वेंचर कैपिटल समूह इंडियन ऐंजल नेटवर्क (आईएएन) की योजना 2021 में विभिन्न श्रेणियों की स्टार्टअप कंपनियों में 100 करोड़ रुपयेे ज्यादा निवेश करने की है। समूह की सह-संस्थापक एवं संचालन समिति की एक सदस्य ने इसकी जानकारी दी। आईएएन की सह-संस्थापक पद्मजा रूपारेल ने बताया कि समूह के सदस्य जैव प्रौद्योगिकी, संवर्धित वास्तविकता, विनिर्माण और पर्यावरण के क्षेत्र में अवसरों का मूल्यांकन करेंगे। रूपारेल ने कहा, हम निवेश करेंगे और निवेश वापस भी लेंगे। हम रिटर्न भी देंगे। मुझे लगता है कि हमने इस साल जो भी किया है, हम उससे बेहतर करेंगे।
आरोहण फाइनैंशियल ने आईपीओ के लिए प्रस्ताव सौंपा
गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी आरोहण फाइनैंशियल सर्विसेज ने अपने प्रस्तावित आरंभिक सार्वजनिक ऑफर (आईपीओ) के लिए बाजार नियामक सेबी के पास मसौदा प्रस्ताव सौंप दिया है।
बाजार सूत्रों के अनुसार, कोलकाता की इस कंपनी ने 1,750 करोड़ रुपये से 1,800 करोड़ रुपये के बीच जुटाने की योजना बनाई है। आविष्कार गु्रप प्रवर्तित कंपनी के आईपीओ में 850 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों के ताजा निर्गम के जरिये कोष उगाही शामिल है। निर्गम से प्राप्त रकम का इस्तेमाल आगामी पूंजी जरूरतें पूरी करने के लिए कंपनी के पूंजी आधार को मजबूत बनाने में किया जाएगा। एजेंसियां