कंपनियां

IEX Dividend 2025: 150% पेमेंट के बाद, नए डिविडेंड की घोषणा Q4 परिणामों के साथ जल्द

IEX के शेयर ने गुरुवार को बीएसई पर 187.60 रुपये के स्तर पर ट्रेड किया, और कंपनी का मार्केट कैप 16,859.04 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- April 17, 2025 | 7:09 PM IST

भारतीय ऊर्जा एक्सचेंज (IEX) ने अपनी चौथी तिमाही के वित्तीय नतीजों की घोषणा के बारे में जानकारी दी है। 2008 से भारतीय पावर मार्केट में क्रांति ला रहा IEX जल्द ही जनवरी-मार्च 2025 के परिणामों की घोषणा करने वाला है। IEX ने 17 अप्रैल को एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि 24 अप्रैल 2025 को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग होगी। इस मीटिंग में चौथी तिमाही और पूरे वित्तीय वर्ष (2025) के लिए ऑडिटेड वित्तीय नतीजों को मंजूरी दी जाएगी।

डिविडेंड की घोषणा की संभावना

कंपनी का बोर्ड इस मीटिंग में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अंतिम डिविडेंड की सिफारिश भी कर सकता है। IEX ने पहले ही इस साल 150% का डिविडेंड घोषित किया था, जो कि 1 रुपये के फेस वैल्यू पर 1.50 रुपये प्रति शेयर के बराबर है।

IEX ने अपनी फाइलिंग में बताया, “इसके साथ ही, कंपनी के शेयरों में लेन-देन के लिए ट्रेडिंग विंडो पहले ही बंद हो चुकी है और यह वित्तीय नतीजों की घोषणा के 48 घंटे बाद फिर से खुलेगी,”

IEX Q4 कांफ्रेंस कॉल

IEX ने यह भी जानकारी दी है कि 25 अप्रैल 2025 को 2:30 बजे एक कांफ्रेंस कॉल का आयोजन किया जाएगा। इस कॉल में कंपनी के वित्तीय परिणामों पर चर्चा की जाएगी, जिसमें मैनेजमेंट की ओर से कमाई प्रदर्शन पर एक संक्षिप्त चर्चा की जाएगी, इसके बाद सवाल-जवाब सेशन होगा।

IEX के शेयर ने गुरुवार को बीएसई पर 187.60 रुपये के स्तर पर ट्रेड किया, और कंपनी का मार्केट कैप 16,859.04 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले एक सप्ताह में कंपनी के शेयरों में लगभग 6% की बढ़त आई है, वहीं पिछले एक महीने में इसमें 15% से अधिक की तेजी आई है।

First Published : April 17, 2025 | 7:05 PM IST