कंपनियां

भारत 2 से अधिक बड़ी विमानन फर्मों का हकदार, Indigo के प्रमोटर ने कहा- कंपनी ने ग्राहकों को कभी नहीं दिया धोखा

वित्तीय संकटों का सामना करने वाली जेट एयरवेज साल 2019 में दिवालिया हो गई और फिर पिछले साल गो फर्स्ट के साथ भी ऐसा ही हुआ।

Published by
दीपक पटेल   
Last Updated- August 05, 2024 | 11:23 PM IST

विमानन कंपनी इंडिगो के प्रवर्तक राहुल भाटिया ने सोमवार को कहा कि भारत दो से अधिक प्रमुख विमानन कंपनियों का हकदार है और कुछ विमानन कंपनियां रास्ते से हट गई हैं इसलिए इंडिगो की बाजार हिस्सेदारी सिर्फ उसकी इच्छा से नहीं है। उन्होंने कहा कि इंडिगो को कभी अपने ग्राहकों को धोखा देने का दोषी नहीं पाया गया है और कंपनी सही लागत संरचना वाली प्रतिस्पर्धा का भी स्वागत करती है।

वित्तीय संकटों का सामना करने वाली जेट एयरवेज साल 2019 में दिवालिया हो गई और फिर पिछले साल गो फर्स्ट के साथ भी ऐसा ही हुआ। इसके बाद चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में घरेलू यात्री बाजार में इंडिगो की हिस्सेदारी 61 फीसदी रही जबकि टाटा के स्वामित्व वाले एयर इंडिया (विस्तारा सहित) की हिस्सेदारी 28.7 फीसदी रही।

इंडिगो ने हमेशा यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए लॉयल्टी प्रोग्राम ब्लू चिप की शुरुआत की है और कंपनी ने अपने विमानों में बिजनेस क्लास शुरू करने की भी योजना बनाई है। इस मौके पर भाटिया ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम प्रतिस्पर्धा का स्वागत करते हैं। स्पष्ट तौर पर भारत जैसा देश दो से अधिक विमानन कंपनियों का हकदार है।’

First Published : August 5, 2024 | 11:23 PM IST