facebookmetapixel
ड्यू डिलिजेंस के बाद LIC ने किया अदाणी ग्रुप में निवेश, मंत्रालय का कोई हस्तक्षेप नहींकनाडा पर ट्रंप का नया वार! एंटी-टैरिफ विज्ञापन की सजा में 10% अतिरिक्त शुल्कदेशभर में मतदाता सूची का व्यापक निरीक्षण, अवैध मतदाताओं पर नकेल; SIR जल्द शुरूभारत में AI क्रांति! Reliance-Meta ₹855 करोड़ के साथ बनाएंगे नई टेक कंपनीअमेरिका ने रोका Rosneft और Lukoil, लेकिन भारत को रूस का तेल मिलना जारी!IFSCA ने फंड प्रबंधकों को गिफ्ट सिटी से यूनिट जारी करने की अनुमति देने का रखा प्रस्तावUS टैरिफ के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत, IMF का पूर्वानुमान 6.6%बैंकिंग सिस्टम में नकदी की तंगी, आरबीआई ने भरी 30,750 करोड़ की कमी1 नवंबर से जीएसटी पंजीकरण होगा आसान, तीन दिन में मिलेगी मंजूरीICAI जल्द जारी करेगा नेटवर्किंग दिशानिर्देश, एमडीपी पहल में नेतृत्व का वादा

IATA summit: एतिहाद सीईओ नेव्स बोले- ‘द्विपक्षीय विमानन अधिकार तभी बढ़ें जब पॉइंट-टु-पॉइंट मांग हो, ट्रांसफर ट्रैफिक पर बहस बेतुकी

नेव्स ने कहा कि भारत और अबू धाबी के बीच अतिरिक्त अधिकारों के लिए बातचीत अभी शुरू नहीं हुई है, लेकिन जल्द ही शुरू होनी चाहिए।

Last Updated- June 02, 2025 | 10:16 PM IST
Antonoaldo Neves
एतिहाद एविएशन ग्रुप के सीईओ एंटोनोआल्डो नेव्स

भारत और खाड़ी देशों के बीच द्विपक्षीय विमानन अधिकारों के बढ़ाए जाने पर जारी चर्चा के बीच एतिहाद एविएशन ग्रुप के मुख्य कार्य अधिकारी एंटोनोआल्डो नेव्स ने बिज़नेस स्टैंडर्ड से खास बातचीत में कहा कि द्विपक्षीय अधिकारों में तब ही वृद्धि होनी चाहिए जब पॉइंट-टु-पॉइंट ट्रैफिक पर्याप्त हो। उन्होंने कहा कि आज जिस तरह का ट्रांसफर ट्रैफिक दिखता है, वह बेतुका है, क्योंकि हर विमानन कंपनी की लागत और मूल्य निर्धारण का मॉडल अलग-अलग उपभोक्ता वर्गों पर केंद्रित होता है।

ALSO READ: IATA summit: एमिरेट्स के बयान पर इंडिगो सीईओ पीटर एल्बर्स की दो टूक, बोले- ज्यादा शोर मचाने से आप सही नहीं हो जाते

उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब एक दिन पहले एयर इंडिया के मुख्य कार्य अधिकारी और प्रबंध निदेशक कैंपबेल विल्सन ने बिज़नेस स्टैंडर्ड से कहा था कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय विमानन अधिकार तब ही बढ़ने चाहिए जब पर्याप्त पॉइंट-टु-पॉइंट मांग हो।

बहस का मूल कारण है कि भारतीय विमानन कंपनियों को इस बात की चिंता है कि अमीरात और एतिहाद जैसी खाड़ी विमानन कंपनियां भारत और पश्चिम एशिया के बीच सीमित पॉइंट-टु-पॉइंट ट्रैफिक ले जाती है। इसके बजाय वे दुबई और अबू धाबी में अपने केंद्र का उपयोग मुख्य तौर पर यात्रियों को यूरोप और उत्तरी अमेरिका ले जाने के लिए करती हैं।

भारतीय विमानन कंपनियां खास तौर पर एयर इंडिया का तर्क है कि इससे यूरोप और उत्तरी अमेरिका के लिए लंबी दूरी की सीधी उड़ानों को लाभप्रद तौर पर परिचालन की उनकी क्षमता कमजोर होती है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि खाड़ी देशों के साथ द्विपक्षीय विमानन अधिकारों का विस्तार तब ही किया जाना चाहिए, जब इसके लिए पर्याप्त मांग हो।

नेव्स ने बिज़नेस स्टैंडर्ड से कहा, ‘पॉइंट-टु-पॉइंट के मुकाबले ट्रांसफर को लेकर बहस सिर्फ बेतुका विमर्श है क्योंकि अंततः हम उस तरह से कीमत तय नहीं करते हैं। हम मांग के अनुरूप कीमतें तय करते हैं।’

उन्होंने कहा कि इंडिगो जैसी भारतीय विमानन कंपनियां की दुनिया में सबसे कम यूनिट लागत है और वे अबू धाबी के लिए सस्ते किराये की पेशकश करने में भी सक्षम हैं, जबकि एतिहाद का लक्षित यात्री समूह अलग है। उन्होंने कहा, ‘दोनों विमानन कंपनियां अपने-अपने ग्राहक वर्ग को सेवा प्रदान करती हैं।’

नेव्स ने कहा कि भारत और अबू धाबी के बीच अतिरिक्त अधिकारों के लिए बातचीत अभी शुरू नहीं हुई है, लेकिन जल्द ही शुरू होनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘चर्चा शुरू करने का यह सही समय है।’

First Published - June 2, 2025 | 9:52 PM IST

संबंधित पोस्ट