आज का अखबार

टीपीजी ने आईआईएफएल कैपिटल में 20% हिस्सेदारी के लिए फिर शुरू की बातचीत

सूत्रों के मुताबिक टीपीजी करीब 20% हिस्सेदारी लेकर बोर्ड में प्रतिनिधित्व चाहता है

Published by
सुब्रत पांडा   
सुन्दर सेतुरामन   
Last Updated- January 08, 2026 | 8:52 AM IST

अमेरिका की वैकल्पिक परिसंपत्ति प्रबंधक टीपीजी ने आईआईएफएल कैपिटल सर्विसिज में करीब 20 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए बातचीत फिर शुरू कर दी है। इस मामले के जानकार सूत्रों के मुताबिक यह हिस्सेदारी टीपीजी रणनीतिक निवेशक के रूप में चाहता है। आईआईएफएल कैपिटल समूह की ब्रोकिंग और संपत्ति संभालने वाली कंपनी आईआईएफएल कैपिटल सर्विसिज है।

अभी टीपीजी इस सौदे की जांच कर रही है और वह कंपनी के बोर्ड में स्थान चाहती है। सूत्रों ने बताया कि कंपनियों में 2025 के मध्य से बातचीत जारी है लेकिन बातचीत रुक गई थी। अब फिर से बातचीत शुरू की गई है।

आईआईएफएल कैपिटल का लक्ष्य देश की संपत्ति में आए उछाल के दौर में अपने संपत्ति प्रबंधन कारोबार का विस्तार करना है। सूत्रों के मुताबिक कंपनी वाणिज्यिक क्षेत्र में लाभ बढ़ाने के लिए धन जुटाने के वैकल्पिक स्रोत जुटा रही है। आईआईएफएल कैपिटल के शेयर दिन में 394.75 रुपये पर बंद हुए और इसका बाजार पूंजीकरण 12,271.51 करोड़ रुपये है।

कंपनी में प्रवर्तकों की हिस्सेदारी करीब 31 प्रतिशत और कनाडा स्थित फैयरफेक्स की एफआईएच मॉरीशस निवेशों के जरिए 27.27 प्रतिशत हिस्सेदारी है। अभी कंपनी के प्रवर्तकों में निर्मल जैन, मधु जैन, वेंकटरामन राजामणि और अन्य हैं। आईआईएफएल को ईमेल भेजा गया था लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

सूत्रों के मुताबिक टीपीजी कंपनी में फैयरफेक्स की हिस्सेदारी का एक हिस्सा हासिल कर सकती है। हालांकि रणनीतिक निवेश के लिए प्रवर्तकों की हिस्सेदारी को कम किया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक अभी फेयरफेक्स की हिस्सेदारी की बिक्री और प्रवर्तकों की हिस्सेदारी में कमी की सटीक सीमा निर्धारित नहीं की गई है।

आईआईएफएल कैपिटल ने आज एक्सचेंज को बताया कि कंपनी समय-समय पर विभिन्न रणनीतिक अवसरों को तलाशती है लेकिन अभी सूचना देने वाली कोई जानकारी या घटनाक्रम नहीं है।

आईआईएफएल कैपिटल ब्रोकिंग सेवाएं, संपत्ति प्रबंधन, वित्तीय उत्पादों का वितरण, संस्थागत ब्रोकिंग, अनुसंधान व निवेश बैंकिंग सेवाएं प्रदान करती है। कंपनी की कुल संपत्ति 2,810 करोड़ रुपये और प्रबंधन के तहत संपत्ति (एयूएम) 2.48 लाख करोड़ रुपये है। इसके पास 3,500 से अधिक बाहरी धन प्रबंधक और देशभर में 100 से अधिक शाखाएं हैं। साथ ही कंपनी की घरेलू और वैश्विक कवरेज के लिए मुंबई, सिंगापुर, लंदन और न्यूयॉर्क में संस्थागत बिक्री टीमें हैं।

First Published : January 8, 2026 | 8:52 AM IST