facebookmetapixel
Market Outlook: इस हफ्ते बाजार में रुझान तय करेंगे मैक्रो डेटा और FII ट्रेडिंगUS Venezuela Attack: कौन हैं Nicolás Maduro? जिनके पकड़े जाने का दावा अमेरिका ने कियाWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड और घने कोहरे का कहर, IMD ने जारी की चेतावनीUP: लखनऊ में बनेगी AI सिटी, उत्तर प्रदेश को मिलेगा ग्लोबल टेक पहचानHealth Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?Credit Card Tips: बिल टाइम पर चुकाया, फिर भी गिरा CIBIL? ये है चुपचाप स्कोर घटाने वाला नंबर!आस्था का महासैलाब: पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू हुआ माघ मेला, 19 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी2026 में हिल सकती है वैश्विक अर्थव्यवस्था, एक झटका बदल देगा सब कुछ…रॉबर्ट कियोसाकी ने फिर चेताया

भारतीय नारी अब पहनेगी गुची की साड़ी

Last Updated- December 05, 2022 | 5:27 PM IST

भारतीय पोशाक और इटली के ब्रांड का दिमाग। जी हां, जल्द ही साड़ी के लिए विदेशी ब्रांड पहनने का आपका सपना भी पूरा हो सकता है।


भारत में साड़ी की लोकप्रियता को भांपते हुए इटली ब्रांड गुची भी भारतीय पोशाकों को बाजार के रूप में देख रहा है।लग्जरी ब्रांड कंपनी गूची ने पारंपरिक भारतीय परिधानों पर काम करने के विचार का न सिर्फ स्वागत किया है, बल्कि कंपनी सीमित घरेलू कलेक्शन भी पेश करने पर विचार कर रही है, जिसमें स्थानीय परंपरा और डिजाइनों का इस्तेमाल किया जाएगा।


गुची के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क ली इन दिनों भारत में हैं। उनका कहना है कि वह अपने इटली स्थित डिजाइन केन्द्र में भारतीय डिजाइनरों को रखने के बारे में भी सोच सकते हैं। गुची की सालाना बिक्री लगभग 13,702 करोड़ रुपये है। इस लग्जरी ब्रांड कंपनी के चीन में 18 से भी अधिक स्टोर हैं, जिनमें चीनी बाजार को ध्यान में रख कर एक सीमित संग्रह पेश किया गया।


इस संग्रह में बैग (लाल रंग के, जो पारंपरिक रूप से चीन से जुड़ा हुआ है), पांडा के आकार का  सॉफ्ट टॉय और बाइसाइकिल चीन के पारंपरिक रंग लिए हुए पेश की गई है।2005 में कंपनी को बतौर मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त होने के बाद अपने एक साक्षात्कार में ली ने कहा, ‘हम भारतीय डिजाइनरों के साथ भारतीय पारंपरिक परिधानों पर काम करने के विचार का स्वागत करते हैं और हम भारतीय परिधानों के लिए सीमित संग्रह भी बनाएंगे, लेकिन इसके लिए अभी समय निश्चित नहीं है।


यह सिर्फ भारतीय बाजारों पर निर्भर करता है कि उनमें गुची की वृध्दि के क्या आसार हैं। आखिर हम भारत में अभी नए हैं।’ली ने यह भी कहा कि चूंकि अभी तक उनकी डिजाइन टीम में कोई भी भारतीय शामिल नहीं है, इसलिए वे अपने डिजाइन केन्द्र में किसी भारतीय डिजाइन के साथ काम कर सकते हैं।अभी गुची के मुरजानीज के साथ फ्रैंचाइजी के लिए गठजोड़ है, जिसके तहत उसके मुंबई और दिल्ली में एक-एक स्टोर है। इसके साथ ही कंपनी जल्द ही दो नए स्टोर खोलने वाली है, जिसमें से एक बेंगलुरु में होगा।


अगर गुची के उत्पाद पोर्टफोलियो पर नजर दौड़ाई जाए, तो कंपनी एक पूर्ण लग्जरी शृंखला पेश करती है, जिसमें बैग, जूते-चप्पलें, रेडीमेट कपड़े, परफ्यूम, घड़ियां आदि शामिल हैं। ली भी इस बात को स्वीकार करते हैं कि रिटेल स्टोर के लिए किराया भी देश में लग्जरी ब्रांड के विस्तार पर असर डालता है। जबकि ली का कहना है कि गुची अपने उत्पादों के साथ मेट्रो शहरों के साथ ही छोटे शहरों की ओर भी जाएगी, जैसा कि अन्य विदेशी ब्रांड नहीं सोचते।


गुची समूह जो सार्वजनिक सूचीबध्द कंपनी है (पिनॉल्ट प्रिंटेम्प्स रीडूट समूह का अंग) की ब्रांड शृंखला भी काफी बड़ी है, जिसमें से गुची एक है। वाईएलएस, सर्जियो रोसी, स्टेला मैकार्टनी, बोटेजा वेनेता, बेदात ऐंड कंपनी (घड़ियां) और रोजर ऐंड गैलेट (परफ्यूम) आदि इसके अन्य ब्रांड हैं। बेशक समूह की उत्पादों की एक बड़ी शृंखला बाजार में उतरती है, जिनमें से कई तो एक जैसे उत्पादों में होती है, बावजूद इसके ली का मानना है कि इनमें किसी तरह की कोई प्रतिस्पर्धा नहीं होती।


ली के अनुसार, ‘सभी ब्रांडों के प्रमुख साल में चार बार मिलते हैं और सभी अपनी-अपनी रणनीतियों पर खुल कर बात करते हैं। इसका उद्देश्य आंतरिक ब्रांडों में नहीं, अन्य ब्रांडों से बाजार में दो-दो हाथ करना है।’ली का कहना है कि जब हर ब्रांड की अपनी विशेषताएं हैं, ऐस में भी वे बुनियादी ढांचों को आपस में बांटते हैं, जैसे कि वेयरहाउस और प्रबंधन सूचना प्रणाली आदि।


गुची की गुगली
लग्जरी ब्रांड कंपनी के चीन में 18 से भी अधिक स्टोर


ब्रांड शृंखला में उत्पाद
बैग, जूते-चप्पलें, रेडीमेट कपड़े, परफ्यूम, घड़ियां आदि शामिल


गुची समूह के अन्य ब्रांड
वाईएलएस, सर्जियो रोसी, स्टेला मैकार्टनी, बोटेजा वेनेता, बेदात ऐंड कंपनी (घड़ियां) और रोजर ऐंड गैलेट (परफ्यूम)

First Published - April 1, 2008 | 1:05 AM IST

संबंधित पोस्ट