कंपनियां

भारत के वाहन उद्योग में इलेक्ट्रिक वाहनों की पैठ बढ़ी, तिपहिया और यात्री कारों में मजबूत मांग

पिछले साल यानी 2023 में दोपहिया वाहनों में इसकी पहुंच 5.12 फीसदी थी, तिपहिया वाहनों में 54.8 फीसदी, कार्गो तिपहिया में 41.55 फीसदी और यात्री कारों में 2.27 फीसदी थी।

Published by
सोहिनी दास   
Last Updated- September 22, 2024 | 10:15 PM IST

भारत के वाहन उद्योग की सभी श्रेणियों में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की पैठ बढ़ रही है। पिछले साल यानी 2023 में दोपहिया वाहनों में इसकी पहुंच 5.12 फीसदी थी, तिपहिया वाहनों में 54.8 फीसदी, कार्गो तिपहिया में 41.55 फीसदी और यात्री कारों में 2.27 फीसदी थी।

इस साल जनवरी से अगस्त के दौरान हीरो मोटोकॉर्प की कुल बिक्री में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की हिस्सेदारी 0.74 फीसदी रही जबकि बजाज ऑटो की कुल बिक्री में ईवी की हिस्सेदारी 8.32 फीसदी रही जो पिछले साल 4.04 फीसदी थी। इसी तरह, यात्री तिपहिया खंड में महिंद्रा की ईवी की बिक्री सर्वाधिक 96.75 फीसदी रही और बजाज की बिक्री पिछले साल के 1.21 फीसदी से बढ़कर इस साल 7.7 फीसदी हो गई।

यात्री कारों में इलेक्ट्रिक वाहनों की पैठ भी साल 2023 के 2.27 फीसदी से बढ़कर इस साल अबतक 2.39 फीसदी हो गई है। टाटा मोटर्स की कुल बिक्री में इस साल अब तक 12.05 फीसदी इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री हुई है, जो पिछले साल की 12.61 फीसदी से थोड़ी कम है।

मगर जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर एक तेजी से बढ़ने वाली कंपनी के तौर पर उभरी है और इस साल अब तक कुल वाहनों में इसकी इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 33.77 फीसदी रही जो पिछले साल 23.75 फीसदी थी।

First Published : September 22, 2024 | 10:15 PM IST