कंपनियां

IPO आने ही वाला है! ICICI Bank ने क्यों झटपट खरीदी 2% अतिरिक्त हिस्सेदारी

ICICI Bank ने ICICI AMC में 2% और हिस्सेदारी खरीदकर अपनी पकड़ मजबूत की है। कंपनी का बड़ा IPO 12 दिसंबर को खुलेगा, जिसमें 10,600 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जाएंगे

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- December 09, 2025 | 9:12 AM IST

ICICI Bank ने सोमवार को बताया कि उन्होंने ICICI AMC में 2 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीद ली है। यह हिस्सेदारी बैंक ने Prudential Corporation Holdings Limited (PCHL) से 21.40 अरब रुपये में खरीदी है। यह सौदा नकद भुगतान के जरिए किया गया है। बैंक ने कहा कि यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि ICICI AMC में उसकी बहुमत हिस्सेदारी बनी रहे, खासकर इसलिए क्योंकि कंपनी में कर्मचारियों को दिए जाने वाले स्टॉक-बेस्ड बोनस से हिस्सेदारी में बदलाव आ सकता था।

इस डील के बाद ICICI Bank की हिस्सेदारी 51% से बढ़कर 53% हो गई है, जबकि PCHL की हिस्सेदारी 47% रह जाएगी। इस सौदे को RBI ने 12 सितंबर को मंजूरी दी थी।

ICICI AMC की स्थापना 1993 में हुई थी और यह देश की प्रमुख एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में से एक है। 30 सितंबर तक कंपनी के पास 48.27 हजार करोड़ रुपये की संपत्तियों का प्रबंधन था।

ICICI Prudential AMC का IPO 12 दिसंबर को खुलेगा, 10,600 करोड़ रुपये का इश्यू

ICICI Prudential AMC अपना IPO 12 दिसंबर 2025 को ला रही है। यह इश्यू लगभग 10,600 करोड़ रुपये का होगा और भारत की एसेट मैनेजमेंट इंडस्ट्री के सबसे बड़े IPO में से एक माना जा रहा है। IPO के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 16 दिसंबर होगी।

कंपनी ने IPO का प्राइस बैंड 2,061 से 2,165 रुपये प्रति शेयर तय किया है। एंकर निवेशकों के लिए बोली 11 दिसंबर को खुलेगी।

यह IPO पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल (OFS) होगा, यानी इसमें कोई नया शेयर जारी नहीं किया जाएगा। सभी 4.89 करोड़ शेयर PCHL बेच रही है। इसका मतलब है कि IPO से जुटाई गई रकम कंपनी में नहीं जाएगी, बल्कि शेयर बेचने वाले प्रमोटर को मिलेगी।

First Published : December 9, 2025 | 9:12 AM IST