facebookmetapixel
Artemis 2 Mission: 1972 के बाद पहली बार फरवरी में अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा के चारों ओर चक्कर लगाएंगेBMC Election 2026: जीत के बाद भाजपा के सामने शहर का नए सिरे से विकास और निवेश की चुनौती‘स्वामित्व योजना’ के तहत 3 लाख से अधिक गांवों का ड्रोन से हुआ सर्वे, 1.5 लाख गांवों में कार्ड भी वितरितनिजी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में केरल देश में अव्वल, चारपहिया सेगमेंट में भी बढ़तBudget 2026 से पहले नॉमिनल GDP ग्रोथ को रफ्तार, 10.5 फीसदी तक रहने का अनुमानअब एक ही मासिक स्टेटमेंट में दिखेगा फाइनेंस का पूरा हिसाब-किताब, SEBI-RBI करने जा रही बड़ी पहलJIO की लिस्टिंग और रिटेल कारोबार की तेज रफ्तार से रिलायंस की ग्रोथ को मिलेगा नया बूस्टस्मॉलकैप फंडों ने माइक्रोकैप शेयरों से बनाई दूरी, निवेश 2 फीसदी पर सिमटा; वेंचुरा की स्टडी में खुलासाCII सर्वे: उद्योगों का भरोसा पांच तिमाही के उच्च स्तर पर, मांग और निवेश को मिला बलविश्व आर्थिक मंच की 56वीं वार्षिक बैठक में चमकेगी भारत की विकास गाथा, दुनिया देखेगी ग्रोथ इंजन का दम

IATA summit: एतिहाद सीईओ नेव्स बोले- ‘द्विपक्षीय विमानन अधिकार तभी बढ़ें जब पॉइंट-टु-पॉइंट मांग हो, ट्रांसफर ट्रैफिक पर बहस बेतुकी

नेव्स ने कहा कि भारत और अबू धाबी के बीच अतिरिक्त अधिकारों के लिए बातचीत अभी शुरू नहीं हुई है, लेकिन जल्द ही शुरू होनी चाहिए।

Last Updated- June 02, 2025 | 10:16 PM IST
Antonoaldo Neves
एतिहाद एविएशन ग्रुप के सीईओ एंटोनोआल्डो नेव्स

भारत और खाड़ी देशों के बीच द्विपक्षीय विमानन अधिकारों के बढ़ाए जाने पर जारी चर्चा के बीच एतिहाद एविएशन ग्रुप के मुख्य कार्य अधिकारी एंटोनोआल्डो नेव्स ने बिज़नेस स्टैंडर्ड से खास बातचीत में कहा कि द्विपक्षीय अधिकारों में तब ही वृद्धि होनी चाहिए जब पॉइंट-टु-पॉइंट ट्रैफिक पर्याप्त हो। उन्होंने कहा कि आज जिस तरह का ट्रांसफर ट्रैफिक दिखता है, वह बेतुका है, क्योंकि हर विमानन कंपनी की लागत और मूल्य निर्धारण का मॉडल अलग-अलग उपभोक्ता वर्गों पर केंद्रित होता है।

ALSO READ: IATA summit: एमिरेट्स के बयान पर इंडिगो सीईओ पीटर एल्बर्स की दो टूक, बोले- ज्यादा शोर मचाने से आप सही नहीं हो जाते

उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब एक दिन पहले एयर इंडिया के मुख्य कार्य अधिकारी और प्रबंध निदेशक कैंपबेल विल्सन ने बिज़नेस स्टैंडर्ड से कहा था कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय विमानन अधिकार तब ही बढ़ने चाहिए जब पर्याप्त पॉइंट-टु-पॉइंट मांग हो।

बहस का मूल कारण है कि भारतीय विमानन कंपनियों को इस बात की चिंता है कि अमीरात और एतिहाद जैसी खाड़ी विमानन कंपनियां भारत और पश्चिम एशिया के बीच सीमित पॉइंट-टु-पॉइंट ट्रैफिक ले जाती है। इसके बजाय वे दुबई और अबू धाबी में अपने केंद्र का उपयोग मुख्य तौर पर यात्रियों को यूरोप और उत्तरी अमेरिका ले जाने के लिए करती हैं।

भारतीय विमानन कंपनियां खास तौर पर एयर इंडिया का तर्क है कि इससे यूरोप और उत्तरी अमेरिका के लिए लंबी दूरी की सीधी उड़ानों को लाभप्रद तौर पर परिचालन की उनकी क्षमता कमजोर होती है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि खाड़ी देशों के साथ द्विपक्षीय विमानन अधिकारों का विस्तार तब ही किया जाना चाहिए, जब इसके लिए पर्याप्त मांग हो।

नेव्स ने बिज़नेस स्टैंडर्ड से कहा, ‘पॉइंट-टु-पॉइंट के मुकाबले ट्रांसफर को लेकर बहस सिर्फ बेतुका विमर्श है क्योंकि अंततः हम उस तरह से कीमत तय नहीं करते हैं। हम मांग के अनुरूप कीमतें तय करते हैं।’

उन्होंने कहा कि इंडिगो जैसी भारतीय विमानन कंपनियां की दुनिया में सबसे कम यूनिट लागत है और वे अबू धाबी के लिए सस्ते किराये की पेशकश करने में भी सक्षम हैं, जबकि एतिहाद का लक्षित यात्री समूह अलग है। उन्होंने कहा, ‘दोनों विमानन कंपनियां अपने-अपने ग्राहक वर्ग को सेवा प्रदान करती हैं।’

नेव्स ने कहा कि भारत और अबू धाबी के बीच अतिरिक्त अधिकारों के लिए बातचीत अभी शुरू नहीं हुई है, लेकिन जल्द ही शुरू होनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘चर्चा शुरू करने का यह सही समय है।’

First Published - June 2, 2025 | 9:52 PM IST

संबंधित पोस्ट