facebookmetapixel
Delhi Blast: रेड फोर्ट धमाके के बाद लाल किला मेट्रो स्टेशन हुआ फिर से चालूCoal Import: त्योहारी सीजन से पहले कोयले का आयात बढ़ा, 13.5% की छलांगMCap: टॉप 8 कंपनियों का मार्केट कैप ₹2.05 ट्रिलियन बढ़ा; Airtel-RIL चमकेDelhi Weather Update: दिल्लीवासियों के लिए खतरनाक हवा, AQI अभी भी गंभीर स्तर परLadki Bahin Yojana: इस राज्य की महिलाओं के लिए अलर्ट! 18 नवंबर तक कराएं e-KYC, तभी मिलेंगे हर महीने ₹1500ट्रेडिंग नियम तोड़ने पर पूर्व फेड गवर्नर Adriana Kugler ने दिया इस्तीफाNPS में शामिल होने का नया नियम: अब कॉर्पोरेट पेंशन के विकल्प के लिए आपसी सहमति जरूरीएशिया-पैसिफिक में 19,560 नए विमानों की मांग, इसमें भारत-चीन की बड़ी भूमिका: एयरबसअमेरिकी टैरिफ के 50% होने के बाद भारतीय खिलौना निर्यातकों पर बढ़ा दबाव, नए ऑर्डरों की थमी रफ्तारसुप्रीम कोर्ट में चुनाव आयोग ने किया साफ: आधार सिर्फ पहचान के लिए है, नागरिकता साबित करने के लिए नहीं

Indigo Q2FY24 Results: एयरलाइन को हुआ 188 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा, इनकम में भी इजाफा

Indigo का ऑपरेशन से रेवेन्यू 19.57 प्रतिशत बढ़कर 14,944 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 12,498 करोड़ रुपये था।

Last Updated- November 03, 2023 | 5:27 PM IST
IndiGO

भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही (FY24Q2) के लिए रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। एक्सचेंजों को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसे 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में सालाना आधार पर (YoY) 188.93 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा हुआ है। पिछले साल की समान अवधि (fy23q2) में कंपनी को 1,583.3 रुपये का नेट घाटा हुआ था।

तिमाही आधार पर (QoQ) देखें तो इंडिगो को पिछली तिमाही (fy24q1) में Rs 3,090.6 रुपये का नेट मुनाफा हुआ था। इस लिहाज से इंडिगो के नेट मुनाफे में तिमाही आधार पर 93.88 प्रतिशत की कमी आई है। बता दें कि वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में इंडिगो ने जो नेट प्रॉफिट दर्ज किया था, वह अब तक की तिमाहियों में सबसे ज्यादा का नेट प्रॉफिट है।

रेवेन्यू बढ़ा

इस तिमाही के दौरान कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू 19.57 प्रतिशत बढ़कर 14,944 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 12,498 करोड़ रुपये था। पिछली तिमाही (fy24q1) में इसने ऑपरेशन से 16,683 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया था। तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में 10.42 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

बढ़ी टोटल इनकम

Q2FY24 के लिए कुल आय (Total Income) 15,503 करोड़ रुपये रही, जो सालाना 12,852 करोड़ रुपये के मुकाबले 20.62 प्रतिशत की वृद्धि है। तिमाही-दर-तिमाही आधार पर (QoQ) कुल आय 9.66 प्रतिशत कम रही। Q1FY24 में यह 17,161 करोड़ रुपये थी।

Ebitda में बढ़ोतरी

Q2FY24 के लिए एबिटा (ebitda) 2,446.4 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछली तिमाही में यह 229.20 करोड़ रुपये थी। यह 967.36 फीसदी की बढ़ोतरी है।

चढ़े शेयर

भारतीय एयरलाइन कंपनी इंडिगो के शेयरों में शेयर बाजार में उछाल देखने को मिली। कंपनी के शेयर BSE पर 0.79 फीसदी की उछाल के साथ 2509.00 रुपये पर बंद हुए। वहीं, NSE पर कंपनी के शेयर 0.58 फीसदी की बढ़त के साथ 2,505.30 रुपये पर बंद हुए।

बढ़ रही यात्रियों की संख्या

कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि उसके यात्रियों की संख्या 33.4 फीसदी बढ़कर 2.63 करोड़ रुपये हो गई। 30 सितंबर, 2023 तक, इंडिगो के पास 334 विमानों का बेड़ा (fleet) है, जिसमें 20 A320 CEOs, 176 A320 NEOs, 93 A321 NEOs, 41 ATRs, दो ए321 मालवाहक और दो B777 (डैम्प लीज) शामिल हैं। कंपनी ने आगे कहा कि तिमाही के दौरान, उसने 79 घरेलू गंतव्यों और 28 अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों (International destinations) के लिए निर्धारित सेवाएं प्रदान कीं।

First Published - November 3, 2023 | 5:17 PM IST

संबंधित पोस्ट