facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

वित्त वर्ष 2025-26 में IPO लाने की तैयारी में यह इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड, लिस्टिंग के जरिए ₹2,000 करोड़ जुटाने की योजना

इस इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड की वैल्यूएशन 1.5 बिलियन डॉलर से अधिक हो सकती है, हालांकि अंतिम आंकड़े अभी तय नहीं हुए हैं।

Last Updated- February 21, 2025 | 5:05 PM IST
Boat
प्रतीकात्मक तस्वीर | फोटो क्रेडिट: Boat

boAt IPO: कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड boAt वित्त वर्ष 2025-26 में अपनी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए गोपनीय ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल करने की तैयारी कर रहा है। यह जानकारी CNBC-TV18 की एक रिपोर्ट से मिली है। कंपनी इस लिस्टिंग के जरिए 2,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।

गौरतलब है कि इस इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड की वैल्यूएशन 1.5 बिलियन डॉलर से अधिक हो सकती है, हालांकि अंतिम आंकड़े अभी तय नहीं हुए हैं।

IPO लाने का यह कंपनी का दूसरा प्रयास होगा। इससे पहले 2022 में boAt ने 2,000 करोड़ रुपये के IPO के लिए फाइलिंग की थी, लेकिन बाजार की खराब स्थिति के कारण इसे वापस ले लिया था। उस समय लिस्टिंग आगे बढ़ाने के बजाय, boAt ने 60 मिलियन डॉलर की निजी फंडिंग हासिल की थी।

boAt की स्थापना 2013 में हुई थी और 2014 में इसने अपना मुख्य ब्रांड लॉन्च किया था। यह कंपनी भारत में वेयरेबल और ऑडियो डिवाइस बनाने वाली अग्रणी कंपनियों में से एक बन गई है। 2024 की दूसरी तिमाही तक, कंपनी के पास देश के वेयरेबल मार्केट में 26.7 प्रतिशत हिस्सेदारी है। CNBC-TV18 की रिपोर्ट के अनुसार, 2024 के दूसरी छमाही में ऑडियो सेगमेंट में स्थिरता दिखी, लेकिन ब्रांड में ऑनलाइन बिक्री की ओर बढ़ता रुझान देखा गया। कंपनी को Qualcomm Ventures, Innoven Capital, Warburg Pincus, और Fireside Ventures जैसे बड़े निवेशकों का सपोर्ट मिला हुआ है।

अपनी मजबूत बाजार मौजूदगी और निवेशकों के समर्थन के साथ, boAt के IPO से संस्थागत और रिटेल दोनों तरह के निवेशकों में काफी रुचि पैदा होने की उम्मीद है।

DRHP की गोपनीय फाइलिंग से boAt को अपने वित्तीय आंकड़े और वैल्यूएशन विवरण को अंतिम रूप देने की सुविधा मिलेगी, इससे पहले कि यह जानकारी सार्वजनिक की जाए। यह तरीका उन कंपनियों द्वारा तेजी से अपनाया जा रहा है जो बाजार के समय और रेगुलेटरी मंजूरी में लचीलापन चाहती हैं।

जैसे ही boAt अपने पब्लिक मार्केट डेब्यू की तैयारी कर रहा है, विश्लेषक इसकी वित्तीय स्थिति और आगे की रणनीति पर बारीकी से नजर रखेंगे, खासकर कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स के बेहद प्रतिस्पर्धी क्षेत्र में।

First Published - February 21, 2025 | 5:05 PM IST

संबंधित पोस्ट