कंपनियां

India Cements Q4 Results 2024: सीमेंट कंपनी के नेट घाटे में आई कमी, 1266 करोड़ रुपये की हुई कमाई

मार्च तिमाही में इंडिया रेटिंग्स का कुल खर्च (Total Expenses) बढ़कर 1,351.84 करोड़ रुपये हो गया जो Q4FY3 में 1,637.65 करोड़ रुपये था।

Published by
रत्न शंकर मिश्र   
Last Updated- May 20, 2024 | 2:39 PM IST

India Cements Q4 Results: इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड ने आज यानी 20 मई को वित्त वर्ष 24 की मार्च तिमाही (Q4FY24) के लिए रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि FY24 की चौथी तिमाही में उसका समेकित नेट घाटा (consolidated net loss) पिछले साल की समान अवधि (Q4FY23) के मुकाबले कम होकर 50.06 करोड़ रुपये रहा। Q4FY23 में सीमेंट कंपनी का नेट घाटा 243.77 करोड़ रुपये रहा था।

सालाना आधार पर (YoY) कंपनी का नेट घाटा काफी कम हुआ है मगर तिमाही आधार पर (QoQ) इसमें बढ़ोतरी देखी गई है। दिसंबर तिमाही (Q3FY24) में कंपनी का नेट घाटा 6.58 करोड़ रुपये रहा था।

घटा रेवेन्यू

चौथी तिमाही के दौरान इंडिया सीमेंट्स का ऑपरेशन से रेवेन्यू 1266.65 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 1485.73 करोड़ रुपये रहा था। तिमाही आधार पर देखें तो रेवेन्यू में बढ़त दर्ज की गई है। Q3FY24 में कंपनी का रेवेन्यू 1144.46 करोड़ रुपये रहा था।

कुल खर्च में इजाफा

मार्च तिमाही में इंडिया रेटिंग्स का कुल खर्च (Total Expenses) बढ़कर 1,351.84 करोड़ रुपये हो गया जो Q4FY3 में 1,637.65 करोड़ रुपये था। टोटल इनकम की बात करें तो यह भी चौथी तिमाही में घटकर 1286.86 करोड़ रुपये पर आ गई। पिछले साल की समान अवधि में यह 1493.66 करोड़ रुपये थी।

पूरे वित्त वर्ष में कैसी रही इंडिया सीमेंट्स की परफॉर्मेंस

पूरे वित्त वर्ष 2023-24 (FY24) में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट घाटा कम होकर 215.76 करोड़ रुपये हो गया। ऑपरेशन से रेवेन्यू भी घटकर 5,112.24 करोड़ रुपये रहा।

इंडिया सीमेंट्स ने भविष्य की रणनीति पर कहा, ‘लोकसभा चुनाव और कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद, केंद्र तथा राज्यों से विकास के एजेंडे पर अपना ध्यान बनाए रखने की उम्मीद है। सरकार, प्राइवेट सेक्टर के आवास और कमर्शियल सेक्टर द्वारा इंफ्रास्ट्रक्चर पर लगातार खर्च करने से आने वाले महीनों में निर्माण गतिविधि तेज होने की उम्मीद है। यह सीमेंट उद्योग के लिए अच्छा है।’

शेयरों में उछाल

महाराष्ट्र की 13 लोकसभा सीटों पर चुनाव की वजह से आज शेयर बाजार बंद हैं। इस वजह से आज इंडिया सीमेंट्स के नतीजों का बाजार पर असर नहीं देखा जा सकता। हालांकि, शनिवार को स्पेशल ट्रेडिंग सेशन के दौरान इंडिया सीमेंट्स की शेयर प्राइस में NSE पर 1.56 फीसदी का उछाल देखने को मिला। कंपनी के शेयर 214.50 रुपये पर बंद हुए थे।

First Published : May 20, 2024 | 2:04 PM IST