देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो का मानना है कि वित्त वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही तक घरेलू हवाई यातायात में सुधार होने लगेगा। हालांकि विमानन कंपनी ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय हवाई यातायात के लिए सुधार की अवधि लंबी हो सकती है और इसे चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही तक ही सामान्य होने की उम्मीद है।
इंडिगो के मुख्य कार्याधिकारी रणजय दत्ता ने कहा कि फरवरी में हवाई यातायात कोविड-पूर्व स्तर के मुकाबले करीब 80 फीसदी तक पहुंच गया था। विमानन कंपनी का मानना है कि अब कैलेंडर वर्ष 2022 के त्योहारी सीजन तक ही उस स्तर तक पहुंचा जा सकेगा।
दत्ता ने कहा, ‘हमने मार्च में गिरावट देखना शुरू कर दिया था लेकिन अप्रैल और मई के दौरान उस गिरावट में कहीं अधिक तेजी दिखी। हालांकि अब हम मई के अंत में कुछ सुधार देख रहे हैं जो जून में भी जारी रहेगा। हम उम्मीद कर रहे हैं कि टीका कार्यक्रम में तेजी के साथ ही यात्री की धारणा में भी तेजी से सुधार होगा।’ विमानन कंपनी ने कहा कि वह वित्त वर्ष 22 के लिए लाभांश का भुगतान नहीं करेगी। दत्ता ने कहा कि विमानन कंपनी अब नए विमानों की डिलीवरी की रफ्तार को भी धीमा कर देगी लेकिन पुराने ए320 नियो विमानों को वापस करने की रफ्तार बढ़ाएगी। वित्त वर्ष 2021 में इंडिगो ने 46 नए विमानों की डिलिवरी हासिल की जो दुनिया में किसी विमानन कंपनी के लिए सर्वाधिक है।
इंडिगो अपनी नकदी की स्थिति को काफी हद तक बनाए रखने में सफल रही है। मार्च के अंत में उसके पास 7,099 करोड़ रुपये की मुक्त नकदी उपलब्ध थी जबकि दिसंबर के अंत में यह आंकड़ा 7,444 करोड़ रुपये था। समान अवधि में प्रतिबंधित नकदी सहित कुल नकदी 18,365 करोड़ रुपये के मुकाबले 18,568 करोड़ रुपये थी। विश्लेषकों का कहना है कि साल के दौरान नकदी प्रवाह के मोर्चे पर विमानन कंपनी द्वारा किए गए विभिन्न उपायों से वित्त वर्ष 2021 में नकदी की कमी को दूर करने में मदद मिली।
