कार निर्माता हुंडई मोटर इंडिया (एचएमआईएल) ने मंगलवार को कहा है कि उसे अपनी छोटी कार आई10 के लिए 60 हजार निर्यात ऑर्डर प्राप्त हुए हैं।
यह छोटी कार अक्टूबर, 2007 में लांच की गई।
कंपनी द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, ”एचएमआईएल को आई10 के लिए निर्यात ऑर्डर दिसंबर, 2007 में मिलने शुरू हो गए थे और उसे विदेशी बाजार से 60 हजार ऑर्डर मिले।
महज तीन महीने की अवधि में 50 हजार गाड़ियों के निर्यात ऑर्डर प्राप्त कर कंपनी ने एक शानदार रिकॉर्ड कायम किया है।”
बयान में कहा गया है कि कंपनी मार्च, 2008 तक लगभग 26 हजार गाड़ियों का निर्यात करेगी और वर्ष के अंत तक 90 देशों के प्रमुख बाजारों को अपने वाहनों का निर्यात कर सकेगी।
चेन्नई के संयंत्र में निर्मित हुंडई की छोटी कार आई10 इटली में बोलोना मोटर शो में पिछले वर्ष प्रदर्शित की गई जिसके बाद इस कार ने यूरोपीय बाजार में प्रवेश किया था।
यह छोटी कार इस वर्ष जनवरी में जेनेवा मोटर शो में भी प्रदर्शित की जा चुकी है।
अपने निर्यात बाजार के विस्तार की योजना को जारी रखते हुए एचएमआईएल ने अपने सभी विदेशी वितरकों को प्रशिक्षित करने के लिए चेन्नई फैक्टरी के परिसर में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है।
अफ्रीका, लैटिन अमेरिका, यूरोप और एशिया के लगभग 21 देशों के 31 सेल्स मैनेजरों का प्रथम बैच 11-14 मार्च से प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेगा।
बयान में कहा गया है कि आई10 की कार्य पद्धति और समझ से एचएमआई को बाजारों में अपने उत्पादों को मजबूत स्थान दिलाने में मदद मिलेगी।
यह एक चलन की भी शुरुआत है जिसके तहत विदेशी भागीदार उद्योग के लिए भारत में प्रशिक्षण हासिल कर रहे हैं। फिलहाल एचएमआईएल के पास विभिन्न सेगमेंट के तहत 34 प्रकार की यात्री कारें हैं।
यह कंपनी तीन लाख यूनिट की अतिरिक्त क्षमता के साथ अपना दूसरा संयंत्र स्थापित कर रही है। इसके साथ ही एचएमआईएल की कुल उत्पादन क्षमता 6 लाख टन प्रति वर्ष हो जाएगी।
मौजूदा वर्ष में कंपनी ने अपना डीलर नेटवर्क को विस्तृत करने की भी योजना बनाई है। कंपनी ने अपने डीलरों की संख्या 230 से बढ़ा कर 300 किए जाने की योजना बनाई है।