facebookmetapixel
India-EU FTA से घरेलू उद्योग को मिलेगी राहत, लागत घटेगी और व्यापार में दिखेगी रफ्तार: GTRIBudget 2026: भारत की बढ़ती बुजुर्ग आबादी को इस साल के बजट से क्या चाहिए?टॉप-10 मार्केट वैल्यू वाली कंपनियों में 9 का मार्केट कैप ₹2.51 लाख करोड़ घटा, RIL को सबसे तगड़ा झटकाग्लोबल उठापटक के बीच घरेलू फंडामेंटल देंगे बाजार को सपोर्ट; शेयर, सोना-चांदी में कैसे बनाएं स्ट्रैटेजी?UP ODOC scheme: यूपी के स्वाद को मिलेगी वैश्विक पहचान, शुरू हुई ‘एक जनपद-एक व्यंजन’ योजनाQ3 रिजल्ट से पहले बड़ा संकेत, PSU कंपनी कोचीन शिपयार्ड फिर दे सकती है डिविडेंडउत्तर भारत में फिर बढ़ेगी ठंड, IMD ने शीतलहर और घने कोहरे की दी चेतावनीUltratech Cement Q3 Results: इंडिया सीमेंट और केसोराम के मर्जर का दिखा असर, मुनाफा 27% उछलाKotak Mahindra Bank Q3 Results: मुनाफा 5% बढ़कर ₹4,924 करोड़ पर, होम लोन और LAP में 18% की ग्रोथमध्य-पूर्व में जंग की आहट? कई यूरोपीय एयरलाइंस ने दुबई समेत अन्य जगहों की उड़ानें रोकीं

Hyundai Motors 2025 में लॉन्च करेगी क्रेटा इलेक्ट्रिक, EV बाजार में दोगुनी ग्रोथ की उम्मीद

2030 तक EV की हिस्सेदारी 17% पहुंचने की संभावना; ह्युंडै की उत्पादन क्षमता 2028 तक 11 लाख वाहन तक बढ़ेगी

Last Updated- January 13, 2025 | 10:27 PM IST
Hyundai will conduct battery and electric vehicle research in IITs, investing $7 million in 5 years IITs में होगी हुंदै बैटरी और इलेक्ट्रिक वाहन की रिसर्च, 5 साल में 70 लाख डॉलर का निवेश

शेयर बाजार में शुरुआत करने के बाद क्रेटा इलेक्ट्रिक एसयूवी का अपना पहला मॉडल लाने के लिए ह्युंडै मोटर इंडिया तैयार है। कंपनी को उम्मीद है कि साल 2025 में बड़े मूल उपकरण विनिर्माताओं (ओईएम) के कई मॉडल उतारने की वजह से देश में ईवी कारों का वॉल्यूम अगले दो साल में दोगुना हो जाएगा जो अभी लगभग 1,06,000 है।

ह्युंडै इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) तरुण गर्ग के अनुसार बेहतर होते पारिस्थितिकी तंत्र की वजह से ईवी कारों का इस्तेमाल भी मौजूदा 2.4 प्रतिशत की तुलना में बढ़कर साल 2030 तक 17 प्रतिशत तक पहुंचने की उम्मीद है। क्रेटा ईवी को 17 से 22 जनवरी के दौरान दिल्ली में आयोजित भारत मोबिलिटी में पेश किया जाएगा।

कंपनी क्रेटा ईवी के बाद तीन और ईवी मॉडल लाने की योजना बना रही है। कंपनी को यह भी उम्मीद है कि साल 2028 तक उसकी क्षमता 11 लाख तक पहुंच जाएगी जो फिलहाल 8,24,000 है। इसकी वजह यह है कि पुणे संयंत्र, जिसके पहले चरण की क्षमता 1,70,000 वाहन है, साल 2025 की चौथी तिमाही में चालू हो जाएगा और उसके बाद 80,000 वाहन की क्षमता वाला दूसरा चरण चालू हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि पुणे संयंत्र का परिचालन इस कैलेंडर वर्ष की चौथी तिमाही के दौरान शुरू होगा। इससे पहले चरण में हमें 1,70,000 वाहन और दूसरे चरण में 80,000 वाहन क्षमता मिलेगी। वर्तमान में हमारी क्षमता 8,24,000 है और साल 2028 तक क्षमता 11 लाख हो जाएगी।

गर्ग ने कहा, ‘अगर आप ईवी की थोक बिक्री के आंकड़ों पर नजर डालें तो साल 2023 में वे 2.4 प्रतिशत की पैठ के साथ करीब 1,06,000 होंगे। मेरा मानना है कि साल 2030 तक ईवी की पैठ 17 प्रतिशत तक पहुंच सकती है। निजी तौर पर मुझे लगता है कि अगले दो साल में ईवी का वॉल्यूम दोगुना हो सकता है। उन्होंने ने कहा, ‘मुझे लगता है कि साल 2026 ईवी को बढ़ाने वाला वर्ष होगा। साल 2025 में कोई न कोई बड़ा विनिर्माता ईवी पेश करेगा।’

First Published - January 13, 2025 | 10:27 PM IST

संबंधित पोस्ट