facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस में सीईओ ऋषभ गांधी ने कहा, सही वक्त व माहौल में लाएंगे आईपीओ

पिछले साल कई वजहों से हमारे खुदरा कारोबार में करीब 19.5 प्रतिशत गिरावट आई थी। वित्त वर्ष 2025 समेकन का वर्ष होगा और हम उम्मीद कर रहे हैं कि कारोबार की वृद्धि एक अंक में रहेगी।

Last Updated- July 07, 2024 | 5:33 PM IST
We will plan for an IPO at right time, right environment: IndiaFirst CEO

हाल में इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस में एमडी और सीईओ का पदभार संभालने वाले ऋषभ गांधी ने आतिरा वारियर से बातचीत में कहा कि पॉलिसियों में विविधता लाकर सरेंडर वैल्यू मानक में बदलाव के असर को कम किया जा सकता है। प्रमुख अंश

चालू वित्त वर्ष के दौरान पहले साल के प्रीमियम में वृद्धि का क्या लक्ष्य है?

पिछले साल कई वजहों से खुदरा में करीब 19.5 प्रतिशत गिरावट आई थी। वित्त वर्ष 2025 समेकन का वर्ष होगा और हम उम्मीद कर रहे हैं कि कारोबार की वृद्धि एक अंक में रहेगी।

कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के बारे में आपकी क्या योजना है?

हमारा आईपीओ टाल दिया गया है और हम इसे अगले 18 महीनों में ही ला पाएगे। बाजार के लिहाज से ही नहीं बल्कि उद्योग के हिसाब से भी हमें अनुकूल वातावरण की जरूरत है। हम सही वक्त और सही माहौल में आईपीओ लाने की योजना बनाएंगे।

क्या आप डिस्ट्रीब्यूशन मॉडल में किसी बदलाव की योजना बना रहे हैं?

इस साल हमने एजेंसी के मामले में व्यापक विस्तार योजना बनाई है। अगले 3 साल में समर्पित और संपूर्ण टीम के साथ 100 शाखाएं स्थापित करने की योजना बनाई गई है। हम वित्त वर्ष 2025 में ही 30 से ज्यादा शाखाएं खोलेंगे।

हम प्रतिष्ठित ब्रोकरों व डिजिटल बिजनेस की हिस्सेदारी बढ़ाने पर भी ध्यान दे रहे हैं। हम उम्मीद करते हैं कि अगले 3 साल में बैंक एश्योरेंस के अलावा दूसरे रास्तों से कारोबार की हिस्सेदारी 20 प्रतिशत हो जाएगी, जिसकी हिस्सेदारी इस समय एक अंक में है।

सरेंडर वैल्यू के संशोधित मानकों के बाद प्रोडक्ट मिक्स को लेकर आपकी क्या योजना है?

हमारा करीब 60 प्रतिशत कारोबार नॉन पार्टिसिपेटरी उत्पादों से आता है। शेष हिस्सा यूनिक लिंक्ड प्रोडक्ट्स और पार्टिसिपेटिंग प्रोडक्ट्स में आधा आधा बंटा है। तात्कालिक हिसाब से स्पेशलाइज्ड सरेंडर वैल्यू (एसएसवी) से मार्जिन पर थोड़ा दबाव आ सकता है। इसका असर कम करने के रास्ते हैं। पहला यह है कि पॉलिसियों में विविधता लाई जाए।

जैसे ही कोई प्रमुख गैर बराबरी वाले पोर्टफोलियो से हटता है और अधिक संतुलित पोर्टफोलियो की ओर बढ़ता है, एसएसवी जोखिम का एक हिस्सा कम हो जाता है।

एसएसवी जोखिम कम करने के अन्य तरीकों में कमीशन संरचना, ग्राहक लाभ और व्यय दक्षताओं पर फिर से विचार करना शामिल है। कुल मिलाकर नए दिशानिर्देशों से हमारे मार्जिन पर थोड़ा असर पड़ सकता है। हालांकि कुल मिलाकर देखें तो उद्योग के अनुरूप ही प्रभाव रहेगा।

First Published - July 5, 2024 | 10:31 PM IST

संबंधित पोस्ट