facebookmetapixel
उच्च विनिर्माण लागत सुधारों और व्यापार समझौतों से भारत के लाभ को कम कर सकती हैEditorial: बारिश से संकट — शहरों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के लिए तत्काल योजनाओं की आवश्यकताGST 2.0 उपभोग को बढ़ावा दे सकता है, लेकिन गहरी कमजोरियों को दूर करने में कोई मदद नहीं करेगागुरु बढ़े, शिष्य घटे: शिक्षा व्यवस्था में बदला परिदृश्य, शिक्षक 1 करोड़ पार, मगर छात्रों की संख्या 2 करोड़ घटीचीन से सीमा विवाद देश की सबसे बड़ी चुनौती, पाकिस्तान का छद्म युद्ध दूसरा खतरा: CDS अनिल चौहानखूब बरसा मॉनसून, खरीफ को मिला फायदा, लेकिन बाढ़-भूस्खलन से भारी तबाही; लाखों हेक्टेयर फसलें बरबादभारतीय प्रतिनिधिमंडल के ताइवान यात्रा से देश के चिप मिशन को मिलेगी बड़ी रफ्तार, निवेश पर होगी अहम चर्चारूस से तेल खरीदना बंद करो, नहीं तो 50% टैरिफ भरते रहो: हावर्ड लटनिक की भारत को चेतावनीअर्थशास्त्रियों का अनुमान: GST कटौती से महंगाई घटेगी, RBI कर सकता है दरों में कमीअमेरिकी टैरिफ और विदेशी बिकवाली से रुपये की हालत खराब, रिकॉर्ड लो पर पहुंचा; RBI ने की दखलअंदाजी

शिवराज सिंह चौहान की राज्य सरकारों को चेतावनी, कहा- नकली खाद की बिक्री तुरंत रोकें, बेचने वालों पर करें FIR

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी राज्यों को नैनो उर्वरकों की जबरन टैगिंग रोकने और नकली या घटिया उर्वरकों की बिक्री पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

Last Updated- July 13, 2025 | 10:19 PM IST
Agriculture Minister Shivraj Singh Chouhan directed officials to be prepared to assist farmers in bordering states with sowing operations. (Photo: PTI)
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान | फाइल फोटो

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी मुख्यमंत्रियों को  नैनो-उर्वरकों या बायो-स्टिमुलेंट उत्पादों को पारंपरिक उर्वरकों के साथ जबरन टैग करने से रोकने का निर्देश दिया है। चौहान ने सभी राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को लिखे पत्र में उनसे घटिया उर्वरकों की बिक्री और उनकी कालाबाजारी पर भी कार्रवाई करने का आग्रह किया है।

सूत्रों ने कहा कि चौहान ने पिछले पखवाड़े संपन्न ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ के दौरान संवाद व प्राप्त सूचनाओं के आधार पर यह पत्र लिखा है। मंत्री ने इस अभियान की समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि किसानों में नकली बीजों और उर्वरकों के प्रसार को रोकने के लिए कड़े कानून सहित विशेष कदम उठाए जाने चाहिए। इस बीच सूत्रों ने बताया कि कंपनियों को कई बार अपने उत्पादों की बिक्री बढ़ाने के लिए पारंपरिक उर्वरकों के साथ नैनौ उत्पादों जैसे नैनो यूरिया और नैनो डीएपी की जबरन टैगिंग करते हुए पाया गया है। 

चौहान ने आज जारी आधिकारिक बयान में मुख्यमंत्रियों को नकली और घटिया उर्वरकों के खिलाफ तत्काल व सख्त कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि उर्वरक (नियंत्रण) आदेश, 1985 के तहत नकली या घटिया उर्वरकों की बिक्री प्रतिबंधित है और जो आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 के अंतर्गत आता है। इसके अलावा चौहान ने पत्र में कहा कि यह राज्यों की जिम्मेदारी है कि वे सही स्थानों और उन जगहों पर जहां इसकी आवश्यकता है, उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें। इसलिए राज्यों को कालाबाजारी, अधिक मूल्य निर्धारण और सब्सिडी वाले उर्वरकों के डायवर्जन जैसी गतिविधियों पर सख्ती से निगरानी रखनी चाहिए और त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए। चौहान ने राज्य व केंद्रशासित राज्यों को उर्वरक उत्पादन व बिक्री की नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के साथ-साथ नमूने लेने और परीक्षण के माध्यम से नकली और घटिया उत्पादों पर सख्त नियंत्रण रखने का भी निर्देश दिया।

चौहान ने पारंपरिक उर्वरकों के साथ नैनो-उर्वरकों या बायो-स्टिमुलेंट उत्पादों की जबरन टैगिंग पर कहा कि इसे तुरंत ‘बंद’ किया जाना चाहिए। बयान में कहा गया है, ‘दोषियों के खिलाफ लाइसेंस रद्द करने और एफआईआर दर्ज करने सहित सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए और दोषसिद्धि सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी अभियोजन सुनिश्चित किया जाना चाहिए।’ 

पत्र में राज्यों को निगरानी प्रक्रिया में किसानों या किसान समूहों को शामिल करते हुए फीडबैक और सूचना प्रणाली विकसित करने और किसानों को असली और नकली उत्पादों की पहचान करने के बारे में शिक्षित करने के लिए विशेष प्रयास करने के लिए भी निर्देश दिया गया है। 

उन्होंने राज्यों से नकली और घटिया कृषि आदानों की समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए उपरोक्त निर्देशों के अनुसार राज्यव्यापी अभियान शुरू करने का भी आग्रह किया। 

First Published - July 13, 2025 | 10:19 PM IST

संबंधित पोस्ट