facebookmetapixel
BFSI Summit: भारत का वित्तीय क्षेत्र सबसे मजबूत स्थिति में, सरकार और आरबीआई ने दी जिम्मेदार वृद्धि की नसीहत2025 बनेगा भारत के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ वर्ष, BFSI समिट में बोले विदेशी बैंकरBFSI Summit: अधिग्रहण के लिए धन मुहैया कराने में नए अवसर देख रहा है बैंकिंग उद्योगBSFI Summit: ‘एमएफआई के दबाव से जल्द बाहर निकल आएंगे स्मॉल फाइनैंस बैंक’BFSI Summit: दुनिया के शीर्ष 20 में से भारत को कम से कम 2 देसी बैंकों की जरूरतBFSI Summit: तकनीक पर सबसे ज्यादा खर्च करने वालों में शुमार है स्टेट बैंक- शेट्टीBFSI Summit: वित्त वर्ष 2025-26 में वृद्धि दर 7 प्रतिशत से अधिक रहे तो मुझे आश्चर्य नहीं – सीईए अनंत नागेश्वरनBFSI Summit: बीएफएसआई की मजबूती के बीच MSMEs के लोन पर जोरBFSI Summit: कारगर रहा महंगाई का लक्ष्य तय करना, अहम बदलाव की जरूरत नहीं पड़ीBFSI Summit: बढ़ती मांग से कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार सुस्त

IGL Q1 results: इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड का Q1FY25 नेट प्रॉफिट 8.63% घटा, रेवेन्यू में मामूली वृद्धि

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने इस साल अप्रैल से जून तिमाही में कुल 786 मिलियन क्यूबिक मीटर गैस बेची, जो पिछले साल की इसी तिमाही के 746.2 मिलियन क्यूबिक मीटर से 5.3% ज्यादा है।

Last Updated- July 24, 2024 | 6:23 PM IST
Jefferies India, IGL

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने बताया कि इस साल अप्रैल से जून तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 8.63% कम होकर 400.65 करोड़ रुपये रह गया। हालांकि, अगर पिछली तिमाही (जनवरी से मार्च) से तुलना करें तो मुनाफा 5.55% बढ़ा है।

IGL की कमाई बढ़ी, लेकिन मुनाफा घटा

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने इस साल अप्रैल से जून तिमाही में 3891.4 करोड़ रुपये का रेवेन्यू बनाया, जो पिछले साल की इसी तिमाही के 3761.8 करोड़ रुपये से 3.4 प्रतिशत ज्यादा है। लेकिन तिमाही आधार पर कंपनी का रेवेन्यू 1.8 प्रतिशत कम हुआ क्योंकि उसने गैस खरीदने पर ज्यादा पैसा खर्च किया। कंपनी ने इस तिमाही में 2482 करोड़ रुपये की गैस खरीदी।

IGL की गैस की बिक्री बढ़ी

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने इस साल अप्रैल से जून तिमाही में कुल 786 मिलियन क्यूबिक मीटर गैस बेची, जो पिछले साल की इसी तिमाही के 746.2 मिलियन क्यूबिक मीटर से 5.3% ज्यादा है। कंपनी की तीन पार्टनर हैं – केंद्र सरकार की GAIL, BPCL और दिल्ली सरकार। इन तीनों की कंपनी में 50% हिस्सेदारी है।

कंपनी ने इस तिमाही में 198.4 मिलियन क्यूबिक मीटर पाइप से घरों तक गैस पहुंचाई, जो पिछले साल की इसी तिमाही के 184.7 मिलियन क्यूबिक मीटर से 7.4% ज्यादा है। कंपनी ने दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में घरों तक गैस पहुंचाने की योजना शुरू की है। घरों में गैस की बिक्री 16% बढ़कर 60.87 मिलियन क्यूबिक मीटर हो गई है।

वहीं, CNG की बिक्री 4.6% बढ़कर 587.1 मिलियन क्यूबिक मीटर हो गई है।

First Published - July 24, 2024 | 6:23 PM IST

संबंधित पोस्ट