facebookmetapixel
सिक्योर्ड लोन में बूम से बैंकिंग हायरिंग में बड़ा बदलाव: सेल्स भर्ती में आई तेजी, कलेक्शन रोल हुआ पीछेExplainer: क्यों ट्रंप के जबरदस्त टैरिफ के बावजूद दक्षिण-पूर्व एशिया से अमेरिका को निर्यात नहीं रुका?नॉन-डिस्क्लोजर’ या गलत अनुमान? हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम रिजेक्शन की असली वजहें क्या होती हैंगाड़ियों की खुदरा बिक्री 2025 में 7.7% बढ़कर 2.81 करोड़ पहुंची: फाडायूपी में SIR के बाद मसौदा मतदाता सूची जारी, 2.89 करोड़ नाम हटेमोतीलाल ओसवाल MF का नया फ्लेक्सी कैप पैसिव FoF, शुरुआती निवेश 500 रुपये; कहां-कैसे लगेगा आपका पैसाHDFC बैंक में दो दिन में 4.5% गिरावट, निवेशकों के लिए चेतावनी या मौका? जानें क्या कह रहे एक्सपर्ट₹90 से ₹103 तक? Modern Diagnostic IPO की लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट में दिखा बड़ा संकेतCCI रिपोर्ट में खुलासा: TATA-JSW-SAIL समेत 28 कंपनियों ने स्टील की कीमतें तय करने में सांठगांठ की2026 का IPO कैलेंडर: Jio से Coca-Cola तक, 9 बड़े नाम बाजार में एंट्री को तैयार

राजनीति के बजाय कर्मचारियों की योग्यता पर रहे जोर, कर्नाटक में उद्योग जगत ने की राज्य सरकार के फरमान की आलोचना

लोकसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही पिछले कुछ महीनों से कर्नाटक में भाषा का विवाद जोर पकड़ रहा है। BBMP ने निर्देश दिया है कि उनके 60 फीसदी साइनबोर्ड कन्नड़ में होने चाहिए।

Last Updated- February 22, 2024 | 11:51 PM IST
IT companies' valuation hits 5-year low amid selloff by investors

उद्योग जगत के दिग्गजों ने कर्नाटक सरकार के उस फरमान की आलोचना की है, जिसमें राज्य में काम कर रही बहुराष्ट्रीय कंपनियों को स्थानीय कर्मचारियों की संख्या बताने के लिए कहा गया है। उनका मानना है कि इस मामले में राजनीति के बजाय योग्यता पर जोर दिया जाना चाहिए।

इन्फोसिस के निदेशक मंडल में रह चुके एक्सफिनिटी वेंचर्स के चेयरमैन वी बालकृष्णन ने कहा, ‘कंपनियों को इस बात के लिए मजबूर करना अच्छी बात नहीं है कि वे स्थानीय लोगों को ज्यादा काम दें। इसके बजाय सरकार सरकार कंपनियों को इस तरह प्रोत्साहित करे ताकि वे स्थानीय लोगों के लिए ज्यादा और बेहतर रोजगार तैयार करे। आईटी वैश्विक उद्योग है और ऐसी नीतियां इसे फायदा नहीं देंगी।’

आरिन कैपिटल पार्टनर्स के चेयरमैन और इन्फोसिस बोर्ड के पूर्व सदस्य टीवी मोहनदास पई ने कहा, ‘कर्नाटक के एक मंत्री ने हाल में बयान दिया है कि बहुराष्ट्रीय कंपनियों को नोटिस बोर्ड पर यह लिखने के लिए कहा जाएगा कि उसके यहां कितने कन्नड़ कर्मचारी काम करते हैं। यह फिजूल की बात है। अगर कर्नाटक सरकार चाहती है कि राज्य के लोगों के लिए अधिक से अधिक रोजगार मिले तो उसे उच्च शिक्षा और कौशल विकास पर अधिक खर्च करना चाहिए। उत्तरी कर्नाटक के लोगों के लिए खास तौर पर ऐसा करना होगा क्योंकि वहां अच्छे शैक्षणिक संस्थान नहीं हैं।’

पई ने कहा कि बेंगलूरु में कोई भी उद्योग नियुक्ति के मामले में किसी के साथ भेदभाव नहीं करता है। उन्होंने कहा, ‘कर्नाटक में मौजूद आईटी एवं बहुराष्ट्रीय कंपनियां वस्तुनिष्ठ परीक्षा एवं साक्षात्कार के जरिये नियुक्ति करती हैं। सरकार को समझना चाहिए कि कर्नाटक में दफ्तर खोलने के लिए लोगों की कोई कतार नहीं लगी है। हर राज्य होड़ में है और बहुराष्ट्रीय कंपनियों को लुभाने की कोशिश कर रहा है ताकि उसके यहां रोजगार के अवसर पैदा हों। ऐसी हरकतें रास्ते ही रोकेंगी, जो लोग नहीं चाहते हैं।’

बेंगलूरु में ही एक अन्य बहुराष्ट्रीय कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी का मानना है कि रोजगार का पैमाना योग्यता होनी चाहिए भाषा नहीं। उन्होंने अपनी पहचान जाहिर न करने की शर्त पर कहा, ‘कर्नाटक का विकास इसीलिए हुआ है कि यहां सभी को समान मौके दिए जाते हैं। कंपनियों और राज्य के भीतर नवाचार को बढ़ावा देने के लिए यह बहुत जरूरी है।’

कर्नाटक में 5,500 आईटी एवं आईटीईएस कंपनियां मौजूद हैं। करीब 750 बहुराष्ट्रीय कंपनियां मिलकर राज्य से लगभग 58 अरब डॉलर का निर्यात करती हैं। कर्नाटक की 2022-23 आर्थिक समीक्षा में कहा गया है कि ये कंपनियां राज्य में 12 लाख से अधिक पेशेवरों को प्रत्यक्ष रोजगार दे रही हैं और परोक्ष रोजगार के 31 लाख से अधिक मौके भी तैयार कर रही हैं।

टीमलीज की सह-संस्थापक ऋतुपर्णा चक्रवर्ती ने कहा, ‘इस तरह की बेजा संरक्षणवादी और लोकलुभावन हरकतें हमें तमाम राज्यों में दिखती रहती हैं। योग्यता को बढ़ावा दिए बिना कोई भी राज्य अपने लोगों की प्रति व्यक्ति आय और जीडीपी बढ़ा नहीं सकता। मगर यह बात भुला दी जाती है।’

राज्य सरकार ने इस सप्ताह विधान परिषद में कन्नड़ भाषा व्यापक विकास (संशोधन) विधेयक पेश किया। उसके बाद कर्नाटक के कन्नड़ एवं संस्कृति मंत्री शिवराज एस तंगडागी ने कहा कि बहुराष्ट्रीय कंपनियों को अपने कन्नड़ कर्मचारियों की संख्या नोटिस बोर्ड पर लगानी चाहिए।

लोकसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही पिछले कुछ महीनों से कर्नाटक में भाषा का विवाद जोर पकड़ रहा है। वृहद बेंगलूरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) ने एक अधिसूचना जारी कर कारोबारियों को निर्देश दिया है कि उनके 60 फीसदी साइनबोर्ड कन्नड़ में होने चाहिए। उसके बाद कन्नड़ समर्थक दुकानों पर लगे उन बोर्ड को काला करने में जुट गए हैं, जिन पर नाम अंग्रेजी में लिखे हैं।

First Published - February 22, 2024 | 11:51 PM IST

संबंधित पोस्ट