facebookmetapixel
SEBI ने फर्स्ट ओवरसीज कैपिटल पर लगाया 2 साल का बैन, ₹20 लाख का जुर्माना भी ठोकारक्षा मंत्रालय ने ₹79,000 करोड़ के सौदों को दी मंजूरी; भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना की बढ़ेगी ताकतSEBI का नया प्रस्ताव: म्युचुअल फंड फोलियो खोलने और पहली बार निवेश के लिए KYC वेरिफिकेशन जरूरीChhath Puja 2025: छठ पूजा में घर जानें में नहीं होगी दिक्कत! रेलवे चला रही है 5 दिन में 1500 स्पेशल ट्रेनें2400% का तगड़ा डिविडेंड! टूथपेस्ट बनाने वाली कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार, कब होगा भुगतान?अब अपने खाते का बना सकेंगे चार नॉमिनी! 1 नवंबर से होने जा रहा है बड़ा बदलाव, जानें हर एक डिटेलColgate Q2FY26 Result: मुनाफा 17% घटकर ₹327.5 करोड़ पर आया, ₹24 के डिविडेंड का किया ऐलानNPS और APY धारक दें ध्यान! PFRDA ने पेंशन सिस्टम में ‘डबल वैल्यूएशन’ का रखा प्रस्ताव, जानें क्या है यहभारतीय अर्थव्यवस्था FY26 में 6.7-6.9% की दर से बढ़ेगी, Deloitte ने बढ़ाया ग्रोथ का अनुमानघर बैठे जमा करें जीवन प्रमाण पत्र, पेंशन बिना रुके पाएं, जानें कैसे

वैश्विक ईवी क्षेत्र में भारत की अग्रणी​ भूमिका

रिपोर्ट के आंकड़ों से पता चलता है कि ओला इलेक्ट्रिक ने वित्त वर्ष 23 में 21.2 प्रतिशत की दर के साथ सबसे अधिक दोपहिया बिक्री वृद्धि दर्ज की।

Last Updated- September 10, 2023 | 10:34 PM IST
India's leading role in the global EV sector

वर्ष 2023 में वैश्विक स्तर पर कुल 1.54 करोड़ इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की शिपमेंट भेजी जाएगी। इसमें कारों की बाजार हिस्सेदारी 97.1 प्रतिशत रहेगी। अनुसंधान फर्म गार्टनर के पूर्वानुमान से यह जानकारी मिलती है। ये आंकड़े विश्व ईवी दिवस से पहले जारी किए गए थे, जो 9 सितंबर को होता है।

वर्ष 2023 के पूर्वानुमान से संकेत मिलता है कि इलेक्ट्रिक बस और वैन के मामले में दोनों में से प्रत्येक की रिकॉर्ड स्तर पर 2,00,000 शिपमेंट रहेगी। वर्ष 2024 में कुल शिपमेंट 1.85 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है।

जेएमके रिसर्च के आंकड़ों के अनुसार भारत में ईवी की बिक्री बढ़ रही है। वर्ष 2022-23 (वित्त वर्ष 23) में बिक्री 173.6 प्रतिशत तक बढ़कर 12.5 लाख हो गई, जो पिछले वर्ष की 4,60,000 बिक्री से अधिक है। वर्ष 2018-19 में यह आंकड़ा 1,50,000 था। बाजार हिस्सेदारी में पंजीकृत इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों का योगदान सबसे अधिक है, जो वित्त वर्ष 23 तक संयुक्त रूप से 48.8 प्रतिशत रही
है।

वर्ष 2013-14 से वित्त वर्ष 23 के बीच इस बिक्री में उत्तर प्रदेश की हिस्सेदारी 20.6 प्रतिशत की दर के साथ सबसे अधिक रही, इसके बाद महाराष्ट्र (10.2 प्रतिशत), दिल्ली (8.9 प्रतिशत), कर्नाटक (8.5 प्रतिशत), और राजस्थान (6.4 प्रतिशत) का स्थान रहा।

रिपोर्ट के आंकड़ों से पता चलता है कि ओला इलेक्ट्रिक ने वित्त वर्ष 23 में 21.2 प्रतिशत की दर के साथ सबसे अधिक दोपहिया बिक्री वृद्धि दर्ज की। तिपहिया वाहन की श्रेणी में महिंद्रा इलेक्ट्रिक ने बाजार हिस्सेदारी में नौ प्रतिशत की दर के साथ सर्वाधिक योगदान किया।

कार श्रेणी में टाटा मोटर्स की हिस्सेदारी 79.3 प्रतिशत रही, जबकि पीएमआई इलेक्ट्रो मोबिलिटी सॉल्यूशंस 31.5 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ बस श्रेणी में आगे रही।

First Published - September 10, 2023 | 10:34 PM IST

संबंधित पोस्ट