक्सपेडाइट प्रोग्राम के तहत 17 फर्मों की सूची जारी की है। ये कंपनियां आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई), गेमिंग और समावेशी प्रौद्योगिकी जैसी श्रेणियों से जुड़ी हैं। पिछले साल अक्टूबर में पेश किए गए इस प्रोग्राम के लिए 330 से अधिक कंपनियों ने आवेदन दिया था।

चयनित कंपनियां अगले आठ हफ्तों में उद्योग के शीर्ष अधिकारियों, वेंटर कैपिटलिस्ट्स (वीसी) और डोमेन विशेषज्ञों संग कारोबार निरंतरता रणनीतियों, बाजार में पैठ बनाने के दृष्टिकोण, वित्तीय ढांचे, उन्नत प्रौद्योगिकी समेत अन्य मुद्दों से जुड़े मेंटरशिप कार्यक्रमों में भाग लेंगी।

कार्यक्रम के हिस्से के रूप में गेम्स 24×7 हर कंपनी को 30 से अधिक प्रौद्योगिकी भागीदारों से 5 लाख डॉलर का क्रेडिट देगी। कंपनी के सह-संस्थापक और सह-मुख्य कार्याधिकारी त्रिविक्रमन थंपी ने कहा, ‘टेकएक्सपेडाइट के साथ हमारा उद्देश्य सभी उद्यमियों को उन समस्याओं को हल करने में मदद करने के लिए शुरू से अंत तक सलाह देना है। इसके अलावा हम उन्हें एक ऐसा मंच भी प्रदान करेंगे जहां से वे बाद में पूंजी जुटा सकेंगे।’

गेम्स 24×7 एक ऑनलाइन गेमिंग कंपनी है जिसकी स्थापना 2006 में हुई थी। इसमें टाइगर ग्लोबल, द राइन ग्रुप और मलाबार इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स जैसे निवेशकों ने निवेश किया है। यह फर्म ऑनलाइन रमी प्लेटफॉर्म रमीसर्कल और फैंटसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म माई11सर्कल का संचालन करती है।

First Published - January 10, 2025 | 11:07 PM IST

संबंधित पोस्ट