भारत में केपीएमजी ने अपने विमानन क्षेत्र के विश्लेषणों में बताया है कि तेल की बढ़ती कीमतों के बावजूद भारत की एयरलाइंस नुकसान से न सिर्फ उबर सकती है, बल्कि वे मुनाफा भी कमा सकती हैं।
अगर एयरलाइंस अपनी कार्यकुशलता और प्रक्रियाओं में सुधार लाएं और कम खर्च वाले कारोबारी ढांचे को अपनाएं और कम खर्च में काम चलाएं तो वे मुनाफा कमा सकती हैं। केपीएमजी की ओर से जारी ‘इंडियन ऐविएशन: फ्लाइंग थ्रू टर्बूलेंस’ में बताया गया है कि भारत में हर जगह के, हर संस्कृति से जुड़े हुए लोग हवाई यात्रा करते हैं, इसलिए नहीं, क्योंकि दुनिया तेजी से करीब आने लगी है, बल्कि इसलिए क्योंकि अब वे समय की कीमत और उसकी ताकत को तेजी से पहचानने लगे हैं।