कंपनियां

जेपी एसोसिएट्स से आईसीआईसीआई बैंक ने की रिकवरी

शेयर के आखिरी बंद भाव के हिसाब से इस कदम से बैंक की करीब 366 करोड़ रुपये की रिकवरी होगी।

Published by
मनोजित साहा   
Last Updated- November 14, 2023 | 11:15 PM IST

मुश्किल में फंसी जयप्रकाश एसोसिएट्स ने अपने कर्ज के बोझ को घटाने के लिए आईसीआईसीआई बैंक के साथ करार किया है, जिसके तहत लेनदार को 18.9 करोड़ शेयर हस्तांतरित किए जाएंगे, जो बैंक के पास गिरवी रखे हुए थे। शेयर के आखिरी बंद भाव के हिसाब से इस कदम से बैंक की करीब 366 करोड़ रुपये की रिकवरी होगी।

जेपी एसोसिएट्स ने एक्सचेंजों को दी सूचना में कहा है, कंपनी की तरफ से कर्ज घटाने की कोशिश के तहत उसने ट्रस्ट के साथ स्वामित्व वाले कंपनी के 18.93 करोड़ इक्विटी शेयरों को हस्तांतरित करने की खातिर आईसीआईसीआई बैक के साथ सेटलमेंट एग्रीमेंट किया है।

इसमें कहा गया है, इन शेयरों की कीमत का निर्धारण एनएसई के बंद भाव के आधार पर होगा, जो लेनदार के डीमैट खाते में इन शेयरों के वास्तविक हस्तांतरण से एक दिन पहले का बंद भाव होगा।

जेपी एसोसिएट्स के बंद भाव 19.35 रुपये के हिसाब से इन शेयरों की कीमत 366 करोड़ रुपये होगा। इसके परिणामस्वरूप आईसीआईसीआई बैंक की 366 करोड़ रुपये की रिकवरी होगी।

जेपी एसोसिएट्स के ऊपर निजी बैंक का 3,000 करोड़ रुपये कर्ज है, जिसके लिए बैंक ने पूरा प्रावधान किया था।

First Published : November 14, 2023 | 11:15 PM IST