facebookmetapixel
2025 में पेट्रोलियम उत्पादों के निर्यात में भारत ने बनाया नया रिकॉर्डअपने या परिवार का पुराना बैंक बैलेंस खोजें अब सिर्फ एक क्लिक में, RBI का ये पोर्टल करेगा आपकी मददAngel One पर बड़ी खबर! इस तारीख को स्टॉक स्प्लिट और डिविडेंड पर फैसला, निवेशकों की नजरें टिकीं₹12 लाख करोड़ का ऑर्डर बूम! BHEL, Hitachi समेत इन 4 Power Stocks को ब्रोकरेज ने बनाया टॉप पिकDMart Share: Q3 नतीजों के बाद 3% चढ़ा, खरीदने का सही मौका या करें इंतजार; जानें ब्रोकरेज का नजरिया10 साल में बैंकों का लोन ₹67 लाख करोड़ से ₹191 लाख करोड़ पहुंचा, लेकिन ये 4 राज्य अब भी सबसे पीछेबीमा सेक्टर में कमाई का मौका? मोतीलाल ओसवाल ने इस कंपनी को बनाया टॉप पिकQ3 Results 2026: TCS से लेकर HCL Tech और आनंद राठी तक, सोमवार को इन कंपनियों के आएंगे नतीजेGold Silver Price Today: सोना चांदी ऑल टाइम हाई पर; खरीदारी से पहले चेक करें रेटEPFO का ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए नया नियम, पहचान अपडेट करना हुआ आसान

ईंधन में तेजी से विमानन में सुस्ती

Last Updated- December 11, 2022 | 8:41 PM IST

बाजार विभिन्न ईंधन श्रेणियों में मूल्य वृद्धि की तैयारी में था लेकिन विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमतों में बुधवार को हुई 18 फीसदी की वृद्धि ने सबको अचंभित कर दिया। इससे नागरिक उड्डयन क्षेत्र को जबरदस्त झटका लग सकता है, खासकर ऐसे समय में जब कोविड-19 प्रेरित लॉकडाउन एवं प्रतिबंधों के भयानक प्रभावों के बाद सुधार दिखना शुरू हो गया था।
वित्त वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही के दौरान बेहतर वित्तीय नतीजों के साथ यात्री यातायात में सुधार के संकेत दिखने लगे थे। लेकिन जनवरी 2022 में ओमीक्रोन लहर के कारण यात्रियों की संख्या में दोबारा गिरावट आई। महीने के दौरान घरेलू यात्रियों की संख्या में मासिक आधार पर 43 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि फरवरी 2022 हवाई यात्रियों की संख्या में जनवरी 2022 के मुकाबले करीब 20 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। इसी प्रकार मार्च के पहले सप्ताह में रुझान अच्छा दिखा। यात्रियों का स्तर फिलहाल कोविड-पूर्व स्तर के मुकाबले करीब 75 फीसदी पर है।
एटीएफ कीमतों में हालिया वृद्धि से पहले भी विमान ईंधन की कीमत कोविड-पूर्व स्तर के मुकाबले 50 फीसदी अधिक थी। बढ़ी हुई लागत के बोझ से निपटने के लिए विमानन कंपनियों ने किराये में बढ़ोतरी की थी। औसत विमानन कंपनी की कुल परिचालन लागत में ईंधन लागत की हिस्सेदारी करीब 40 फीसदी होती है। विमान र्ईंधन की कीमतों में हुई ताजा वृद्धि से घरेलू विमानन कंपनियों की लागत में 4 से 5 फीसदी की वृद्धि हो सकती है। ऐसे में विमानन कंपनियां बढ़ी हुई लागत का बोझ खुद वहन कर सकती हैं अन्यथा किराये में बढ़ोतरी की जा सकती है।
यात्रियों के लिए हवाई टिकट और 2एटसी/ प्रथम श्रेणी के रेलवे टिकटों के बीच लागत की तुलना भी काफी महत्त्वपूर्ण है। 15 मार्च तक (एटीएम मूल्य में 18 फीसदी की वृद्धि से पहले) कुछ सप्ताह पहले बुकिंग कराने पर हवाई किराया ट्रेन किराये के मुकाबले करीब 20 फीसदी महंगा था। यह शुरुआती बुकिंग का मामला नहीं है जहां काफी पहले बुकिंग कराने पर रेल टिकट और हवाई टिकट लगभग बराबर दिखता था।
ऐसे में अधिक विमान किराये से यात्रियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है और वे सस्ता विकल्प के तौर पर रेलवे को तरजीह दे सकते हैं। इसके अलावा एक अन्य कोविड लहर का जोखिम बराकरार है जिससे यातायात की रफ्तार सुस्त होगी अथवा नए सिरे से लॉकडाउन अथवा कफ्र्यू लगाना पड़सकता है।
साल 2012-13 और 2013-14 के बीच हवाई किराये में करीब 25 फीसदी की वृद्धि हुई थी और यात्रियों की संख्या में करीब 4 फीसदी की गिरावट आई थी। इस प्रकार महज दो साल बाद हवाई यातायात 2012 के स्तर पर चला गया था। ऐसा नहीं है कि किराये में वृद्धि होने पर यात्रियों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी। जाहिर तौर पर हवाई यातायात अन्य कारकों से भी प्रभावित हुई है। लेकिन यह एक अन्य संकेत है कि  यातायात नकारात्मक तौर पर प्रभावित होगी।
एक विश्लेषण के अबनुसार, मौजूदा एटीएफ की कीमत और किराये पर इंडिगो का प्रति यात्री प्रति किलोमीटर राजस्व प्राप्ति करीब 4.5 रुपये के आसपास होगी और यह एक बफर है। लेकिन यदि हवाई यातायात गंभीर रूप से प्रभावित हुई तो उसकी भरपाई इससे नहीं हो पाएगी।

First Published - March 17, 2022 | 11:47 PM IST

संबंधित पोस्ट