इंडिगो के सह-संस्थापक राहुल भाटिया नई दिल्ली के भारत मंडपम में अपनी 18वीं वर्षगांठ समारोह के दौरान भावुक हो गए।
विमानन कंपनी इंडिगो के प्रवर्तक राहुल भाटिया ने सोमवार को कहा कि भारत दो से अधिक प्रमुख विमानन कंपनियों का हकदार है और कुछ विमानन कंपनियां रास्ते से हट गई हैं इसलिए इंडिगो की बाजार हिस्सेदारी सिर्फ उसकी इच्छा से नहीं है। उन्होंने कहा कि इंडिगो को कभी अपने ग्राहकों को धोखा देने का दोषी नहीं पाया गया है और कंपनी सही लागत संरचना वाली प्रतिस्पर्धा का भी स्वागत करती है।
वित्तीय संकटों का सामना करने वाली जेट एयरवेज साल 2019 में दिवालिया हो गई और फिर पिछले साल गो फर्स्ट के साथ भी ऐसा ही हुआ। इसके बाद चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में घरेलू यात्री बाजार में इंडिगो की हिस्सेदारी 61 फीसदी रही जबकि टाटा के स्वामित्व वाले एयर इंडिया (विस्तारा सहित) की हिस्सेदारी 28.7 फीसदी रही।
इंडिगो ने हमेशा यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए लॉयल्टी प्रोग्राम ब्लू चिप की शुरुआत की है और कंपनी ने अपने विमानों में बिजनेस क्लास शुरू करने की भी योजना बनाई है। इस मौके पर भाटिया ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम प्रतिस्पर्धा का स्वागत करते हैं। स्पष्ट तौर पर भारत जैसा देश दो से अधिक विमानन कंपनियों का हकदार है।’