भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही (FY24Q2) के लिए रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। एक्सचेंजों को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसे 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में सालाना आधार पर (YoY) 188.93 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा हुआ है। पिछले साल की समान अवधि (fy23q2) में कंपनी को 1,583.3 रुपये का नेट घाटा हुआ था।
तिमाही आधार पर (QoQ) देखें तो इंडिगो को पिछली तिमाही (fy24q1) में Rs 3,090.6 रुपये का नेट मुनाफा हुआ था। इस लिहाज से इंडिगो के नेट मुनाफे में तिमाही आधार पर 93.88 प्रतिशत की कमी आई है। बता दें कि वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में इंडिगो ने जो नेट प्रॉफिट दर्ज किया था, वह अब तक की तिमाहियों में सबसे ज्यादा का नेट प्रॉफिट है।
इस तिमाही के दौरान कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू 19.57 प्रतिशत बढ़कर 14,944 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 12,498 करोड़ रुपये था। पिछली तिमाही (fy24q1) में इसने ऑपरेशन से 16,683 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया था। तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में 10.42 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
Q2FY24 के लिए कुल आय (Total Income) 15,503 करोड़ रुपये रही, जो सालाना 12,852 करोड़ रुपये के मुकाबले 20.62 प्रतिशत की वृद्धि है। तिमाही-दर-तिमाही आधार पर (QoQ) कुल आय 9.66 प्रतिशत कम रही। Q1FY24 में यह 17,161 करोड़ रुपये थी।
Q2FY24 के लिए एबिटा (ebitda) 2,446.4 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछली तिमाही में यह 229.20 करोड़ रुपये थी। यह 967.36 फीसदी की बढ़ोतरी है।
भारतीय एयरलाइन कंपनी इंडिगो के शेयरों में शेयर बाजार में उछाल देखने को मिली। कंपनी के शेयर BSE पर 0.79 फीसदी की उछाल के साथ 2509.00 रुपये पर बंद हुए। वहीं, NSE पर कंपनी के शेयर 0.58 फीसदी की बढ़त के साथ 2,505.30 रुपये पर बंद हुए।
कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि उसके यात्रियों की संख्या 33.4 फीसदी बढ़कर 2.63 करोड़ रुपये हो गई। 30 सितंबर, 2023 तक, इंडिगो के पास 334 विमानों का बेड़ा (fleet) है, जिसमें 20 A320 CEOs, 176 A320 NEOs, 93 A321 NEOs, 41 ATRs, दो ए321 मालवाहक और दो B777 (डैम्प लीज) शामिल हैं। कंपनी ने आगे कहा कि तिमाही के दौरान, उसने 79 घरेलू गंतव्यों और 28 अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों (International destinations) के लिए निर्धारित सेवाएं प्रदान कीं।