आइकिया की इकाई का पहला मॉल

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 8:02 AM IST

इंगका ग्रुप की इकाई इंगका सेंटर्स ने आज कहा कि वह 5,500 करोड़ रुपये के निवेश से भारत में अपना पहला शॉपिंग सेंटर स्थापित करने जा रही है। इंगका ग्रुप दुनिया भर में कई आइकिया स्टोर का स्वामी है। यह देश में समूह की व्यापक खुदरा योजनाओं के लिए एक महत्त्वपूर्ण कदम होगा।
समूह के पास भारत में पहले से ही दो प्रमुख आइकिया स्टोर मौजूद हैं। इनमें से पहला स्टोर हैदराबाद में और दूसरा नवी मुंबई में है। प्रत्येक आइकिया स्टोर में 4,00,000 वर्ग फुट से अधिक जगह है।
उत्तर प्रदेश के नोएडा में प्रस्तावित मॉल दुनिया भर में इंगका सेंटर्स की बढ़ती प्रॉपर्टी सूची में शामिल हो जाएगा। यूरोप, रूस और चीन में कंपनी के 45 शॉपिंग सेंटर मौजूद हैं। कंपनी इस साल अमेरिकी बाजार में दस्तक देने की योजना बना रही है। इसके अलावा वह अपने मौजूदा परिचालन वाले बाजारों में भी अपनी गहरी पैठ बनाने की संभावनाएं तलाश रही है।
उद्योग विशेषज्ञों ने कहा कि भारत के इस शॉपिंग सेंटर के निर्माण में दो से तीन साल लगने के आसार हैं क्योंकि इंगका ग्रुप गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देता है। इस परियोजना के लिए नोएडा में 48,000 वर्ग मीटर के एक भूखंड का अधिग्रहण किया गया है।
समूह ने यह भी कहा है कि उसने अपनी ‘मीटिंग प्लेस’ अवधारणा का खुलासा भी किया है। इसके तहत स्थायी मिश्रित उपयोग गंतव्य प्रदान करने की बात कही गई है जो विभिन्न कारणों से तमाम लोगों को साथ लाएगा।
कंपनी ने कहा, ‘बैठक की जगह हमेशा किसी आइकिया स्टोर के आसपास होती है और उसे स्थानीय समुदाय की जरूरतों को पूरा करने के लिए लिहाज से डिजाइन किया जाता है ताकि ग्राहकों, समुदायों और साझेदारों के लिए मूल्य उपलब्ध कराया जा सके।’
आइकिया इंडिया के मुख्य कार्याधिकारी और मुख्य सस्टेनेबिलिटी ऑफिसर पीटर बेट्जेल ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर खुदरा विक्रेताओं के लिए एक महत्त्वपूर्ण बाजार है। उन्होंने कहा, ‘हमारे विस्तार का यह अगला कदम आने वाले वर्षों में भारत में 10 करोड़ लोगों तक पहुंचने के आइकिया के लक्ष्य के अनुरूप है।’
आइकिया मुंबई में दो छोटे सिटी-सेंटर स्टोर खोलने की भी योजना बना रही है जो खुदरा विक्रेताओं के लिए एक अन्य महत्त्वपूर्ण बाजार है। कंपनी मुंबई, पुणे और हैदाराबाद में ऑनलाइन स्टोर की शुरुआत पहले ही कर चुकी है। इसके अलावा वह बेंगलूरु में भी एक स्टोर खोलना चाहती है।

First Published : February 20, 2021 | 12:08 AM IST