कंपनियां

Indian Hotels Q4FY24 Results: ताज होटल चलाने वाली कंपनी को हुआ 418 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा, डिविडेंड का भी ऐलान

Tata Group की Indian Hotels ने 31 मार्च 2024 को समाप्त हुए वर्ष के लिए निवेशकों को 1.75 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने का ऐलान किया है।

Published by
रत्न शंकर मिश्र   
Last Updated- April 24, 2024 | 7:42 PM IST

Indian Hotels Q4 Results 2024: भारत में ताज होटल चलाने वाली टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी इंडियन होटल्स ने आज यानी बुधवार को वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही (Q4FY24) के लिए रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट मुनाफा 27.4 फीसदी बढ़कर 418 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 328 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया था।

रेवेन्यू बढ़ा

कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू मार्च तिमाही में 1905 करोड़ रुपये हो गया, जो कि पिछले साल की समान अवधि में 1625 करोड़ रुपये रहा था।

पूरे वित्त वर्ष की बात की जाए तो कंपनी ने FY24 में FY23 के मुकाबले 26 फीसदी की बढ़त दर्ज की। वित्त वर्ष 24 में कंपनी ने 1,259 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया। जबकि रेवेन्यू में FY23 के मुकाबले FY24 में 17 फीसदी का उछाल आया। कंपनी ने पूरे वित्त वर्ष के लिए 6,952 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया।

मिलेगा डिविडेंड

Indian Hotels ने आज 31 मार्च 2024 को समाप्त हुए वर्ष के लिए निवेशकों को 1.75 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी के बोर्ड की तरफ से इसके लिए मंजूरी मिल गई है। अंतिम फैसला सालाना आम बैठक (AGM) में शेयरहोल्डर्स के अप्रूवल के अधीन होगा।

बढ़ा एबिटा और एबिटा मार्जिन

इंडियन होटल्स के एबिटा (EBITDA) में Q4FY23 में 23.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। Q4FY23 में 535.5 करोड़ रुपये के मुकाबले Q4FY24 में कंपनी का एबिटा 659.7 करोड़ रुपये रहा। एबिटा मार्जिन (EBITDA margin ) की बात की जाए तो यह Q4FY23 के 33 फीसदी के मुकाबले बढ़कर 34.6 फीसदी हो गया।

शेयरों में उछाल

BSE पर इंडियन होटल्स लिमिटेड के शेयरों में आज 0.67 फीसदी का उछाल देखा गया। कंपनी के शेयर 608.25 रुपये पर बंद हुए।

First Published : April 24, 2024 | 6:40 PM IST