facebookmetapixel
Bonus Stocks: अगले हफ्ते दो कंपनियां देंगी बोनस, निवेशकों को बिना लागत मिलेंगे एक्स्ट्रा शेयरअंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए राहत, रेड चैनल पर कस्टम्स अधिकारी अब हर कदम करेंगे रिकॉर्ड!Zomato CEO ने गिग वर्क मॉडल का बचाव किया, कहा 10.9% बढ़ी कमाईApple ने भारत में बनाई एंकर वेंडर टीम, ₹30,537 करोड़ का निवेश; 27 हजार से अधिक को मिलेगा रोजगारप्राइवेट बैंक बने पेंशन फंड मैनेजर, NPS निवेशकों को मिलेंगे ज्यादा विकल्पअश्लील AI कंटेंट पर सरकार सख्त: Grok की व्यापक समीक्षा करें X, 72 घंटे में रिपोर्ट पेश करने का आदेशमहिंद्रा समूह के CEO अनिश शाह का जरूरी संदेश: बड़ा सोचो, कम करो लेकिन उसे अच्छे से क्रियान्वित करोAdani Total ने घटाई CNG और PNG की कीमतें, आम उपभोक्ताओं को मिलेगी सीधी राहतछोटे निर्यातकों को बड़ी राहत: सरकार ने ₹7,295 करोड़ का निर्यात सहायता पैकेज और ऋण गारंटी योजना का किया ऐलानदेवयानी-सफायर के विलय को मिली मंजूरी, भारत में केएफसी-पिज्जा हट के नेटवर्क को करेगा मजबूत

वैश्विक ईवी क्षेत्र में भारत की अग्रणी​ भूमिका

रिपोर्ट के आंकड़ों से पता चलता है कि ओला इलेक्ट्रिक ने वित्त वर्ष 23 में 21.2 प्रतिशत की दर के साथ सबसे अधिक दोपहिया बिक्री वृद्धि दर्ज की।

Last Updated- September 10, 2023 | 10:34 PM IST
India's leading role in the global EV sector

वर्ष 2023 में वैश्विक स्तर पर कुल 1.54 करोड़ इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की शिपमेंट भेजी जाएगी। इसमें कारों की बाजार हिस्सेदारी 97.1 प्रतिशत रहेगी। अनुसंधान फर्म गार्टनर के पूर्वानुमान से यह जानकारी मिलती है। ये आंकड़े विश्व ईवी दिवस से पहले जारी किए गए थे, जो 9 सितंबर को होता है।

वर्ष 2023 के पूर्वानुमान से संकेत मिलता है कि इलेक्ट्रिक बस और वैन के मामले में दोनों में से प्रत्येक की रिकॉर्ड स्तर पर 2,00,000 शिपमेंट रहेगी। वर्ष 2024 में कुल शिपमेंट 1.85 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है।

जेएमके रिसर्च के आंकड़ों के अनुसार भारत में ईवी की बिक्री बढ़ रही है। वर्ष 2022-23 (वित्त वर्ष 23) में बिक्री 173.6 प्रतिशत तक बढ़कर 12.5 लाख हो गई, जो पिछले वर्ष की 4,60,000 बिक्री से अधिक है। वर्ष 2018-19 में यह आंकड़ा 1,50,000 था। बाजार हिस्सेदारी में पंजीकृत इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों का योगदान सबसे अधिक है, जो वित्त वर्ष 23 तक संयुक्त रूप से 48.8 प्रतिशत रही
है।

वर्ष 2013-14 से वित्त वर्ष 23 के बीच इस बिक्री में उत्तर प्रदेश की हिस्सेदारी 20.6 प्रतिशत की दर के साथ सबसे अधिक रही, इसके बाद महाराष्ट्र (10.2 प्रतिशत), दिल्ली (8.9 प्रतिशत), कर्नाटक (8.5 प्रतिशत), और राजस्थान (6.4 प्रतिशत) का स्थान रहा।

रिपोर्ट के आंकड़ों से पता चलता है कि ओला इलेक्ट्रिक ने वित्त वर्ष 23 में 21.2 प्रतिशत की दर के साथ सबसे अधिक दोपहिया बिक्री वृद्धि दर्ज की। तिपहिया वाहन की श्रेणी में महिंद्रा इलेक्ट्रिक ने बाजार हिस्सेदारी में नौ प्रतिशत की दर के साथ सर्वाधिक योगदान किया।

कार श्रेणी में टाटा मोटर्स की हिस्सेदारी 79.3 प्रतिशत रही, जबकि पीएमआई इलेक्ट्रो मोबिलिटी सॉल्यूशंस 31.5 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ बस श्रेणी में आगे रही।

First Published - September 10, 2023 | 10:34 PM IST

संबंधित पोस्ट