कंपनियां

ICICI Lombard Q3 Results: बीमा कंपनी का मुनाफा 68% बढ़कर 724 करोड़ रुपये हुआ, ग्रॉस प्रीमियम में मामूली गिरावट

ICICI Lombard Q3 Results: बीमा कंपनी का ग्रॉस प्रीमियम 0.3 प्रतिशत घटकर 6,214 करोड़ रह गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 6,230 करोड़ था।

Published by
अंशु   
Last Updated- January 18, 2025 | 9:53 PM IST

ICICI Lombard Q3 Results: बीमा कंपनी आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड ने शुक्रवार, 17 जनवरी को वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही (Q3FY25) के नतीजे घोषित किए। शेयर बाजार को दी सूचना में कंपनी ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 67.9 प्रतिशत बढ़कर 724.4 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 431.5 करोड़ रुपये था। नेट प्रॉफिट में वृद्धि पूंजीगत लाभ में वृद्धि के चलते हुई है।

भारतीय बीमा विनियामक IRDAI द्वारा अक्टूबर 2024 में लागू किए गए नियामक बदलावों के कारण आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के ग्रॉस प्रीमियम में मामूली गिरावट आई है। बीमा कंपनी का ग्रॉस प्रीमियम 0.3 प्रतिशत घटकर 6,214 करोड़ रह गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 6,230 करोड़ था।

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “1 अक्टूबर, 2024 से लॉन्‍ग टर्म प्रोडक्‍ट्स का लेखा 1/n आधार पर किया जाएगा, जैसा कि आईआरडीएआई (IRDAI) द्वारा अनिवार्य किया गया है, इसलिए Q3 और 9M FY2025 की पिछले सालों के समान अवधि के साथ तुलनीय नहीं हैं।”

First Published : January 18, 2025 | 5:08 PM IST