facebookmetapixel
2026 में 1,00,000 के पार जाएगा सेंसेक्स ? एक्सपर्ट्स और चार्ट ये दे रहे संकेतसिगरेट पर एडिशनल एक्साइज ड्यूटी, 10% तक टूट ITC और गोडफ्रे फिलिप्स के शेयर; 1 फरवरी से लागू होंगे नियमहोटलों को एयरलाइंस की तरह अपनाना चाहिए डायनेमिक प्राइसिंग मॉडल: दीक्षा सूरीRBI की वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट, क्रिप्टो पर सतर्कता; CBDC को बढ़ावाउभरते आर्थिक दबाव के बीच भारतीय परिवारों का ऋण बढ़ा, पांच साल के औसत से ऊपरनया साल 2026 लाया बड़े नीतिगत बदलाव, कर सुधार और नई आर्थिक व्यवस्थाएंसरकार ने 4,531 करोड़ रुपये की बाजार पहुंच समर्थन योजना शुरू कीअनिश्चित माहौल में सतर्कता नहीं, साहस से ही आगे बढ़ा जा सकता है: टाटा चेयरमैनपुरानी EV की कीमत को लेकर चिंता होगी कम, कंपनियां ला रही बायबैक गारंटीऑटो PLI योजना का बढ़ेगा दायरा, FY27 से 8 और कंपनियों को मिलेगा प्रोत्साहन

हुंडई को भा गया लक्जरी बस का बाजार

Last Updated- December 05, 2022 | 5:00 PM IST

दक्षिण कोरिया की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर कंपनी कार के बाद अब भारतीय बस बाजार को भी निशाना बना रही है। कंपनी ने देश में बसें बेचने का फैसला किया है।


वह लंदन के कपारो समूह के साथ मिलकर अगले वर्ष से भारत में लक्जरी बसें बनाना और बेचना शुरू कर देगी।इस सिलसिले में कंपनी ने आज कपारो के साथ समझौते पर दस्तखत किए। समझौते के तहत भारत में एयरो बसें चलाई जाएंगी। हुंडई इनके लिए पुर्जे और प्रौद्योगिकी मुहैया कराएगी। कपारो चेन्नई में बस बनाने का संयंत्र लगाएगी, जो सालाना 1,500 बसें तैयार करेगा। लेकिन हुंडई ने इस परियोजना में होने वाले निवेश के बारे में कोई खुलासा नहीं किया।


कंपनी ने बस इतना बताया कि प्रौद्योगिकी देने के बदले उसे 16 करोड़ रुपये मिलेंगे। यह करार 5 साल के लिए है। कपारो के संयंत्र में उत्पादन अगले वर्ष के शुरुआती महीनों में आरंभ होने की संभावना है। साझा उपक्रम 2013 तक 5,100 बसें बनाने का लक्ष्य लेकर चल रहा है।


भारत में वैसे भी बसों और व्यावसायिक वाहनों की मांग तेजी से बढ़ रही है। इसी वजह से डेमलर एजी, नविस्तार इंटरनेशनल कॉर्पोरेशन और निसान मोटर कंपनी जैसे दिग्गज महारथियों ने यहां डेरा डाल दिया है। पिछले 2 सालों में ये कंपनियां भारत में अपने व्यावसायिक वाहन उपक्रम लगा चुकी हैं।


भारत में व्यावसायिक वाहनों, खास तौर पर लक्जरी बसों का बाजार बढ़ रहा है। वाहन निर्माताओं के संघ (सियाम) के मुताबिक अत्याधुनिक बसों की बिक्री 2010 तक दोगुनी हो जाएगी। यही वजह है कि कार बाजार में मजबूत पैठ बना चुकी हुंडई भी इस तरफ भाग चली है। भारत के कार बाजार में हुंडई बहुत बड़ा नाम है। यात्री कार बनाने के मामल में मारुति सुजुकी इंडिया के बाद दूसरा स्थान इसी कंपनी का है।


कपारो समूह की भारत, कनाडा और स्पेन समेत तमाम देशों में 40 से भी ज्यादा कंपनियां हैं। यह मुय रूप से इस्पात, वाहन और आम इंजीनियरिंग उत्पाद तैयार करती है।

First Published - March 25, 2008 | 12:18 AM IST

संबंधित पोस्ट